Categorized | लखनऊ.

‘यूरेका इण्टरनेशनल-2010’ का भव्य उद्घाटन

Posted on 25 November 2010 by admin

मानवता की भलाई हेतु भावी पीढ़ी को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम है संस्कृति व साहित्य — डा- दिनेश शर्मा, मेयर

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्टीय सास्कृतिक-साहित्यिक महोत्सव ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2010’ भव्य उद्घाटन आज सी-एम-एस- कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे लखन के मेयर डा- दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर इस अन्तर्राष्टीय समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2010’ में प्रतिभाग हेतु पधारे श्रीलंका, नेपाल व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 700 प्रतिभागी छात्रों की उपस्थिति ने एकता, भाई-चारे से ओत-प्रोत एक लघु विश्व का दृश्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सी-एम-एस- छात्रों ने देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-सास्कृतिक कार्यमों का ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये और तालियों की गड़गड़ाहट से सारा ऑडिटोरियम गूंज उठा। विदेशों से पधारे मेहमान भी इन छात्र-छात्राओं की कलात्मक प्रतिभा देखकर गदगद हो उठे। समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ तथापि वर्ल्ड पार्लियामेन्ट के उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा छात्रों ने विश्व की जटिल समस्याओं पर विचार-विमर्श किया व इनके समाधान भी बताये। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारी छात्र टीमों ने एक अलग अंदाज में अपना परिचय दिया।

eureka_press-conf2उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा- दिनेश शर्मा, मेयर, लखन ने कहा कि संस्कृति ही मनुष्य को अच्छा आचरण सिखाती है व मनुष्य का नैतिक विकास करती है। अब समय आ गया है कि छात्रों को एकता के सूत्र में बाधा जाये व उनमें मानवता की भलाई हेतु कार्य करने की इच्छाशक्ति जागृत हो। गीत, संगीत, कला, साहित्य सभी छात्रों को मानवता की भलाई हेतु संकल्पबद्ध करने का सबसे प्रभावशाली माध्यम है एवं ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों में एक नया आत्मविश्वास जागृत होता हैं। उन्होंने ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2010’ के आयोजन के लिए सी-एम-एस- आनन्द नगर की प्रधानाचार्या व यूरेका-2010 की संयोजिका श्रीमती आभा अनन्त को हार्दिक बधाई दी।

इससे पहले ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2010’ में प्रतिभाग हेतु लखन पधारे देश-विदेश के छात्र आज अपरान्ह: सत्र में आयोजित एक प्रेस कान्न्से में पत्रकारों से मिले और दिल खोलकर अपने विचार रखे। प्रेस कान्न्से में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसीपठानिया कालेज, श्रीलंका से पधारे छात्रों ने कहा कि यहा हमें बिल्कुल घर जैसा माहौल मिल रहा है और सी-एम-एस- के छात्रों ने व शिक्षकों ने जिस गर्मजोशी से हमारा स्वागत किया है उससे हमारा उत्साह व खुशी दोगुनी हो गई है। इसी प्रकार श्रीलंका के ही कोलम्बो सिटी कालेज से पधारे छात्रों का कहना था कि ‘यूरेका इण्टरनेशनल के माध्यम से हमें अपने अन्दर छिपी बातों को अपनी कलम व कला द्वारा जाहिर करने का अनुपम अवसर मिल रहा है साथ ही चित्रों, नाटकों व संगीत के माध्यम से हम भाईचारे और एकता के अपने अटल इरादों को सभी के समक्ष जाहिर करेंगे। नेपाल के मालपी इण्टरनेशनल स्कूल से पधारे छात्रों ने बड़े उल्लास से कहा कि हम भारत में खूब मित्रता करेंगे। हम अपने देश से एकता व शान्ति का संदेश लेकर आये हैं। ये छात्र यूरेका की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अलावा  ताजमहल, इमामबाड़े इत्यादि एतिहासिक स्थलों की सैर करना चाहते हैं। इसी प्रकार देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे छात्रों का कहना था कि यूरेका एक अन्तर्राष्टीय मंच है जिसके द्वारा हम ‘विश्व एकता’ की भावना सारे विश्व में फैलाना चाहते हैं। ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2010’ में प्रतिभाग हेतु लखन पधारे इन नन्हें-मुन्हें बच्चों का जोश देखते ही बनता था।

इस अवसर पर यूरेका इण्टरनेशनल-2010 की संयोजिका व सी-एम-एस- आनन्द नगर की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने कहा कि इस अन्तर्राष्टीय महोत्सव से छात्रों के अन्दर छिपी प्रतिभा को पूर्ण रूप से प्रस्फुटित और पल्लवित होने का भरपूर अवसर प्राप्त होगा साथ ही वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का प्रचार-प्रसार भी होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह आयोजन भावी पीढ़ी की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ ही उनके मानवीय एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण को विकसित करने एवं पर्यावरण के प्रति जागृति पैदा करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि विश्व एकता व विश्व शान्ति का सपना साकार करने के लिए जरूरी है कि भावी पीढ़ी विभिन्न देशों की संस्कृति व साहित्य से परिचत हो, क्योंकि यही वह जरिया है जिससे बड़ी आसानी से विश्व एकता व शान्ति का संदेश सारे विश्व में प्रवाहित किया जा सकता है। सी-एम-एस- संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा- जगदीश गाधी ने कहा कि यह अन्तर्राष्टीय महोत्सव न सिर्फ ज्ञान व कला का अद्भुद संगम बनेगा अपितु भावी पीढ़ी के बीच विचारों के आदान-प्रदान का सर्वोत्तम मंच साबित होगा। डा- गाधी ने आगे कहा कि सी-एम-एस- न सिर्फ अपने छात्रों को अपितु देश-विदेश के सभी छात्रों को विश्वव्यापी दृष्टिकोण प्रदान करने की हर संभव कोशिश कर रहा है जिससे आगे चलकर भावी पीढ़ी सही मायने में विश्व नागरिक बन सके।

