Archive | December 20th, 2014

शिवपाल सिंह यादव ने मारीशस के लेखक को सम्मानित किया-

Posted on 20 December 2014 by admin

लोक निर्माण मंत्री और इण्डो-मारीशस सोशिल काउंसिल के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मारीशस के प्रसिद्ध लेखक और इन्द्रधनुष के सम्पादक प्रहलाद रामशरण को सम्मानित किया और मारीशस से आये रचनाकारों के शिष्टमण्डल से मुलाकात की। शिवपाल ने आये सभी लेखकों को शाल ओढ़ाते हुए लोहिया एवं समाजवादी साहित्य प्रदान किया। वार्ता के दौरान मारीशस और भारत के मध्य साहित्य के आदान-प्रदान तथा वैचारिक विनिमय पर जोर दिया गया। उल्लेखनीय है कि मारीशस के साहित्यकार एवं वहां के समाजवादी भारत को वाीटो एवं हिन्दी को यूएनओ में आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को पहले ही समर्थन दे चुके हैं। प्रहलाद रामशरण ने मारिशस में लोहिया पर हिन्दी, अंग्रेजी और फ्रेंच में विशेषांक निकालने की घोषणा की। इस अवसर पर समाजवादी चिन्तन सभा के अध्यक्ष व सोशलिस्ट काउंसिल के सचिव दीपक मिश्र, वरिष्ठ कवि यमुना प्रसाद उपाध्याय, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम शिवपाल सिंह के सरकारी आवास पर संपन्न हुआ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ मेट्रो का कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु माइलस्टोन का पूरा ध्यान रखा जाय: मुख्य सचिव

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने निर्देश दिये हैं कि लखनऊ मेट्रो का कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु माइलस्टोन का पूरा ध्यान रखा जाय। उन्होंने कहा कि इस बात का भी ध्यान रखा जाय कि मेट्रो कार्य में ट्राफिक का डायवर्जन इस प्रकार किया जाय कि आम नागरिकोें को विशेष असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि ट्राफिक डायवर्जन विशेष परिस्थति में उसी क्षेत्र में किया जाय कि जिस क्षेत्र में लखनऊ मेट्रो के कार्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लखनऊ ट्राफिक की समस्या का प्राथमिकता से समाधान करने हेतु आगामी 2-3 दिन के अन्दर जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त एवं मेट्रो सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘‘मेट्रो’’ को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु व्यापारियों एवं जनता का भी ट्राफिक समाधान हेतु सहयोग प्राप्त करने के हर सम्भव प्रयास किये जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में लखनऊ मेट्रो कार्य के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लखनऊ शहर के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य शहरों कानपुर, आगरा, मेरठ, वाराणसी में भी मेट्रो के कार्य हेतु आवश्यकतानुसार कार्यवाही समय से सम्पादित कर मा0 मंत्रिपरिषद से अनुमोदन प्राप्त किया जाय। उन्होंने कहा कि लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन स्टाफ कालोनी हेतु डा0 सम्पूर्णानन्द कारागर प्रशिक्षण संस्थान की रिक्त भूमि की उपलब्धता का आंकलन सम्बन्धित अधिकारियों की टीम द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कराया जाय। उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण आगामी 10 दिन में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के आपरेशन कन्ट्रोल सेन्टर हेतु सहकारिता भवन के पीछे चिन्हित भूमि का आवंटन निर्गत करे। उन्होंने कहा कि मेट्रो कारिडोर में स्ट्रीट लाइटिंग की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित अधिकारी आवश्यकतानुसार कार्यवाही समय से सम्पादित कराना सुनिश्चित करें।  उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल परियोजना हेतु कास्टिंग यार्ड के निर्माण के सम्बन्ध में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा अस्थाई भूमि के आवंटन के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा निरन्तर प्रयास किया जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव आवास श्री सदाकान्त, सचिव वित्त श्री मुकेश मित्तल, मेट्रो निदेशक श्री कुमार केशव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के कार्यों हेतु जल निगम के शिफ्टिंग का कार्य आगामी 10 दिन में अवश्य करा दिया जाय: मुख्य सचिव

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे के कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल निगम के शिफ्टिंग का कार्य आगामी 10 दिन में अवश्य करा दिया जाय। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित प्राधिकरण द्वारा कार्यों में गति लाने हेतु मांगे गए 03 अधिशाषी अभियन्ता एवं 10 सहायक अभियन्ताओं को प्रतिनियुक्ति के आधार पर तत्काल तैनात करा दिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय कि निर्धारित माइलस्टोन के साथ कार्य पूर्ण हो, इसकेे लिए यदि आवश्यक हो तो समीक्षा बैठक में सम्बन्धित विभागों के प्रमुखों को अवश्य बुलाया जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आगरा से लखनऊ प्रवेश नियन्त्रित एक्सप्रेस-वे (ग्रीनफील्ड) परियोजना को ई0पी0सी0 पद्धति पर विकसित करने हेतु कार्य को गति प्रदान करने के लिए गठित टास्टफोर्र्से बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु कार्यों की प्रगति का विस्तृत विवरण बैठक में समय-समय पर प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार जमीन अभी अधिगृहीत न हुई हो, उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर भूमि उपलब्धता हेतु कार्यवाही सुनिश्चित कीे जाय।
बैठक में यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री आशुतोष निरंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-14 इन्दिरा नगर लखनऊ, का वार्षिक समारोह आज दिनांक 17 दिसम्बर 2014 को अमर षहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय सभागार में सम्पन्न हुआ।

