जन्मशताब्दी समारोह सीमित
द्वारा किया जाएगा। इसके
लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय
के माधव सभागार में
महामंत्री ;संगठनद्ध सुनील
बंसल ने आज सामान्य ज्ञान
प्रतियोगिता के प्रदेश भर
के प्रमुख दायित्व धारी
कार्यकर्ताओं को
कार्यशाला का उद्घाटन करते
हुए कहा कि इस प्रतियोगिता
का उद्देश्य विद्यार्थियो
को भारतीय ज्ञानए संस्कृति
से परिचित कराने के साथ
महापुरूषों के जीवन चरित्र
से अवगत कराना है ताकि वह
उनके जीवन चरित्र से
प्रेरणा लेकर अच्छे नागरिक
बन सके।
श्री बंसल ने कहा कि
सामान्य ज्ञान
प्रतियोगिता संख्यात्मक
दृष्टि से शताब्दी समारोह
के अन्तर्गत आयोजित होने
वालांे सबसे बडा कार्यक्रम
है। यह प्रतियोगिता
सम्पूर्ण प्रदेश में एक साथ
एक समय पर 26 अगस्त 2017 को 11 बजे
से 12ः30 बजे के मध्य सम्पादित
की जाएगी। जिसमें लगभग 10
हजार विद्यालयों से 15 लाख
विद्यार्थियों के सहभाग
करने का लक्ष्य निर्धारित
किया गया है तथा 2 लाख
कार्यकर्ता इस परीक्षा को
सम्पादित कराएगें। दीन
दयाल जी की जन्म तिथि 25
सितम्बर को आयोजित होने
वाले जिला स्तरीय
कार्यक्रमों में जिले के
प्रथम दस विद्यार्थियों को
पुरस्कृत किया जाएगा।
श्री बंसल ने कहा कि यह केवल
कार्यक्रम नही हैए केवल
अभियान नहीं हैए
कार्यकर्ताओं को व्यस्त
करना भी इस कार्यक्रम की
सोंच नहीं हैए पार्टी एंव
संगठन के साथ नए प्रकार के
लोगोंए नए समूहों और नए वर्ग
को जोड़नाए हर वर्ग तक पार्टी
एवं संगठन के कार्य को
पहुॅचाना ही इस कार्यक्रम
का उद्देश्य है।
सामान्य ज्ञान
प्रतियोगिता कार्यक्रम के
प्रदेश संयोजक श्री सुभाष
यदुवंश ने प्रदेश संगठन
मंत्री श्री सुनील बंसल का
स्वागत करते हुए कहा कि यह
प्रतियोगिता किसी भी
सामाजिक राजनैतिक संगठन
द्वारा आयोजित की जाने वाली
सबसे बडी प्रतियोगिता होगी
जिसमें 15 लाख विद्यार्थी एक
समय व एक तिथि पर सहभागी
बनेगें
श्री यदुवंश ने बताया कि
प्रतियोगिता हेतु एक
पुस्तक विद्यार्थियों को
दी जाएगी। जिसमें दीन दयाल
जी का विचार व जीवनए हमारी
मातृ भूमिए भारतीय संस्कृति
का परिचयए हमारे महापुरूषए
सामन्य ज्ञान व सम सामयिकी
जैसे विषयो के माध्यम से
विद्यार्थियों को अवगत
कराया जाए। प्रतियोगिता
में 100 प्रश्न 1ः30 घंटे में हल
करने होगे।
इस कार्यशाला में प्रदेश
प्रवक्ता डाॅ0 चन्द्रमोहनए
प्रदेश सहमीडिया प्रभारी
समीर सिंहए चन्द्रभूषण
पाण्डेयए भावना सिंहए डाॅ0
मनोज श्रीवास्तवए उदय
प्रताप सिंहए डाॅ0 राजीव
अग्रवाल सहित सभी क्षेत्र
के सामान्य ज्ञान
प्रतियोगिता संयोजकए जिला
संयोजकए सभी क्षेत्रीय
संगठन मंत्रीए क्षेत्रीय
अध्यक्ष प्रमुख रूप से
उपस्थित रहे।