Archive | November 18th, 2010

काम की तलाश में मुम्बई, सूरत, दिल्ली आदि शहरों में जाने वाले यात्रियों को एच0आई0वी0/एड्स के संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए “माइग्रेन्ट संवेदीकरण परियोजना´´ का शुभारम्भ रेलवे ट्रेन यात्रियों को एच0आई0वी0/एड्स के विषय में जागरूक करने के साथ ही तथा उपलब्ध सेवाओं के बारे में सहयोग देगा-डी0आर0एम0 रेलवे

Posted on 18 November 2010 by admin

मण्डलीय रेल प्रबन्धक श्री ए0के0 सिंह “माइग्रेन्ट संवेदीकरण परियोजना´´ का आज एन0ई0आर0 रेलवे स्टेशन पर शुभारम्भ करते हुए कहा कि अन्य प्रदेशों में काम की तलाश में जाने वाले ट्रेन यात्रियों को एच0आई0वी0 एड्स के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिए हर सम्भव सहयोग प्रदान करेगा तथा इससे सम्बन्धित उपलब्ध सेवाअों के बारे में जानकारी भी उपलब्ध करायेगा।

श्री सिंह ने इस परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से खासतौर से पूर्वांचल क्षेत्र से रोजी रोटी की तलाश में घर परिवार छोड़ कर मुम्बई, सूरत, दिल्ली आदि शहरों में जाते हैं। कुछ अन्तराल के बार घर वापस आने पर दूसरे प्रदेश में पुन: चले जाते हैं। इस प्रक्रिया को माइग्रेसन कहते हैं। कभी-कभी विस्थापन के दौरान व्यक्ति जानकारी के अभाव में एच0आई0वी0 से संक्रमित हो सकता है और घर लौटने के बाद परिवार को भी संक्रमित कर सकता है। इस लिए जरूरी है कि इस तरह के विस्थापितों को एच0आई0वी0 एड्स के प्रसार, बचाव एवं एड्स व यौनरोग से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करायी जाये तथा इससे सम्बन्धित स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में भी जागरूक किया जाये। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय एड्स नियन्त्रण संगठन (नाको) के मार्गदर्शन तथा उ0प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी द्वारा “माइग्रेन्ट संवेदीकरण परियोजना´´ का संचालन किया जा रहा है।

इस अवसर पर एड्स नियन्त्रण सोसाइटी की अपर निदेशक श्रीमती कुमुदलता श्रीवास्तव ने बताया कि माईग्रेन्ट संवेदीकरण परियोजना का मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश से दूसरे प्रदेशों में काम-धन्धे की तलाश में विस्थापित होने वाले लोगों को एच0आई0वी0/एड्स, एच0टी0आई0 ट्रीटमेन्ट एवं कण्डोम प्रमोशन आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करना है, जिससे एच0आई0वी0 के संक्रमण को नियन्त्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि एच0आई0वी0 संक्रमण का प्रसार उत्तर प्रदेश के सामान्य जनसाधारण में अन्य माध्यमों के साथ-साथ विस्थापितों के माध्यम से भी हो रहा है। इसको रोकने के लिए एड्स नियन्त्रण सोसाइटी रेलवे के सहयोग से “माइग्रेन्ट संवेदीकरण परियोजना´´ शुरूआत की गई है।

श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि इस परियोजना के अन्तर्गत पूर्व में 20 अक्टूबर 2010 को रेलवे स्टेशन चारबाग से तथा वाराणसी कैन्ट रेलवे स्टेशन पर “माइग्रेन्ट संवेदीकरण परियोजना´´ शुरू की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विशाल जनसंख्या वाला राज्य है, जिसके कारण एच0आई0वी0 एड्स से प्रभावित होने के जोखिम वाले राज्यों की श्रेणी में से एक है। एच0आई0वी0 का संक्रमण केवल उच्च जोखिम व्यवहार वाले समूहों तथा शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन करने वाले श्रमिकों के माध्यम से जन समुदाय एवं ग्रामीण क्षेत्र में भी फैल रहा है। इस बीमारी का कोई टीका व इलाज अबतक विकसित नहीं हुआ है। इस लिए एच0आई0वी0 एड्स के बारे में जानकारी ही एक मात्र विकल्प है।