Posted on 20 December 2014 by admin

रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-14 इन्दिरा नगर लखनऊ, का वार्षिक समारोह आज दिनांक 17 दिसम्बर 2014 को  अमर षहीद कैप्टन मनोज कुमार पाण्डेय सभागार में सम्पन्न हुआ।  समारोह का उद्घाटन संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने पारम्परिक दीप प्रज्वलित कर तथा अमर शहीदों के चित्रों पर माल्र्यापण करके  किया।  समारोह के सभी कार्यक्रम सूचनाप्रद, शिक्षाप्रद, तथा नैतिक  सांस्कृतिक, सामाजिक मूल्यों को प्रदर्शित करने वाले थे।
रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ ” गनेश वन्दना“ से हुआ।  भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए लघु नाटक ”रत्नाकर बनें वाल्मीकि,“ ”फलों की चैपाल“  प्रस्तुति ने दर्शकों को बाँध लिया।  नर्सरी के बच्चों नें माता पिता को नमन करें, के.जी. के बच्चों ने मैंने कहा फूलों से गाने पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  बच्चों ने फैशन शो, बंगाली तथा राजस्थानी डांस प्रस्तुत किया।  छात्र अमर शाह, सूरज यादव ने पथ के दीपक, गजेन्द्र, प्रारब्ध ने कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, छात्र सूर्यांश प्रताप, सत्यम ने प्यार बाँटिये, छात्र सुहानी,संदीप, इकरा, अर्सी ने भारत का इतिहास  पर कवितायें सुनाईं।  समारोह का समापन है छोड़ों कल की बातें कल की बात पुरानी की भावना से ओत प्रोत  ग्रांड  फिनाले से सम्पन्न  हुआ।
इस अवसर पर  संस्था के संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने कहा कि बच्चों ने अदभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किये।  भारतीय संस्कृति को दर्शाते तथा महापुरूषों को याद करते हुए कई लघुनाटक भी बच्चों ने प्रस्तुत किए। उपस्थित अभिभावकों की तालियाँ बता रही थीं कि बच्चों के कार्यक्रम काफी सराहनीय थे। संस्थापक-प्रबन्धक जयपाल सिंह ने छात्राओं के दादा-दादी एवं नानी नानी का भी माल्यार्पण करके उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने सभी मेधावी तथा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति तथा पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।  समारोह को सफल बनाने के लिये छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। समारोह में भाग लेने वाले  हर्षिता शर्मा, प्रनील अवस्थी, सौम्या चन्द्रा, सुशील विक्रम सिंह, राज, अनमोल सिंह, मानस, यशस्वी यादव, प्रतीक कुमार अस्थाना, आयूड्ढ बारी, सृष्टि मिश्रा, आर्या सोचीं, अर्पित सिंह, गजेन्द्र वर्मा, शीलभद्र महापात्रा अन्य सभी छात्र-छात्राओं को उनके योगदान के लिये प्रंशासित कर पुरस्कृत किया।  अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती आशा अरोरा ने सभी छात्राओं एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विश्व के राष्ट्राध्यक्षों की तुरन्त मीटिंग बुलायें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी - सी.एम.एस. के 50 हजार छात्रों की मार्मिक अपील

