प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंसूरी समाज के जिला पंचायत सदस्य, बी.डी.सी.सदस्य व ग्राम प्रधानों की जीत मंसूरी समाज की जागरूकता का प्रतीक है।
उक्त विचार आज यहां प्रदेश के विभिन्न जिलों से मंसूरी समाज पंचायत चुनाव में जीते प्रत्यािशयों को सम्बोधित करते हुए यू.पी.एग्रो के चेयरमैन व राज्य मन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी ने व्यक्त किये।
पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर विजयी हुये बड़ी तादात में निवार्चित मंसूरी समाज के लोग ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूरी के सीनियर लीडर व राज्य मन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी से चुनाव की आगे की रणनीति पर विचार करने आये थे। निर्वाचित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि सभी लोग बसपा पार्टी द्वारा समार्पित उम्मीदवारों को वोट देकर जीताएं और बहन कुमारी मायावती जी के हाथों को मजबूत करें।
ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के प्रदेिशक महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी ने कहा कि जब से बहन जी ने हमारे समाज के लीडर जावेद इकबाल मंसूरी को राज्य मन्त्री बनाया है तब से मंसूरी समाज के लोगेां में जबरदस्त जागरूकता पैदा हुई है उन्ही की प्रेरणा से सैकड़ों लोगों ने पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और बड़े पैमाने पर जीत हासिल की। श्री मंसूरी ने बताया कि जनाब जावेद इकबाल मंसूरी ने मंसूरी समाज की महिलाओं को भी राजनीति मेें उतरने को प्रेरित किया और स्वंय अपनी पत्नी सहित एक दर्जन महिलाओं को भी इस चुनावी सभा में उतारा जिसमें जावेद इकबाल मंसूरी की पत्नी परवीन जावेद, सहित मैहरूलनिशा जिला पंचायत सदस्य चुनी गई तथा अनेक महिलाएं प्रधान, बी.डी.सी. सदस्य भी बनी।
श्री सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि शीघ्र ही निर्वाचित लगभग 100 सदस्यों का राजधानी लखनऊ में भव्य स्वागत किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com