इस अवसर पर एड्स नियन्त्रण सोसाइटी के सभी अधिकारी, यूनिसेफ के डॉ0 के0 भूयन, ए0डी0आर0एम0 रेलवे श्री ए0के0 दादरिया, सीनियर डी0सी0एम0 श्री राधेश्याम, सी0एम0एस0 डॉ0 किरन मिश्रा तथा स्टेशन मैनेजर श्री गिरधारी सिंह आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

19 नवम्बर को विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथग्रहण

Posted on 18 November 2010 by admin

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्रों से नव निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण दिनांक 19-11-2010 को पूर्वाहन 11:00 बजे राजर्षि पुरूषोत्तम दास टण्डन हाल सेन्टल हाल विधान भवन में आयोजित किया गया है। सभापति विधान परिषद श्री गणेश शंकर पाण्डेय द्वारा सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया जाएगा।

यह जानकारी प्रमुख सचिव विधान परिषद श्री प्रताप वीरेन्द्र कुशवाहा ने दी है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

भा-कृ-अनु-परिषद के महानिदोक द्वारा मीडिया संसाधन केन्द्र/सी-आई-एस-दूरभाष सहायता सेवा का उद्घाटन

Posted on 18 November 2010 by admin

केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, लखन सन्‌ 1972 में अपनी स्थापना के समय से ही तकनीकी विकास एवं प्रसार के क्षेत्र में दो के किसानों, उद्यमियों, निर्यातकों आदि की सेवा करता रहा है। अब संस्थान अपने हरदोई रोड स्थित रहमानखेड़ा, लखन मुख्यालय में किसानों की उपोष्ण फलोत्पादन संबंधित समस्याओं के तात्कालिक समाधान के लिए वैज्ञानिक-किसान चर्चा हेतु ’मीडिया संसाधन केन्द्र/सी-आई-एस-एच- दूरभाष सहायता सेवा/आगंतुक कक्ष’ नामक एक सीधा संचार माध्यम ाुरू करने जा रहा है। दूरभाष सहायता सेवा प्रत्येक ाुवार को पूूर्वान 10:30 बजे से अपरान 4:00 बजे तक दूरभाष न0 0522-2841082 पर उपलब्ध होगी। इस सेवा का उद्देय आम, अमरूद, आवला, बेल, पपीता, जामुन तथा अन्य अधोपयोगी उपोष्ण फलों के उत्पादन, संरक्षण तथा तुड़ाई उपरान्त प्रबंधन से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए किसानों, बागवानों आदि का  मार्गर्दान करना है। इस सुविधा का उद्घाटन दिनांक 19 नवम्बर 2010 को प्रात: 08:30 बजे डॉ- एस- अयप्पन, सचिव, कृषि अनुसंधान एवं ाक्षा विभाग, भारत सरकार तथा महानिदोक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा किया जायेगा। उनके द्वारा रहमानखेड़ा स्थित प्रयोगााला परिसर के विस्तार की आधार ाला भी रखी जायेगी। इस कार्यम में डॉ- एच- पी- सिंह, उप महानिदोक बागवानी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भी उपस्थित रहेंगे।

यह संस्थान आम, अमरूद, पपीता, आवला एवं बेल की उत्पादन प्रौद्योगिकियों से संबंधित वैज्ञानिक तथा प्रसार साहित्य प्रकाात करता रहा है तथा इस सेवा द्वारा अब एक और प्रभावकारी प्रयास होगा। यह प्रयास संस्थान के वेबसाइट www.cishlko.org. के माध्यम से वैज्ञानिक-नर्सरी प्रबंधन, फसल उत्पादन मुद्दे, समेकित कीट तथा रोग प्रबंधन, आम, अमरूद एवं आवला के पुराने तथा अनुत्पादक बागों का जीर्णोद्धार, आवला की बागवानी, अमरूद में मीडो बागवानी, तुड़ाई, पैकेजिंग, भंडारण, मूल्य संवर्धन, खाद्य सुरक्षा, विपणन तथा फलों के निर्यात जैसे विाष्ट विषयों पर किसानों को परार्मा सेवा देता है। इस प्रयास को सफल बनाने के लिए किसानों, विद्यार्थियों, पौधााला उद्यमियों, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं तथा अन्य सभी संबंधित लोगों का अवान किया जाता है कि वे अधिक जानकारी तथा वैज्ञानिकों से चर्चा के लिए संस्थान आकर इस सेवा का लाभ उठायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