Posted on 20 December 2014 by admin

आतंकवादियों का न तो कोई धर्म होता है न कोई नैतिक सिद्धांत। उनको तो खून खराबा कर समाज में भय व्याप्त करना है चाहे उसके लिए उनको मासूम बच्चों की ही हत्या क्यों न करनी पड़ी। आज आतंकवाद से पूरी दुनिया पीडि़त है। पाकिस्तान में आर्मी पब्लिक स्कूल, पेशावर में 132 छात्रों व 9 स्कूल कर्मचारियों की नृशंस हत्या तालिबानियों द्वारा की गई व कई घायल अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे आतंकवाद को केवल विश्व सरकार द्वारा ही समाप्त किया जा सकता है, इसलिए अब समय आ गया है जबकि सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को मिलकर एक विश्व पुलिस, विश्व संसद, विश्व संविधान एवं न्यायिक व्यवस्था बनाने के लिए देरी नहीं करनी चाहिए। यह विचार आज एक प्रेस कांफ्रेस में सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 50,000 छात्रों के प्रतिनिधि सीएमएस गोमती नगर (कैम्पस प्) के 11 छात्र आकृति लालवानी, अरात्रिका आहूजा, प्रांकुर सिन्हा, दिया पाण्डेय, विश्रुत द्विवेदी, अरूणिमा चैधरी, सागरकिा मिश्रा, अमूल्या यादव, सोनल सिंह, अनन्या मेहरोत्रा एवं देविना श्रीवास्तव ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि हम सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 50000 छात्रों की ओर से यह मांग करते हैं कि वे विश्व के राष्ट्राध्यक्षों की मीटिंग बुलाकर इस गंभीर समस्या के निदान हेतु विश्व सरकार बनाने का प्रयास करेें।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए प्रख्यात शिक्षाविद एवं सीएमएस के संस्थापक डाॅ. जगदीश गाँधी ने कहा कि मुझे उन बच्चों की चीखें व निर्मम हत्याओं से इतना दुःख हो रहा है कि इसके लिए जितना भी शोक प्रकट किया जाये, कम होगा। मेरा ऐसा मानना है कि आदमी के इस प्रकार के वहशीपन पर काबू करना केवल अंतर्राष्ट्रीय कानून द्वारा ही सम्भव है। डाॅ. गाँधी ने आगे बोलते हुए कहा कि भारत की संसद पर हमला हो या वल्र्ड ट्रेड सेन्टर, न्यूयार्क में हमला, आतंकवादी कभी भी कहीं पर भी हमला कर सकते हैं। यह एक विश्वव्यापी बीमारी की तरह फैल गई है और कोई एक सरकार चाहें वह भारत हो, पाकिस्तान हो या अमेरिका हो, अकेले इस समस्या पर नियंत्रण नहीं कर सकता है। इस समस्या का केवल एक ही समाधान है कि विश्व स्तर पर ही एक नई विश्व व्यवस्था बनानी होगी। विश्व पुलिस जिसे किसी वीजा की जरूरत न पड़े ऐसे ही पुलिस के द्वारा सारे विश्व से आतंकवाद को समाप्त किया जा सकता है और यह काम एक विश्व सरकार के तहत ही सम्भव हैं। हमें विश्व कानून और विश्व न्यायिक व्यवस्था को इतना मजबूत बनाना है कि सभी देशों पर इसके नियम कानून प्रभावशाली रूप से लागू किया जाये।
इस अवसर पर वल्र्ड कान्सटिट्यूशन एण्ड पालिर्यामेन्ट ऐसोसिऐशन के प्रेसीडेन्ट अमेरिका निवासी प्रोफेसर ग्लेन मार्टिन भी मौजूद थे व उन्होंने भी खुलकर पत्रकारों से बातचीत की और कहा कि अब देर नहीं करनी चाहिए। आतंकवाद के पापों का घड़ा अब भर चुका है। कुछ बड़े देश भी आतंकवाद फैलाते हैं। उनको व छोटे देशों को समानता लाने के लिए विश्व का एक ही कानून होना चाहिए। हमारी संस्था ने एक विश्व संविधान का प्रारुप तैयार किया है। विश्व में एक विश्व पुलिस, विश्व मुद्रा व विश्व कानून होना चाहिए। कहीं भी किसी भी देश में आंतकवाद या अन्याय हो तो विश्व न्यायालय द्वारा निर्णय लेकर न्याय व कानून स्थापित करना चाहिए। उन्होंने डाॅ. जगदीश गाँधी के प्रयासों की सराहना की।
सिटी मोन्टेसरी स्कूल के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि आज सी.एम.एस. की सभी शाखाओं में शोक सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के 50 हजार छात्रों ने दो मिनट का मौन धारण कर मारे गये बच्चों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही सी.एम.एस. के 50 हजार बच्चों ने भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी से अपील किया है कि वे सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों की एक बैठक शीघ्र बुलायें व भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 के प्रावधानों के अनुसार एक विश्व सरकार, विश्व संसद व विश्व न्यायालय का गठन करायें जिससे विश्व के 2.4 अरब बच्चों को भविष्य सुरक्षित हो सकें और आने वाली पीढि़या भी एक सुखी समाज का अंग बन सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय युवा दिवस पर मुख्यमंत्री कौशल विकास मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षित 100 महिला अभ्यर्थियों को नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

