Categorized | लखनऊ.

श्रीमती इिन्दरा गांधी जी की 93वीं जयन्ती आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सादगी के साथ मनायी गई

Posted on 19 November 2010 by admin

पूर्व प्रधानमन्त्री-भारत रत्न श्रीमती इिन्दरा गांधी जी की 93वीं जयन्ती आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मन्त्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में सादगी के साथ मनायी गई। कार्यक्रम की शुरूआत इिन्दरा जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। सभा का संचालन प्रदेश कंाग्रेस श्रम प्रकोष्ठ(असंगठित क्षेत्र) के चेयरमैन श्री अरशाद अली ने की।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ कंाग्रेस नेताओं ने इिन्दरा जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। पूर्व मुख्यमन्त्री श्री रामनरेश यादव ने श्रद्धासुमन अर्पित करते कहा कि इिन्दरा जी ने सत्ता में भागीदारी के लिए पंचायतराज प्रणाली को लागू करके सत्ता का विकेन्द्रीकरण के जरिये जन-जन तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने जैसा महान कदम उठाकर सबको बराबरी का अधिकार दिलाया। इिन्दरा जी साहस और दृढ़ता की प्रतिमूर्ति थीं। संविधान में संशोधन करके प्रीवीपर्स को खत्म कर देश को एक सूत्र में बांधने एवं मजबूत करने की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किया था। उन्होने धर्मनिरपेक्ष समाजवादी आन्दोलन के जरिये देश की एकता-अखण्डता को अक्षुण्य रखने की जो नींव रखी, उसे कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता।

जन्मदिवस कार्यक्रम में इिन्दरा जी केा नमन करते हुए पूर्व मन्त्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि इिन्दरा जी का सामाजिक परिवर्तन के प्रति दृढ़ संकल्प था। उनमें यथास्थितिवाद को तोड़ने की बेचैनी थी। निदिZष्ट दिशा की ओर चलने की महत्वाकांक्षा थी। समाज के उत्थान और विषमता दूर करने के लिए उन्होने पूंजीवादी शक्तियों को नेस्तनाबूत कर दिया। वह साहस और दृढ़ता की प्रतिमूर्ति थीं। उन्होने विश्व क्षितिज पर हिन्दुस्तान को स्थापित करने का जो महान कार्य किया उससे कांग्रेसजनों को गर्व है। शोषित, पीड़ित और वंचितों के लिए उन्होने ऐतिहासिक कार्य किये। बैंको का राष्ट्रीयकरण करके पिछड़े और दलितों के लिए जनहितकारी कदम उठाया, उससे आज देश विकास की दिशा में निरन्तर बढ़ रहा है।

इस मौके पर पूर्व मन्त्री श्रीमती स्वरूप कुमारी बख्शी, पूर्व मन्त्री श्री राजबहादुर, लखनऊ पश्चिम के विधायक एवं शहर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री श्यामकिशोर शुक्ल, प्रदेश कंाग्रेस के महामन्त्री एवं प्रभारी-प्रशासन श्री प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्री परमात्मा प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक श्री राकेश मिश्रा, प्रदेश कंाग्रेस के महामन्त्री श्री संगमलाल शिल्पकार, श्री अरूण प्रकाश सिंह, डा. सनाउल हक ने भी इिन्दरा जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।

जन्मदिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व एमएलसी श्रीमती बीना दुग्गल, जिलाध्यक्ष श्री सिराजवली खां`शान´, श्री गिरिजाशंकर अवस्थी, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, पूर्व विधायक डा. जगदीश चन्द्रा, सरदार दलजीत सिंह, श्री रमेश मिश्रा, कै. एस.जे.एस. मक्कड़, डा0 नीरज बोरा, डा0 आर0.पी0 त्रिपाठी, श्री रंजन दीक्षित, श्रीमती शबनम पाण्डेय, श्री विजय सक्सेना, श्री विजय बहादुर, श्री जगदीश अवस्थी, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री होरी लाल, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री शंकर लाल गौतम, श्री अोंकार सिंह, श्रीमती सन्तोष श्रीवास्तव, श्रीमती ममता चौधरी, श्री नदीम मजहर, श्री लल्ला पाण्डेय, श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, श्री स्वराज कुमार श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद के.के.शुक्ला, श्रीमती अनीता उपाध्याय, श्री राजेन्द्र सोनकर, श्रीमती भारती चौधरी, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती नूतन बाजपेई, श्री शकील फारूकी, श्री रामगोपाल सिंह, श्री हरिओम कठेरिया, श्री राकेश कुमार जोशी सहित सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in