DG, ICAR to inaugurate Media Resource Centre/CISH Phone-in-Help line

Posted on 18 November 2010 by admin

Central Institute for Subtropical Horticulture, Lucknow has been serving farmers, entrepreneurs, exporters, etc., of the country since its establishment in 1972 through technology development and transfer. In order to render the mechanism of technology transfer more effective, the Institute is now planning an exclusive ‘Media Resource Centre/CISH Phone-in-Help line / Visitor’s room’. The facility will   cater to farmers- scientists interface through a direct dedicated communication channel for availing immediate solutions to the contextual problem to the production of fruit crops. This ‘Phone-in-Help line’ facility will be made available to all the users on telephone No. 0522-2841082 on every Friday of the week from 10.30 AM to 4 PM in an interactive mode.

The objective of creating this service is to provide the end users, comprehensive guidance related to production, protection and post harvest management of subtropical fruits like mango, guava, aonla, bael, papaya, jamun and other less known underutilized fruit crops.

This initiative of the Institute is intended to bridge the gap between scientists and farmers and work together in a participatory approach in order to analyze gaps in technology transfer and address the critical issues for enhancing productivity and quality of subtropical fruits. This facility will be inaugurated by Dr. S. Ayyappan, Secretary, Department of Agricultural Research and Education (DARE), Government of India and Director General, Indian Council of Agricultural Research, New Delhi on November 19, 2010 at 8.30 AM.

The Institute has been publishing different scientific/ extension literature on production technologies of fruits like mango, guava, aonla, bael, etc. and now this service will be an effective add-on. The initiative also offers farmers advisory services on specified topics of scientific nursery management, crop production issues, integrated insect pests and disease management, rejuvenation of old and unproductive mango, guava and aonla orchards, meadow orcharding in guava, harvesting, packaging, storage, value addition, food safety, marketing and export of fruits linked through its website: www.cishlko.org.

Farmers, students, nurserymen, government and non-government agencies  and others  concerned are encouraged to visit the Institute for further information and interaction with scientists.

Issued in public interest by:

(H. Ravishankar)
Director
Central Institute for Subtropical Horticulture
REHMANKHERA,P.O. KAKORI, LUCKNOW-227 107
Telephone: 0522-2841022-24; Fax: 0522-2841025
E.mail: cish.lucknow@gmail.com;
Website: www.cishlko.org

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मंजुनाथ शंमुगम की याद में एक मीटिंग आयोजित