Posted on 20 December 2014 by admin

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षित 100 महिला अभ्यर्थियों को स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती पर 12 जनवरी, 2015 को नौकरी सम्बन्धी नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए आॅनलाइन कॅरियर प्लैटफार्म लाइफसेट
(व्दसपदम ब्ंतममत च्संजवितउ. स्पमिेमज) भी लाँच किया जाएगा, जिससे प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार का अवसर मिल सके। ज्ञातव्य है कि स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस दिनांक 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यह जानकारी देते हुए शासन के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 07 बड़ी औद्योगिक इकाइयों से अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित एवं सेवायोजित करने का फ्लैक्सी एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित किये जाएंगे। इनमें अमलगमेटेड बीन काॅफी टेªनिंग कम्पनी लि. (कैफे काॅफी डे) बंगलोर, सुपर हाउस लि. कानपुर, श्री लक्ष्मी काॅटसिन लि. कानपुर, जी-4 एस सिक्योर साॅल्यूशन (इण्डिया) प्रा.लि., गुड़गांव, फ्यूचरशार्प नेटवर्क साॅल्यूशन प्रा.लि. नई दिल्ली एवं टेलीकाॅम नेटवर्क साॅल्यूशन प्रा.लि. नई दिल्ली तथा इंस्टीट्यूट आॅफ एडवांस सिक्योरिटी टेªनिंग एण्ड मैनेजमेंट ग्रुप कम्पनी आॅफ जायकाॅम इलेक्ट्राॅनिक सिक्योरिटी सिस्टम लि. मुम्बई शामिल हैं। इन सभी कम्पनियों का वार्षिक टर्न ओवर 100 करोड़ रुपए से अधिक है।
प्रवक्ता ने अनुसार इन सभी औद्योगिक इकाइयों द्वारा आगामी 03 से
05 वर्षों में लगभग 50 हजार अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण एवं मूल्यांकन कराकर इनमें से न्यूनतम 80 फीसदी प्रशिक्षणार्थियों को सेवायोजित कराया जाएगा। इसके अलावा प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में सेवायोजित कराने के लिए विभिन्न प्लेसमेंट एजेंसियों से मिशन द्वारा एम.ओ.यू. किया जा रहा है। इसी क्रम में मैन पावर गु्रप द्वारा मिशन के माध्यम से प्रशिक्षित कम से कम 100 अभ्यर्थियों को सेवायोजित किया जाएगा। इस गु्रप से भी एम.ओ.यू. का हस्तांतरण इसी कार्यक्रम में किया जाएगा।
ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा प्रथम चरण में लगभग 16 हजार अभ्यर्थियों को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। इस प्रशिक्षण के पश्चात् प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन एम.ई.एस. पाठ्यक्रमों हेतु डी.जी.ई.टी. भारत सरकार द्वारा व क्यू.पी./एन.ओ.एस. हेतु एन.एस.डी.सी. के सेक्टर स्किल्स काउन्सिल के माध्यम से सम्पादित कराया जाता है। मूल्यांकन के बाद अभ्यर्थियों का सेवायोजन कराना भी मिशन के प्रशिक्षण प्रदाताओं का दायित्व है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास मिशन के तहत पूर्व में रेमण्ड के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित कराया गया था।
प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा भारत अभ्युदय फाउण्डेशन के माध्यम से चयनित 50 युवा लीडरों को प्रोत्साहित किया जाएगा। ये सभी युवा लीडर ‘माई स्कूल माई वाॅयस’ परियोजना के अंतर्गत चयनित किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि 15 राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले लगभग दो हजार युवा विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को अपने विद्यालय एवं समाज के बारे में अपने विचारों से अवगत कराया था। इन्हीं विद्यार्थियों में से 50 छात्र-छात्राओं को ‘माई स्कूल माई वाॅयस’ परियोजना के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक निजी क्षेत्र के सी.एस.आर. पार्टनर्स के द्वारा भी इस कार्यक्रम में योगदान किया जाएगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने सड़क यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को मिलकर काम करने के निर्देश दिए

