Categorized | लखनऊ.

प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं में गति न लाने वाले तथा आम नागरिकों की समस्याओं में रूचि न लेने वाले ग्राम स्तर से जनपद एव मण्डल स्तर के अधिकारियों को चिन्हित कर दण्डित किया जाय:मुख्य सचिव

Posted on 20 December 2014 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जायें, उन्होनंे कहा कि प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं में गति न लाने वाले तथा आम नागरिकों की समस्याओं में रूचि न लेने वाले ग्राम स्तर से जनपद एव मण्डल स्तर के अधिकारियों को चिन्हित कर दण्डित किया जायेगा। उन्होनें कहा कि प्रदेश की माॅग के अनुसार यूरिया की आपूर्ति प्राप्त न होने के बावजूद भी किसानों को यूरिया उपलब्ध कराने हेतु प्राथमिकता से कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायें उन्होनें कहा कि यूरिया विके्रताओं को किसानों को उचित मूल्य में उपलब्ध कराने के साथ- साथ उन्हें विक्रय रसीद भी उपलब्ध करानी होगी। उन्होने मण्डलायुक्त सहित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हंै कि यूरिया की कालाबाजारी को रोकने हेतु छापेमारी की कार्यवाही आवश्यतानुसार सुनिश्चित करायी जायें।
मुख्य सचिव ने आज कानपुर नगर में कानपुर मण्डल के विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के पूर्व सदर तहसील, उर्सला अस्पताल तथा थाना कैण्ट का औचक निरीक्षण करने के दौरान प्राप्त शिकायातों के आधार पर दो दर्जन से अधिक अधिकारियों के विरूद्ध निलम्बन विभागीय कार्यवाही एवं स्थानान्तरण करने के आदेश सम्बन्धित प्रमुख सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को दियें। उन्होंने सर्किट हाउस में जनप्र्रतिनिधियों,उद्यमियों एवं व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों,अधिवक्ताओं एवं आम नागरिकों से मिलकर उनके द्वारा उठाई गयी समस्याओं का समाधान तत्काल कराने के निर्देश दिए।
सुश्री आभा सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी ओैरैया को आंगनबाड़ी केन्द्रों का सही संचालन न करने एवं समीक्षा बैठकों में अनुपस्थित रहने के कारण विभागीय कार्यवाही व स्थानान्तरण, श्री रमेश बाबू चकबन्दी अधिकारी, कानपुर देहात को वादों के निस्तारण में रूचि न लेने के कारण निलम्बन, श्री आर0बी0 ंिसंह, अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत इटावा को लाइन लाॅस कार्य में लापरवाही बरतने के कारण कठोर चेतावनी, श्री आर0के0 गुप्ता जे0ई.0 पी0डब्लू0डी0 औरेय्या को नगरीय क्षेत्रों में खराब निर्माण कार्य के लिए विभागीय कार्यवाही, श्री अर्जुन मिश्रा, ए0ई0, पी0डब्लू0डी0 औरैया को नगरीय क्षेत्रों में खराब निर्माण कार्य के लिए विभागीय कार्यवाही, श्री ओम प्रकाश राजपूत डी0पी0 आर0ओ0 ओैरैया को विभागीय कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि एवं जनपद से बाहर स्थानान्तरण करने, रोशन लाल उप संचालक चकबन्दी, इटावा को वादों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि, श्री एस0पी0 सिंह अवर अभियन्ता आर0ई0एस0 विकास खण्ड बिधनू, कानपुर को लोहिया ग्राम में खराब सड़क निर्माण के कारण निलम्बित, श्री सुधांशु तिवारी उपायुक्त, जिला उधोग केन्द्र कानपुर को शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण प्रतिकूल प्रविष्टि, श्री देवेश कुमार तहसाीलदार अजीतमल ओैरैया के विरूद्व विभागीय कार्यवाही, श्री रमेश चन्द्र यादव, ए0डी0एम0(एफ0आर0)कन्नौज को चेतावनी, श्री हिमांशु कुमार द्विवेदी डी0एस0ओ0 फर्रूखाबाद को निलम्बित, डाॅ मनोज कुमार प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, झीझक कानपुर देहात के विरू़द्व विभागीय कार्यवाही, श्री जे0के0 सिन्हा इकाई प्रभारी (सी0एस0ए0), श्री के0सी0 गुप्ता इकाई प्रभारी (सी0एस0ए0), एवं श्री विवेकानन्द सिंह सहायक स्थानीय अभियन्ता (सी0एस0ए0), श्री अविनेश चन्द्र श्रीवास्तव, उपअभियन्ता (सी0एस0ए0), श्री सन्तोष कुमार उपअभियन्ता (सी0एस0ए0), श्री नरेश बाबू उपअभियन्ता (सी0एस0ए0), लेखाप्रभारी सी0एस0ए0 श्री महेश कुमार रावत एवं श्री आलेख कुमार श्रीवास्तव द्वारा निर्माण कार्यो में अनियमितता बरतने के कारण के विरूद्व विभागीय कार्यवाही, करने के निर्देश दिए गये है।