Posted on 18 November 2010 by admin

इंस्टीट्युट फ‚र रिसर्च एण्ड डोक्युमेंटेशन इन सोशल साईंसेज (आई आर डी एस)  तथा  नेशनल आर टी आई फोरम की तरफ से आईआईएम लखनऊ के पूर्व छात्र मंजुनाथ शंमुगम की याद में एक मीटिंग आयोजित की गई. मंजुनाथ शंमुगम की ºत्या खीरी लखीमपुर जिले में वहां के एक पेट्रोल पम्प मालिक ने अपने गुण्डों के साथ मात्र इसीलिए कर दिया था क्योंकि मंजुनाथ ने उसके गलत मीटर  इस्तेमाल और मिलावटी पेट्रोल के खिलाफ कार्यवाही की थी.
यह मीटिंग आईआईएम लखनऊ के पीजीपी ब्लाक में आयोजित हुई  जिसमे मंजुनाथ शंमुगम को उनके पुण्य तिथि पर स्मरण किया गया, साथ  ही मंजुनाथ  को मरणोपरान्त पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने के अभियान को आगे बढाने के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई. आईआईएम लखनऊ के छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की. आई आर डी एस  तथा  आरटीआई फोरम के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि मंजुनाथ आज के हमारे समाज के लिए एक सच्चे आदर्श हैं जिन्होंने अपनी खुद की कुबाZनी दे कर पूरे समाज के समक्ष एक अद्भुत मिसाल कायम की है. उन्होंने इस बात पर भी गर्व प्रकट किया कि किस्मत से वे इन दोनों अकादमिक संस्थानों से जुड़े रहे हैं. सीसीएसआर के उत्कर्ष कुमार सिन्हा का मानना था कि एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में वे पाते है कि मंजुनाथ को सरकारी तन्त्र से वह सम्मान नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिए था. आर टी आई कार्यकर्त्री ड‚ नूतन ठाकुर का कहना था कि उनकी संस्था अपने मंजुनाथ तथा आईआईटी कानपुर के सत्येन्द्र नाथ दुबे, जिनकी हत्या भी इसी प्रकार के कारणों से तब कर दी गई थी जब वे नेशनल हाईवे अ‚थोरिटी में कार्यरत थे, को उच्च  श्रेणी के पद्म पुरस्कार के अभियान को निरन्तर जारी रखेगी. उन्होंने बताये कि इस हेतु आई आर डी एस  तथा  आरटीआई फोरम की तरफ से राष्ट्रपति से ले कर कैबिनेट सचिव, गृह सचिव तक सभी सम्बंधित को कई पत्र भेजे गए हैं. इसके अलावा जनजागरण हेतु इन्टरनेट का भी भारी सहारा लिया गया है तथा फेसबुक जैसे सोशल नेट्वोकिंZग साईट और अ‚नलाइन पेटीशन से हजारों लोग इस अभियान में शामिल हो चुके हैं. मानवाधिकार कार्यकर्ता आशीष अवस्थी का मानना था कि मंजुनाथ और सत्येन्द्र आम आईआईएम और आईआईटी वालों से अलग थे और  वे इस रूप में इनका सम्मान मन से करते हैं. वे लोग पूंजीवादी व्यवस्था के  अनुरूप नहीं थे और इसीलिए मार दिए गए. कक्षा नौ के छात्र आदित्य और कक्षा ग्यारह की छात्रा तनया ने मंजुनाथ की याद में स्वरचित कवितायें प्रस्तुत की. अग्रणी संस्था के अनुपम पाण्डेय, जेएन डिग्री क‚लेज के मनोज पाण्डेय तथा आईआईएम लखनऊ के विशाल गुप्ता, शुशोवन नायक, यतीन्द्र कटारिया आदि छात्रों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की.
अन्त में यह निर्णय हुआ कि यह अभियान मंजुनाथ और सत्येन्द्र को पद्म पुरस्कार दिए जाने तक लगातार जारी रहेगा

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

टाइटन पर पूरे बीस प्रतिशत डिस्काउंट

Posted on 18 November 2010 by admin

टाइटन इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के तीसरे प्रमुख करोबार टाइटन आई प्लस ने अपने सभी फ्रेमों और चुनीन्दा सनग्लासों पर पूरे बीस प्रतिशत डिस्काउंट देने की घोषणा की है। इस नए संग्रह के लॉन्च  के मौके पर दलशेर िढल्लन, एरिया मैनेजर आईवियर डिवीज़न टाइटन इण्डस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा पूरे बीस प्रतिशत की छूट से ग्राहकों को नए साल पर अपने लुक को बदलने का मौका मिलेगा और वे हमारे स्टाइलिश फ्रेम तथा संलग्लास बेहद आकर्षक कीमतों पर खरीद सकते है। टाइटन आई प्लस ने अपने स्टोर्स पर आंखों की जांच की अत्याधुनिक सुविधाएं और विश्व प्रसिद्ध शंकर नेत्रलाय द्वारा प्रशिक्षित ऑपटोमीटरिस्टों की सेवाएं उपलब्ध करायी है ताकि आपको मिले आंखों की जांच की एकदम दोष रहित सुविधा। टाइटन के सभी फ्रेमों पर वारंटी की सुविधा मिलती है और सभी स्टोर्स में अलग से कन्सल्टैंसी सैक्शन भी है जो ग्राहकों को उनके चेहरे के आकर के हिसाब के हिसाब से सही फ्रेम चुनने में मदद करता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