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सड़क यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा देने पर बल देते हुए कहा कि सिविल व ट्रैफिक पुलिस तथा परिवहन विभाग समन्वय स्थापित कर रोड सेफ्टी सेल का शीघ्र गठन करंे तथा यातायात नियमों के प्रभावी प्रवर्तन हेतु कार्य योजना बनाकर लागू करें। उन्होंने कहा कि यदि यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए तो बड़ी संख्या में लोगों को असमय मौत से बचाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री आज यहां योजना भवन में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की प्रथम बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने सभी मण्डल मुख्यालयों पर चरणबद्ध ढंग से रीजनल ड्राईविंग सेन्टर स्थापित करने के अलावा 35 जनपदों में आॅटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग प्रणाली लागू करने तथा शेष 40 जनपदों में टेस्टिंग ट्रैक निर्मित करने के निर्देश भी दिए हंै। लखनऊ में स्थापित होने वाले माॅडल इंस्पेक्शन एवं सर्टिफिकेशन सेण्टर की तर्ज पर प्रदेश के अन्य सभी मण्डलीय मुख्यालयों पर भी सेण्टर स्थापित करने की सैद्धान्तिक सहमति प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुार पी.पी.पी. माॅडल या सड़क सुरक्षा कोष से यह कार्य कराया जाए। इन कार्यों के लिए जिलाधिकारियों को वरीयता से भूमि उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के लिए परिवहन विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्य योजना पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि वाहनों पर रिट्रोरिफलेक्टिव टेप लगाए जाएं, जिससे दुर्घटना में कमी लाई जा सके। उन्होंने डाॅक्यूमेंट्री फिल्म, स्लाइड, एफ.एम. चैनल, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
श्री यादव ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को भी सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरुकता हेतु कार्य योजना तैयार कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना में मृत एवं घायल व्यक्तियों को प्रदान की जाने वाली सहायता राशि पर विचार करते हुए सोलेशियम स्कीम के अंतर्गत 25,000 रुपए की धनराशि बढ़ाकर 01 लाख रुपए करने तथा यात्री वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं में प्रदान की जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि करने हेतु प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होेंने परिवहन विभाग को वाहन चालकों एवं वाहनों की फिटनेस जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तकनीकी स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
श्री यादव ने विगत अनुभवों के दृष्टिगत दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से एन.एच.ए.आई. तथा लोक निर्माण विभाग को 1,020 चिन्हित ब्लैक स्पाॅट्स पर तत्काल कार्य योजना बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए ताकि 01 वर्ष की अवधि में दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सके। सड़कों के निर्माण प्रस्ताव तैयार करते समय रोड सेफ्टी कम्पोनेंट अनिवार्य रूप से शामिल करने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी आॅडिट भी कराया जाए।
शहीद पथ पर होने वाली दुर्घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने एन.एच.ए.आई. से दुर्घटनाओं को कम करने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। प्रथम चरण में बंगलौर आदि नगरों की व्यवस्था के अनुरूप प्रदेश के कुछ शहरों में यातायात नियंत्रण प्रणाली लागू करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार संसाधनों की उपलब्धता देखते हुए सी.सी. टीवी कैमरे भी स्थापित किए जाएं।
यातायात नियंत्रण के लिए सिविल एवं ट्रैफिक पुलिस को मिलकर काम करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उत्तरदायित्व निर्धारित किए जाएं। इसी प्रकार प्रदेश के नगरों में ट्रैफिक सिग्नल प्रणाली एवं ई-चालान सिस्टम लागू करने के लिए अविलम्ब कार्रवाई की जाए। यातायात निदेशालय को रोड मार्किंग, सिग्नल साइनेज आदि की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग, नगर विकास विभाग, विकास प्राधिकरण एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से विशेष अभियान चलाकर सुनिश्चित करने के लिए कहा।
श्री यादव ने वर्ष 2011-13 के बीच दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु की संख्या में लगभग 5,000 की कमी को संज्ञान में लेते हुए नये ट्रामा सेण्टरों को तत्काल शुरु करने एवं सड़क के नजदीक अस्पतालों में चिकित्सकों एवं अन्य अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित 100 ब्लैक स्पाॅट्स पर बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम एवं एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर आधारित एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के लिए भी कहा है।
इससे पूर्व जून, 2014 की बैठक में उच्चस्तरीय समिति द्वारा लिए गए निर्णयों को अनुमोदित करते हुए परिषद ने निर्देशित किया कि मण्डल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति का शीघ्र गठन किया जाए तथा जिला एवं मण्डल सड़क सुरक्षा समितियों में विषय-विशेषज्ञ तैनात किए जाएं। इसके अलावा परिषद ने सड़क सुरक्षा कोष प्रबन्धन समिति की बैठक में अनुमोदित 12 करोड़ रुपए की योजनाओं पर तत्काल कार्य शुरु करने तथा सड़क सुरक्षा कोष में नियमावली के प्राविधानों के अनुसार धनराशि के आवंटन हेतु निर्देश भी दिए।
बैठक में नगर विकास मंत्री श्री मो. आजम खां, परिवहन मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन, बेसिक शिक्षा मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेई, राज्य मंत्री परिवहन श्री मान पाल सिंह, सलाहकार वाह्य सहायतित परियोजना
श्री मधुकर जेटली, प्रमुख सचिव परिवहन श्री कुमार अरविन्द सिंह देव, परिवहन आयुक्त श्री के. रवीन्द्र नायक, ए.डी.जी. यातायात श्री अनिल अग्रवाल एवं अन्य विभागों के प्रमुख सचिव/सचिव एवं अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं में गति न लाने वाले तथा आम नागरिकों की समस्याओं में रूचि न लेने वाले ग्राम स्तर से जनपद एव मण्डल स्तर के अधिकारियों को चिन्हित कर दण्डित किया जाय:मुख्य सचिव

