लोक निर्माण मंत्री और इण्डो-मारीशस सोशिल काउंसिल के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मारीशस के प्रसिद्ध लेखक और इन्द्रधनुष के सम्पादक प्रहलाद रामशरण को सम्मानित किया और मारीशस से आये रचनाकारों के शिष्टमण्डल से मुलाकात की। शिवपाल ने आये सभी लेखकों को शाल ओढ़ाते हुए लोहिया एवं समाजवादी साहित्य प्रदान किया। वार्ता के दौरान मारीशस और भारत के मध्य साहित्य के आदान-प्रदान तथा वैचारिक विनिमय पर जोर दिया गया। उल्लेखनीय है कि मारीशस के साहित्यकार एवं वहां के समाजवादी भारत को वाीटो एवं हिन्दी को यूएनओ में आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को पहले ही समर्थन दे चुके हैं। प्रहलाद रामशरण ने मारिशस में लोहिया पर हिन्दी, अंग्रेजी और फ्रेंच में विशेषांक निकालने की घोषणा की। इस अवसर पर समाजवादी चिन्तन सभा के अध्यक्ष व सोशलिस्ट काउंसिल के सचिव दीपक मिश्र, वरिष्ठ कवि यमुना प्रसाद उपाध्याय, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल समेत कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम शिवपाल सिंह के सरकारी आवास पर संपन्न हुआ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com