दलालों और कर्मचारियों की मिलीभगत से खाद ब्लैक में बेची जा रही है

Posted on 18 November 2010 by admin

समाजवादी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा रबी की बुवाई के लिए किसानों को खाद,बीज कुछ भी उपलब्ध नहीं हो रहा है। खाद विपणन की अधिकांश सहकारी समितियां बन्द पड़ी हैं और जो चल रही है उनमें दलालों और कर्मचारियों की मिलीभगत से खाद ब्लैक में बेची जा रही है। किसान को हर तरह से परेशान किया जा रहा है। मन्त्री की घोशणा के बावजूद डीएपी उपलब्ध नहीं हो रही है। मुख्यमन्त्री द्वारा किसानों को जरूरत मुताबिक खाद,बीज उपलब्ध कराने के निर्देश हवा हवाई साबित हो रहे है। जनपदो में यू0पी0 ऐग्रो और पीसीएफ के गोदामों पर पर्याप्त स्टाक न होने की शिकायतें मिल रही हैं।

राज्य में सत्तारूढ़ बसपा सरकार किसानों को तबाह करने पर तुली हुई है। किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य नहीं मिल रहा है जिसके कारण खेती घाटे की हो गई है। समाजवादी पार्टी केन्द्र सरकार द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य मात्र 20 रूपए बढ़ाए जाने को नाकाफी समझती है और 1500 रूपए प्रतिकुन्तल कम से कम समर्थन मूल्य दिए जाने की मांग करती है। धान की न्यूनतम कीमत 1600 रूपए प्रतिकुन्तल और गन्ने का न्यूनतम दाम 325 रूपए कुन्तल घोिशत किया जाए। अभी तक प्रदेश में धान के क्रय केन्द्र नहीं खोले गए हैं, जिससे किसान मजबूरन गल्ला व्यापारियों के हाथों अपनी फसल औने-पौने दाम बेचने को मजबूर हो गया है।

प्रदेश में संवैधानिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुख्यमन्त्री के निर्णयों को प्रशासन में अब कोई अहमियत नहीं दी जाती है। उन्होने चीनी मिलों को तुरन्त पेराई ‘ाुरू करने को कहा परन्तु तमाम मिल मालिकों ने उस पर अमल नहीं किया है। मुख्यमन्त्री द्वारा घोिशत गन्ने की कीमत भी देने को वह राजी नहीं है। पिछला बकाया अदा करने में भी हीलाहवाली की जा रही है। मिल मालिकों ंको मुख्यमन्त्री या राज्य के ‘ाासन-प्रशासन की कोई परवाह नहीं है। चीनी मिल मालिकों की मुख्यमन्त्री के साथ लेन-देन का ही यह परिणाम है। समाजवादी पार्टी की मांग है कि राज्यपाल प्रदेश की बिगड़ते हालात का खुद संज्ञान लें और भ्रश्ट  बसपा सरकार से प्रदेश की जनता को मुक्ति दिलाएं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक ओलिम्पयाड `सेलेस्टा-2010´ का भव्य उद्घाटन संगीत, नाटक, आर्ट एण्ड पेिन्टंग प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के छात्रों ने बिखेरा अपना जलवा