सी-एम-एस- के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘‘यूरेका इण्टरनेशनल-2010’’ में प्रतियोगिताओं का दौर कल प्रात: 9-30 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा जो कि 28 नवम्बर को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न होगा। कल होने वाली प्रतियोगिताओं में पॉप आर्ट कोलाज, रेडियो प्लेराइटिंग, पेज टु स्टेज, फुटलूज एवं ‘वाटर कन्जर्वेशन’ पर प्राइमरी छात्रों का प्रजेन्टेशन प्रमुख है। श्री शर्मा ने कहा कि अन्तर्राष्टीय स्तर की इन रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन तो करेंगे ही, साथ ही साथ विश्व एकता की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।

श्री शर्मा ने बताया कि यूरेका इण्टरनेशनल-2010 में प्रतिभाग करने वाली छात्र टीमों में बुद्धानीलकंठ स्कूल, नेपाल, चिल्डेन्स आर्ट सर्किल, कोलम्बो, श्रीलंका, कोलम्बो सिटी कालेज, श्रीलंका, दुर्गा शैक्षिक गृह, काठमाण्डू, नेपाल, हिन्दू विद्यापीठ, नेपाल, इसीपठानिया कालेज, श्रीलंका, मालपी इण्टरनेशनल स्कूल, नेपाल, आल सेन्ट्‌स कालेज, नैनीताल, आर्मी गुडविल पब्लिक स्कूल, जम्मू-कश्मीर, बचपन स्कूल, शाहजहांपुर, बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा, नई दिल्ली, बाल भारती पब्लिक स्कूल, सिपत, छत्तीसगढ़, बाल भारती पब्लिक स्कूल, श्रीगंगा नगर, नई दिल्ली, बी0सी0एम0 आर्य माडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, लुधियाना, भवन्स बी0पी0 विद्या मंदिर, नागपुर, डे पाल स्कूल, विशाखापटनम, फैजाबाद पब्लिक स्कूल, फैजाबाद, गर्ल्स हाई स्कूल एण्ड कालेज, इलाहाबाद, ग्रीनफील्ड एकेडमी, लखीमपुर, हर्टमैन कालेज, बरेली, के-एल-एम- इण्टरनेशनल स्कूल, पठानकोट, माडर्न पब्लिक स्कूल, दिल्ली, माडर्न स्कूल, नागपुर, माउन्ट कार्मेल स्कूल, भोपाल, एम-पी-वी-एम- गंगा गुरूकुलम, फाफाम, इलाहाबाद, एम-पी-वी-एम- गंगा गुरुकुलम, तेलियरगंज, इलाहाबाद, नालन्दा इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल, कृष्णगिरी, नवरचना विद्यानी विद्यालय, गुजरात, नोबल पब्लिक स्कूल, गजरौला, ओंकारनंद सरस्वती नीलायम, रिशीकेष, पठानिया पब्लिक स्कूल, रोहतक, पी-एम-एस- स्कूल, मोरादाबाद, सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज एजूकेशन सेन्टर, मिर्जापुर, शान्ति निकेतन विद्यापीठ, मेरठ, सेंट एन्थोनी स्कूल, आगरा, सेंट मार्क्स गर्ल्स स्कूल, जनकपुरी, नई दिल्ली, सेंट मार्क्स स्कूल, मीराबाग, सेंट मार्क्स सी-से- पब्लिक स्कूल, जनकपुरी, दिल्ली, सेंट जेवियर हाई स्कूल, पंचकुला, हरियाणा, स्टैनफोर्ड इण्टरनेशनल गर्ल्स स्कूल, उज्जैन, सनबीन स्कूल, लहरतारा, वाराणसी, सनबीन स्कूल, अन्नपूर्णा, वाराणसी, सनबीन स्कूल, भगवानपुर, वाराणसी, सनबीन स्कूल, वरुणा, वाराणसी, सनबीन स्कूल, मुगलसराय, टिनी टाट्‌स पब्लिक स्कूल, फैजाबाद, वेंकटेश्वर पब्लिक स्कूल, द्वारका, नई दिल्ली, आर्मी पब्लिक स्कूल, लखन, सिटी इण्टरनेशनल स्कूल, लखन, हार्नर स्कूल, लखन, लखन पब्लिक इण्टर कालेज, लखन एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल की विभिन्न शाखाएं प्रमुख हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in