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जायें, उन्होनंे कहा कि प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं में गति न लाने वाले तथा आम नागरिकों की समस्याओं में रूचि न लेने वाले ग्राम स्तर से जनपद एव मण्डल स्तर के अधिकारियों को चिन्हित कर दण्डित किया जायेगा। उन्होनें कहा कि प्रदेश की माॅग के अनुसार यूरिया की आपूर्ति प्राप्त न होने के बावजूद भी किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिकता से कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायें उन्होनें कहा कि यूरिया विके्रताओं को किसानों को उचित मूल्य में उपलब्ध कराने के साथ- साथ उन्हें विक्रय रसीद भी उपलब्ध करानी होगी। उन्होने मण्डलायुक्त सहित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हंै कि यूरिया की कालाबाजारी को रोकने हेतु छापेमारी की कार्यवाही आवश्यतानुसार सुनिश्चित करायी जायें।
मुख्य सचिव ने आज कानपुर नगर में कानपुर मण्डल के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के पूर्व सदर तहसील, उर्सला अस्पताल तथा थाना कैण्ट का औचक निरीक्षण करने के दौरान प्राप्त शिकायातों के आधार पर दो दर्जन से अधिक अधिकारियों के विरूद्ध निलम्बन विभागीय कार्यवाही एवं स्थानान्तरण करने के आदेश सम्बन्धित प्रमुख सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को दियें। उन्होंने सर्किट हाउस में जनप्र्रतिनिधियों,उद्यमियों एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों,अधिवक्ताओं एवं आम नागरिकों से मिलकर उनके द्वारा उठाई गयी समस्याओं का समाधान तत्काल कराने के निर्देश दिए।
सुश्री आभा सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी ओैरैया को आंगनबाड़ी केन्द्रों का सही संचालन न करने एवं समीक्षा बैठकों में अनुपस्थित रहने के कारण विभागीय कार्यवाही व स्थानान्तरण, श्री रमेश बाबू चकबन्दी अधिकारी, कानपुर देहात को वादों के निस्तारण में रूचि न लेने के कारण निलम्बन, श्री आर0बी0 ंिसंह, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत इटावा को लाइन लाॅस कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कठोर चेतावनी, श्री आर0के0 गुप्ता जे0ई.0 पी0डब्लू0डी0 औरेय्या को नगरीय क्षेत्रों में खराब निर्माण कार्य के लिए विभागीय कार्यवाही, श्री अर्जुन मिश्रा, ए0ई0, पी0डब्लू0डी0 औरैया को नगरीय क्षेत्रों में खराब निर्माण कार्य के लिए विभागीय कार्यवाही, श्री ओम प्रकाश राजपूत डी0पी0 आर0ओ0 ओैरैया को विभागीय कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि एवं जनपद से बाहर स्थानान्तरण करने, रोशन लाल उप संचालक चकबन्दी, इटावा को वादों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि, श्री एस0पी0 सिंह अवर अभियन्ता आर0ई0एस0 विकास खण्ड बिधनू, कानपुर को लोहिया ग्राम में खराब सड़क निर्माण के कारण निलम्बित, श्री सुधांशु तिवारी उपायुक्त, जिला उधोग केन्द्र कानपुर को शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि, श्री देवेश कुमार तहसाीलदार अजीतमल ओैरैया के विरूद्व विभागीय कार्यवाही, श्री रमेश चन्द्र यादव, ए0डी0एम0(एफ0आर0)कन्नौज को चेतावनी, श्री हिमांशु कुमार द्विवेदी डी0एस0ओ0 फर्रूखाबाद को निलम्बित, डाॅ मनोज कुमार प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, झीझक कानपुर देहात के विरू़द्व विभागीय कार्यवाही, श्री जे0के0 सिन्हा इकाई प्रभारी (सी0एस0ए0), श्री के0सी0 गुप्ता इकाई प्रभारी (सी0एस0ए0), एवं श्री विवेकानन्द सिंह सहायक स्थानीय अभियन्ता (सी0एस0ए0), श्री अविनेश चन्द्र श्रीवास्तव, उपअभियन्ता (सी0एस0ए0), श्री सन्तोष कुमार उपअभियन्ता (सी0एस0ए0), श्री नरेश बाबू उपअभियन्ता (सी0एस0ए0), लेखाप्रभारी सी0एस0ए0 श्री महेश कुमार रावत एवं श्री आलेख कुमार श्रीवास्तव द्वारा निर्माण कार्यो में अनियमितता बरतने के कारण के विरूद्व विभागीय कार्यवाही, करने के निर्देश दिए गये है।
इसी  प्रकार कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर कानपुर नगर के क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज, श्री पी0के0 चावला एवं क्षेत्राधिकारी कलक्टरगंज श्रीमती ज्ञानवती तिवारी को चेतावनी, जयवीर सिंह थानाध्यक्ष बर्रा को पुलिस लाइन स्थानान्तरण श्री मो0 साहिद सिद्वीकी थानाध्यक्ष रेलबाजार को चेतावनी, श्री डी0पी0 शुक्ला थानाध्यक्ष कलक्टरगंज को चेतावनी तथाजनपद कन्नौज के प्रभारी निरीक्षक तिर्वा, वी0के0 शुक्ला को, लाइन हाजिर, श्री आर0के0 सिंह, थानाध्यक्ष कम्पिल फतेहगढ़, फर्रूखाबाद को लाइन हाजिर, श्री राधामोहन द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक, इकदिल, इटावा को चेतावनी दिये जाने के निर्देश दिए है।
श्री रंजन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और बेहतर बनाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायें, उन्होनें कहा कि प्रत्येक घटना की एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए विवेचना शीघ्रता से कराकर दोषी लोगो ंके प्रति सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि लम्बित विवेचनाओं पर अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाय। उन्होनंे कहा कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाये कि अपराधी प्रवत्तियों में लिप्त अपराधी एवं गुण्डा जनपद में रहने न पायें, उसके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित होनी चाहिए।उन्होनंे कहा कि भूमिविवाद प्रकरणों का निस्तारण राजस्व एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर प्राथमिकता से करायें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जायें कि प्रत्येक मंगलवार एवं तहसील दिवस के आयोजन में उस क्षेत्र में लम्बित ऐसे भूमि विवादों का निस्तारण प्राथमिकता से कराने हेतु दोनांे पक्षों को बुलाकर कराने के प्रयास किया जायें। उन्होने निर्देश दिये कि गुण्डा एक्ट एन0एस0ए0 में सम्पत्ति जब्ति की कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित किया जायें।
मुख्य सचिव ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जायें कि आगामी 31 दिसम्बर तक प्रभारी मंत्रियों के करकमलों के द्वारा समाजवादी पेन्शन योजना में चयनित लाभार्थी के परिचय पत्रों का वितरण सुनिश्चित कराकर उनके खाते में पेन्शन की धनराशि पहुचा दें, उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से सुनिश्चित कराते हुए आम नगारिकों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जायें। उन्होनें कहा कि अस्पतालों में दवाईयाॅ प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराकर लोगों को चिकित्सा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाय। उन्होनें कहा कि यदि चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु धनराशि की कमी हो तो शासन से प्राथमिकता से प्राप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि लोहिया ग्रामों की सड़कों की मरम्म में लापरवाही किसी स्तर पर हुई तो सम्बन्धित अधिकारियों को बक्शा नही जायेगा। उन्होनें कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराकर प्रति माह प्रगति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाय। उन्होने कहा कि लम्बित दाखिल खारिज प्रकरणों का निस्तारण अभियान चलाकर कराया जायें।
समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री के0एस0अटोरिया, प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री चंचल कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री सुनील कुमार, सचिव गृह श्री कमल सक्सेना, सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री अरविन्द कुमार मिश्रा, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था श्री मुकुल गोयल, मण्डलायुक्त कानपुर मो0 इफ्तेखारूद्दीन, आई0जी0 कानपुर श्री आशुतोष पाण्डेय, पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर श्री नीलाब्ज चैधरी, जिलाधिकारी कानपुर नगर डा0 रौशन जैकब एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री के0एस0 इमैनुअल सहित मण्डल के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पशुपालन निदेशक डाॅ0 रूद्र प्रताप ने बताया कि शीतलहर के कुप्रभाव से पशु दूध उत्पादन गिर जाता है,