Posted on 18 November 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज कैम्पस द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक ओलिम्पयाड `सेलेस्टा-2010´ का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सुश्री ऊषा गुप्ता, पूर्व चीफ कमिश्नर, इनकम टैक्स, ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का  विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल एवं भारत के विभिन्न राज्यों से पधारे 500 से अधिक छात्रों ने संगीतमय वातावरण में बड़े उल्लास से अपना परिचय दिया तथापि सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने देश-विदेश की छात्र टीमों के सम्मान में सर्व-धर्म एवं विश्व शान्ति का आलोक बिखेरते अनेक शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि सुश्री ऊषा गुप्ता, पूर्व चीफ कमिश्नर, इनकम टैक्स ने कहा कि मुझे असीम हर्ष का अनुभव हो रहा है कि सी.एम.एस. अलीगंज ने देश-विदेश के छात्रों को सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रतियोगिताओं के लिए एक ग्लोबल मंच पर एकत्रित किया है। उन्होंने कहा कि गीत संगीत और नृत्य केवल मनोरंजन की वस्तु नहीं, अपितु आत्मा का भी भोजन है। संगीत मनुष्य की आत्मा को बल प्रदान करता है और इन्सान का पदार्पण बुराईयों से अच्छाइयों की ओर होता है। वास्तव में संगीत के द्वारा व्यक्ति के चिन्तन, मनन और सोच को रचनात्मक दिशा में मोड़ा जा सकता है।

celesta-participants-1इस अवसर पर `सेलेस्टा-2010´ की संयोजिका व सी.एम.एस. अलीगंज की प्रधानाचार्या श्रीमती गौरी खन्ना ने कहा कि इस सांस्कृतिक ओलिम्पयाड को आयोजित करने का उद्देश्य भावी पीढ़ी की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ ही उनके मानवीय एवं आध्याित्मक दृष्टिकोण को विकसित करना है। यह ओलिम्पयाड न सिर्फ देश-विदेश के बाल कलाकारों को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान कर रहा है अपितु विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं को विकसित करने का एक सुअवसर भी है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने कहा कि एकता, शान्ति, प्रेम, भाई चारा, सर्व-धर्म समानत्व व आपसी सहयोग, क्षेत्रीय व संकुचित राष्ट्रीयता से छुटकारा, गोरे काले का भेद रहित समाज स्थापित करना ही इस आयोजन का मूल उद्देश्य है। जब तक इन कुरीतियों से संसार को मुक्त नहीं किया जायेगा तब तक सपनों के संसार की सुखद अनुभूति नहीं हो सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनपद एटा एवं कांशीराम नगर में प्रभावी आचार संहिता समाप्त

Posted on 18 November 2010 by admin

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2010 के दौरान जनपद एटा एवं कांशीराम नगर में प्रभावी आचार संहिता समाप्त हो गई है।

उ0प्र0 के संयुक्त आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 (पंचायत एवं स्थानीय निकाय) श्री जय प्रकाश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद एटा एवं कांशीराम नगर में प्रभावी आदर्श आचार संहिता परिणामों की घोषणा के साथ गत 15 नवम्बर, 2010 को समाप्त हो गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सावनी रस्तोगी की एकल चित्रकला प्रदर्शनी प्रारम्भ उद्घाटन डॉ0 सरोज चूड़ामणि ने किया

Posted on 18 November 2010 by admin

राज्य ललित कला अकादमी कैसरबाग में आज शाम 5.00 बजे युवा कलाकार सुश्री सावनी रस्तोगी की पहली एकल चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ। प्रदर्शनी का उद्घाटन छत्रपति शाहू जी महाराज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ0 सरोज चूड़ामणि ने किया।

रंग तरंग शीर्षक से आयोजित इस प्रदर्शनी में लगभग 40 कला कृतियां प्रदर्शित की गई हैं। कलाकृतियों में समसामयिक समस्याओं, स्त्री के विभिन्न स्वरूपों, प्राकृतिक दृश्यों एवं आध्याित्मक चिन्तन को रंगों के माध्यम से दर्शाया गया है। इसमें सलोनी ने तैल, जल, एक्रेलिक पोस्टर एवं मिक्स मीडिया रंगों का प्रयोग किया है। सलोनी इससे पूर्व अनेक राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं। यह प्रदर्शनी दर्शकों के अवलोकनार्थ 22 नवम्बर तक खुली रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2010
M T W T F S S
« Oct   Dec »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in