इसी  प्रकार कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर कानपुर नगर के क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज, श्री पी0के0 चावला एवं क्षेत्राधिकारी कलक्टरगंज श्रीमती ज्ञानवती तिवारी को चेतावनी, जयवीर सिंह थानाध्यक्ष बर्रा को पुलिस लाइन स्थानान्तरण श्री मो0 साहिद सिद्वीकी थानाध्यक्ष रेलबाजार को चेतावनी, श्री डी0पी0 शुक्ला थानाध्यक्ष कलक्टरगंज को चेतावनी तथाजनपद कन्नौज के प्रभारी निरीक्षक तिर्वा, वी0के0 शुक्ला को, लाइन हाजिर, श्री आर0के0 सिंह, थानाध्यक्ष कम्पिल फतेहगढ़, फर्रूखाबाद को लाइन हाजिर, श्री राधामोहन द्विवेदी प्रभारी निरीक्षक, इकदिल, इटावा को चेतावनी दिये जाने के निर्देश दिए है।
श्री रंजन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और बेहतर बनाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायें, उन्होनें कहा कि प्रत्येक घटना की एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुए विवेचना शीघ्रता से कराकर दोषी लोगो ंके प्रति सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि लम्बित विवेचनाओं पर अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाय। उन्होनंे कहा कि प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाये कि अपराधी प्रवत्तियों में लिप्त अपराधी एवं गुण्डा जनपद में रहने न पायें, उसके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित होनी चाहिए।उन्होनंे कहा कि भूमिविवाद प्रकरणों का निस्तारण राजस्व एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर प्राथमिकता से करायें। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जायें कि प्रत्येक मंगलवार एवं तहसील दिवस के आयोजन में उस क्षेत्र में लम्बित ऐसे भूमि विवादों का निस्तारण प्राथमिकता से कराने हेतु दोनांे पक्षों को बुलाकर कराने के प्रयास किया जायें। उन्होने निर्देश दिये कि गुण्डा एक्ट एन0एस0ए0 में सम्पत्ति जब्ति की कार्यवाही नियमानुसार सुनिश्चित किया जायें।
मुख्य सचिव ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जायें कि आगामी 31 दिसम्बर तक प्रभारी मंत्रियों के करकमलों के द्वारा समाजवादी पेन्शन योजना में चयनित लाभार्थी के परिचय पत्रों का वितरण सुनिश्चित कराकर उनके खाते में पेन्शन की धनराशि पहुचा दें, उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से सुनिश्चित कराते हुए आम नगारिकों को आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जायें। उन्होनें कहा कि अस्पतालों में दवाईयाॅ प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराकर लोगों को चिकित्सा निःशुल्क उपलब्ध करायी जाय। उन्होनें कहा कि यदि चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु धनराशि की कमी हो तो शासन से प्राथमिकता से प्राप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कहा कि लोहिया ग्रामों की सड़कों की मरम्म में लापरवाही किसी स्तर पर हुई तो सम्बन्धित अधिकारियों को बक्शा नही जायेगा। उन्होनें कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण प्राथमिकता से सुनिश्चित कराकर प्रति माह प्रगति से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाय। उन्होने कहा कि लम्बित दाखिल खारिज प्रकरणों का निस्तारण अभियान चलाकर कराया जायें।
समीक्षा बैठक प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री के0एस0अटोरिया, प्रमुख सचिव पंचायती राज श्री चंचल कुमार तिवारी, प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री सुनील कुमार, सचिव गृह श्री कमल सक्सेना, सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री अरविन्द कुमार मिश्रा, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था श्री मुकुल गोयल, मण्डलायुक्त कानपुर मो0 इफ्तेखारूद्दीन, आई0जी0 कानपुर श्री आशुतोष पाण्डेय, पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर श्री नीलाब्ज चैधरी, जिलाधिकारी कानपुर नगर डा0 रौशन जैकब एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री के0एस0 इमैनुअल सहित मण्डल के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in