प्रदेश सरकार द्वारा वशZ 2011-12 में डा0 अम्बेडकर ग्रामों के चयन के लिए वशZ 2001 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के उन ग्रामों का चयन किये जाने का प्रारिम्भक प्रस्ताव बनाया गया है जिनमें अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी 50 प्रतिशत या उससे अधिक है तथा वे ग्राम वशZ 2009-10 एवं 2010-11 में पूर्व वशZ 95-96 एवं 97-98 के दौरान डा0 अम्बेडकर ग्राम के रूप में पुनर्चयनित नहीं हुए हैं।
यह जानकारी प्रमुख सचिव, डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास, श्री बलविन्दर कुमार द्वारा दी गई है। उन्होंने इस सम्बंध में समस्त जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर वशZ 2001 की जनगणना के अनुसार जनपदवार/ग्रामवार अनुसूचित जाति/जनजाति की जनसंख्या का विवरण विभागीय वेबसाइट agvv.up.nic.in पर डाउनलोड लिंक से प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप में अपने जनपद की सूचना MS Excel 2003 फार्मेट पर विभागीय ई-मेल agvvlko@yahoo.com पर तुरन्त भेजे जाने के निर्देश दिये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com