विद्रोही किस्म की उन हिन्दुस्तानी लड़कियों की टीम का कोच, जिन्हें हिन्दुस्तान की प्रतिष्ठा वापस लाने के लिये वल्र्ड कप में जीतना जरूरी था, आधुनिक समय का वह सीधा सादा पति जो अपनी पत्नी का प्यार जीतने के लिये किसी भी सीमा तक जाने को तैयार था और जिसने खुद को पूरी तरह बदल लेना उचित समझा, पुनर्जन्म लेकर अपने प्यार का बदला चुकाने वाला प्रेमी, प्यार जगा कर दिल जीत लेने वाला रोमियो– एक अभिनेता जिसने हर रोल को बखूबी जिया है, जो हिन्दी फिल्म जगत का बेजोड़ बादशाह है, उसी का नाम है, शाहरूख खान।
प्रमुख हिन्दी फिल्मों और विशेष इवेंट्स के चैनल मैक्स पर 15 नवंबर से एक फिल्म फेस्टिवल के अन्तर्गत बादशाह शाहरूख खान की उन फिल्मों का पुनरावलोकन प्रस्तुत किया जा रहा है जिन्होंन विविध भावनाओं को साक्षात किया है। इस फेस्टिवल का नाम है, `किंग खान´। इसमें शाहरूख की विविध विषयों वाली फिल्में शामिल की गई हैं जो त्योहारों के इस मौसम में पूरे परिवार के लिये स्वस्थ मनोरंजन का साधन रही है। फिल्में देखने के शौकीनों का मन मोह लेने वाली शाहरूख खान की ये फिल्में मैक्स पर सोमवार से गुरूवार तक रात 8.00 बजे से दिखाई जाएंगी।
मैक्स पर दिखाये जाने वाले इस खान फेस्टिवल में जो फिल्में शामिल की गई हैं, उनमें प्रमुख हैं, `रब ने बना दी जोड़ी´, रब ने बना दी जोड़ी ऐसे विवाह की कहानी है जिसमें पत्नी पति को नही चाहती लेकिन पति शाहरूख खान उसे धीरे धीरे प्यार की राह पर ले आता है। `दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे´ असामान्य लोगों की असामान्य परिस्थितियों में परवान चढ़ी प्रेम कहानी है, `चक दे इण्डिया´ चक दे में शाहरूख ने हॉकी कोच की भूमिका बखूबी निभाई है, `ओम शान्ति ओम´ - ओम शान्ति ओम प्यार और पुनर्जन्म से सम्बंध रखती है। इनके अलावा भी जो फिल्में हैं सभी दशZकों को बांधे रखने वाली हैं।
मैक्स पर, रात 8.00 बजे से, सोमवार से शुक्रवार 15 नवंबर से 25 नवंबर 2010
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com