प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री श्री महबूब अली ने बताया कि प्रदेश में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्राओं को ‘‘कन्या विद्या धन योजना’’ के अन्तर्गत वर्ष 2012-13 में कुल 2,85,417 छात्राओं तथा वर्ष 2013-14 में अब तक 3,41,308 छात्राओं को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि आर्थिक कारणों से वंचित बी0पी0एल0/अन्त्योदय परिवार की छात्राओं को कक्षा-11 में प्रवेश लेने पर ‘‘पढ़े बेटियां-बढ़े बेटियां’’ योजनान्तर्गत वर्ष 2012-13 में कुल 31,837 छात्रायें लाभान्वित की गयी। उन्हांेने बताया कि शैक्षिक वातावरण सृजन करने हेतु वर्ष 2012 में 12वीं पास तथा उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत 14,35,315 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाप का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्नातक वेतनक्रम (प्रस्प शाखा) में रिक्त चल रहे 2681 पदों एवं स्नातक वेतन क्रम (महिला शाखा) के रिक्त 39,64 पदों पर भर्ती की कार्यवाही चल रही है।
श्री महबूब अली ने बताया कि प्रदेश में गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से जनपद-लखनऊ में 04, मैनपुरी में03, बांदा में 03, कासगंज में 03, इटावा में 02 तथा कानपुर, बदायूं, हरदोई, गाजियाबाद, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर तथा कन्नौज में 01-01 विद्यालय स्थापना एवं जीर्णोंद्धार/सुदृढ़ीकरण/सभागार हेतु कुल 14.15 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृतियां जारी की गयी है। उन्हांेने कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत कुल 1247 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्चीकृत कर राजकीय हाईस्कूल की स्थापना की गयी। उन्होंने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्नातक वेतनक्रम (प्रस्त शाखा) में रिक्त चल रहे 2681 पदों एवं स्नातक वेतनक्रम (महिला शाखा) के रिक्त 3964 पदों पर भर्ती की कार्यवाही चल रही है।
श्री महबूब अली ने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों के अन्तर्गत कार्यरत राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन के भुगतान की सुविधा सीधे ई-पेमेण्ट के माध्यम से किये जाने की व्यवस्था की गयी है तथा दिसम्बर 2013 से जून 2014 तक 2634 वित्तविहीन विद्यालयों की मान्यता प्रदान की गयी, जिसमें से 1041 हाईस्कूल नवीन, 780 इण्टर नवीन, 265 हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट एक साथ तथा 548 अतिरिक्त इण्टर वर्ग/विषयवार मान्यता प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 104 नवनिर्मित राजकीय हाईस्कूलों का अभी लोकार्पण किया गया तथा 158 विकास खण्ड़ों में माडल स्कूलों का शिलान्यास किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com