Posted on 20 December 2014 by admin

पशुपालन निदेशक डाॅ0 रूद्र प्रताप ने बताया कि शीतलहर के कुप्रभाव से पशु दूध उत्पादन गिर जाता है, इसके साथ ही उचित देखरेख एवं प्रबन्धन न होने से पशु बीमारी से प्रभावित होने से मृत्यु भी हो सकती है। पशुओं एवं मुर्गियों को शीतलहर के विपरीत प्रभाव से बचाने के लिए पशुपालकों को सलाह दी जाती है कि वह निम्न सुझावों पर अमल करें-पशुओं को खुले में न पालें। पशुओें को घिरी जगह एवं खिड़कियों को टाट/बोरे से ढक दे जिससे सीधी हवा का झोका पशुओं तक ना पहुंच सके। पशु बाड़े में गोबर एवं मूत्र निकास की उचित व्यवस्था करें। जल भराव न होने दें। बिछावन में पुआल का प्रयोग करें।     उन्होंने सलाह दी कि पशु बाड़े को नमी/सीलन से बचायें, ऐसा इन्तजाम करें कि सूर्य की रोशनी पशुबाड़े में देर तक रहे। बिछावन समय-समय पर बदलते रहें। रखा हुआ बासी पानी पशुओं को न पिलायें, स्वच्छ ताजा पानी हैन्डपाइप या कुओं से ही पिलायें। पशुओं को जूट के बोरे का झूल पहनायें तथा ध्यान रखें कि झूल खिसके नहीं अतैव नीचे से अगले एवं पिछले पैर के पाउ जरूर बांध दें। गर्मी हेतु अलाव जलायें, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अलाव पशुओं/बच्चों की पहुंच से दूर रखने के लिए पशु के गले की रस्सी छोटी बाधें कि पशु अलाव तक ना पहुंच सके। अलाव से पशुबाड़े में आगजनी का खतरा रहता है जिसपर विशेष ध्यान दें। कन्सट्रेट संतुलित आहार पशुओं को दें, तथा खली, दाना, चोकर की मात्रा को बढ़ा दें।
निदेशक ने बताया कि धूप निकलने पर पशु को अवश्य ही बाहर खुले स्थान पर घूप में खड़ा करें। नवजात बच्चों को खीस अवश्य पिलायें, इससे बीमारी से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती हैं। प्रसव के बाद माँ को ठन्डा पानी न पिलाकर गुनगुना पानी पिलायें। भेड़ बकरियों में पी0पी0आर0 बीमारी फैलने की संभावना बढ़ जाती है अतः बीमारी से बचाव का टीका समय पर लगवायें। चूजा/मुर्गी के घरों में बल्ब जलायें और तापमान गिरने से रोकें या बाहर अलाव जलायें। गर्भित पशु का विशेष ध्यान रखें एवं प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा को ढके हुये स्थान में बिछावन पर ही रखकर ठन्ड/शीत से बचाव करें। नवजात बच्चों को ढक कर ठन्ड से बचाव करें। ठन्ड से प्रभावित पशु के शरीर में कपकपी, बुखार के लक्षण होते हैं, तत्काल निकटवर्ती पशु चिकित्सक को दिखायें। उनसे प्राप्त परामर्श का पूर्ण रूपेण पालन करें।
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की तकनीकी जानकारी के लिये समस्या निवारण केन्द्र पशुपालन विभाग के टोल फ्री न0 1800-180-1541 पर सम्पर्क करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री अखिलेश यादव, मा0 मुख्यमंत्री के विकास कार्याे से बौखला गये हैं विपक्षी -मनोज कुमार पाण्डेय।

