• हत्या आरोपी बसपा विधायक एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी सम्बन्धित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
• मृत कानूनगो की विधवा कमला यादव सहित मंझवारा गॉव के हजारों लोग रहे पद यात्रा में शामिल
• वशोZं बाद कांग्रेसी नेता प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में सड.क पर उतरे, जनपद वासियों में रहा चर्चा का विशय
• मंझवारा गॉव की सैकड.ों महिलाओं की पूरे कार्यक्रम में उल्लेखनीय उपस्थिति रही
पंचायत चुनाव की रंजिश को लेकर कानूनगों राम कुमार यादव का दिनांक 25 अक्टूबर को बीकापुर फैजाबाद से ड्यूटी कर आते समय अपहरण कर लिया गया तथा 26 अक्टूबर को प्रात: उनका शव दिक्खनवारा गॉव के पास नहरके किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। उक्त घटना के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा बसपा विधायक चन्द्र भद्र सिंह सोनू तथा उनके व्लाक प्रमुख भाई यश भद्र सिंह मोनू एवं सात अन्य नाम जद आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही न करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने जिले के कांग्रसी नेताओं मृत कानूनगो की विधवा कमला यादव एवं मझावारा गॉव के हजारों लेागों के साथ प्रात: 08 बजे मझवारा स्थित मृत कानूनगों घर से जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट तक 23 किमी0 लम्बी पद यात्राकर राज्यपाल को सम्बोधित 14 सूत्रीय एवं जिलाधिकारी को सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी को ज्ञापन सोंपते समय प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरोपी विधायक को यदि 10 दिन के अन्दर गिरफ्तार न किया गया तो इसका खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना पड.ेगा । कटका बाजार में एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि प्रदेश में अपहरण कर्ताओं एवं बलात्कार करने वालों की सरकार चल रही है। पदयात्रा में तथा ज्ञापन सौंपने में सदर कांग्रेस सांसद डा0 संजय सिेह एवं उनकी पत्नी अमेठी से कांग्रेस विधायिका अमिता सिंह, पूर्व मन्त्री जय नारायन तिवारी , मुईद अहमद, सुभाश त्रिपाठी, सन्दीप तिवारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष राधेरमण मिश्र बैद्य, सलीम सेठ जिलाध्यक्ष कंाग्रेस अल्प संख्यक प्रकोश्ठ, राजेश तिवारी, दीपक सिंह प्रदेश सचिव राजकुमार यादव जिला पंचायत सदस्य , अनीस अहमद , राम शबद मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव,रेनू श्रीवास्तव, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, कमरूज्जमा फौजी सहित जिले के लगभग सभी कांग्रेसी साथ रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com