भाजपा विधायक डा0 नीरज बोरा ने रविवार को लखनऊ उत्तर
विधानसभा के दौलतगंज, हुसैनाबाद, मल्लाही टोला द्वितीय के कई क्षेत्रों में
करोडों रुपये की लागत से कराये जाने वाले सड़क निर्माण कार्यों की आधारषिला
रखी। *
*इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र की गलियों में
अवस्थापना निधि से रोड़ों का निर्माण किया जा रहा है ताकि क्षेत्र का विकास हो
और संपूर्ण क्षेत्र कीचड विहीन हो सके। *
*विधायक डा0 नीरज बोरा ने दौलतगंज वार्ड अन्तर्गत सज्जाद एवं बंधे से पजावा तक
सड़क व नाली निर्माण, लालाघाट गऊघाट से पजावा कब्रिस्तान ट्रांसफार्मर तक
इण्टरलाकिंग, अहमदगंज में रजिया नवाज के घर के आगे तक नाला निर्माण, सज्जादबाग
फेस-2 में गलियों में नाली व इंटरलाकिंग, मुर्गखाना में मेराज के मकान से
नरकुल वाली मस्जिद व मदरसे तक नाली व इंटरलाकिंग, रामगंज की विभिन्न गलियों
में नाली व इंटरलाकिंग, अवध मैरिज हाल के सामने होते हुये रामगंज खन्ती
षिवपुरी मजार तक विभिन्न गलियों में नाली व इंटरलाकिंग, सज्जादगंज नहरिया के
किनारे विभिन्न गलियों में नाली व इंटरलाकिंग, सतखण्डा मस्जिद के समीप से हाजी
आटा चक्की तक नाली व सड़क सुधार का षिलान्यास किया। *
*वहीं हुसैनाबाद वार्ड के अन्तर्गत डीपी बोरा प्लाट की विभिन्न गलियों में सड़क
व नाली, महताब बाग में पोल नं0 एनबीपी/एमएचपी/07 से एफएस हाउस तक नाली व सड़क,
महताब बाग मेें हुसैन प्लाजा के पास से जैदी साहब के मकान तक नाली व सड़क वहीं
दूसरी तरफ मल्लाही टोला द्वितीय में नानक नगर में ट्यूबवेल पार्क एवं आस-पास
की सड़क सुधार, हाता मिर्जा अली खां में राजा आल इण्डिया के मकान से मौलाना
कासिम साहब के मकान होते हुये पुलिया एवं सलंग्न गलियों एवं मुफ्तीगंज में
संगम चैराहे से मंसूर आलम के घर होते हुये बुधिया वाली मस्जिद से अलमास मैरिज
हाल हाता मिर्जा अली खां तक नाले के निर्माण का विधायक डा0 बोरा ने षिलान्यास
किया। *
*स्थानीय निवासियों ने खुषी जाहिर करते हुये कहा कि सड़क बन जाने से क्षेत्रीय
लोगों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी। बारिष के दौरान इन मोहल्लों में
पहुंचना मुष्किल हो जाता है। इन सड़कों के बन जाने से लोगों को बरसात में होने
वाली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। *
*इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, नगर महामंत्री राम औतार कनौजिया,
पार्षद प्रतिनिधि कब्बन नवाब, पार्षद रानी कनौजिया, मण्डल अध्यक्ष अनूप सिंह,
पूर्व पार्षद राधे लाल मौर्या, लवकुष त्रिवेदी, दया पाण्डेय, अनुराम मिश्रा,
लखन मौर्या, विषाल गुप्ता, अवधेष कुमार, सतीष वर्मा, मुकेष वर्मा आदि लोग
मौजूद रहे।*