Posted on 20 December 2014 by admin

उरई, जालौन/माधवगढ दिनांक 18-12-2014 को सरकार के कैबिनंेट मंत्री, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, श्री मनोज कुमार पाण्डेयने आज बुन्देलखण्ड के मध्य क्षेत्र माधवगढ में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा और बसपा पर तंग कसते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड की विकास की बात करने वाले लोगों ने बुन्देलखण्ड को लूटने का अड्डा व कमाई का जरिया बना लिया है। भाषण, वादे व नारे के सहारे लोकसभा व विधान सभा में पहुॅचे लोगों ने केवल ठगने का काम किया, जबकि वर्तमान मुख्यमंत्री ने वास्तविक रूप से बुन्देलखण्ड के विकास की बात ही नहीं कि बल्कि विकास करके दिखाया है। श्री पाण्डेय ने कहा कि चाहे कृषि का क्षेत्र हो, चाहे सड़कों का निर्माण, चाहे नहरों में पानी देने की बात हो सभी पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने कार्य किये हैं।
श्री पाण्डेय ने का कि बुन्देलखण्ड में विकास कार्यों का जाल बिछाने का कार्य भी मा0 मुख्यमंत्री जी ने किया है। 21वीं शताब्दी की परिकल्पना करने वाले लोगों ने उत्तर प्रदेश को 18 वीं शताब्दी में लाकर खड़ा कर दिया था, परन्तु इसको 21वीं शताब्दी मंे लाकर खड़ा करने का काम मा0 मुख्यमंत्री जी ने किया है। श्री पाण्डेय बुन्देलखण्ड की जनता का आह्वाहन करते हुए कहा कि आपकी धरती वीरता व संघर्ष का इतिहास रहा है। उसे आगे बढ़ाने और सम्मान देने का कार्य सदैव समाजवादी पार्टी ने किया है।
श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में केवल भाषण देने वाले लोगों की जरूरत नहीं है बल्कि श्री अखिलेश यादव जी जैसे ऐसे मुख्यमंत्री जी की आवश्यकता है, जिन्होंने कहा ही नहीं बल्कि करके दिखा दिया है।  मा0 रामशकल गुर्जर, मा0 राज्यमंत्री ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने बुन्देलखण्ड को अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में जितना पैकेज दिया है शायद ही किसी मुख्यमंत्री ने दिया हो। कार्यक्रम में मा0 पूर्व सांसद श्री धनश्याम अनुरागी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड की धरती वीरता से भरी है और सदैव वीरता को सम्मान देने का काम मा0 मुलायम सिंह यादव जी ने किया है। जनसभा को सम्बोधित करते हुए मा0 विधायक दीप नारायण यादव ने कहा कि मा0 नेता जी बुन्देलखण्ड धरती के विकास के लिए संसद तक की लड़ाई लड़ी है तथा सभी को सम्मान दिलाया है। अंत में जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री सुदामा दीक्षित, ब्लाक प्रमुख जालौन ने आये हुए सभी अतिथियों का सादर सम्मान करते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड की धरती वीरता और संघर्ष के लिए जानी जाती है, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर भारत देश को आजाद कराया आज उसी प्रकार मा0 मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने बुन्देलखण्ड की धरती को विशेष पैकेज देकर विकास की जो गंगा बहाई है। शायद ही किसी और ने बुन्देलखण्ड के बारे में इतना सोचा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2014
M T W T F S S
« Nov   Jan »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in