उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन ने आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे के कार्यों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल निगम के शिफ्टिंग का कार्य आगामी 10 दिन में अवश्य करा दिया जाय। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित प्राधिकरण द्वारा कार्यों में गति लाने हेतु मांगे गए 03 अधिशाषी अभियन्ता एवं 10 सहायक अभियन्ताओं को प्रतिनियुक्ति के आधार पर तत्काल तैनात करा दिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाय कि निर्धारित माइलस्टोन के साथ कार्य पूर्ण हो, इसकेे लिए यदि आवश्यक हो तो समीक्षा बैठक में सम्बन्धित विभागों के प्रमुखों को अवश्य बुलाया जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आगरा से लखनऊ प्रवेश नियन्त्रित एक्सप्रेस-वे (ग्रीनफील्ड) परियोजना को ई0पी0सी0 पद्धति पर विकसित करने हेतु कार्य को गति प्रदान करने के लिए गठित टास्टफोर्र्से बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण कराने हेतु कार्यों की प्रगति का विस्तृत विवरण बैठक में समय-समय पर प्रस्तुत किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार जमीन अभी अधिगृहीत न हुई हो, उन क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर भूमि उपलब्धता हेतु कार्यवाही सुनिश्चित कीे जाय।
बैठक में यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री आशुतोष निरंजन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com