जनपद में लगभग 17 लाख 27 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2010 में जनपद में लगभग 17 लाख 27 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। निर्वाचन हेतु सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है और नामाकंन की प्रक्रिया चल रही है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत अभिजात ने बताया कि निर्वाचन में चारों पदों के लिए मतपत्र का रंग अलग अलग रहेगा। उन्होंने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत के मतपत्र का रंग सफेद तथा ग्राम प्रधान के लिए मतपत्र का रंग हरा रहेगा। सदस्य क्षेत्र पंचायत के पद के निर्वाचन हेतु मतपत्र नीला और सदस्य जिला पंचायत के निर्वाचन हेतु मतपत्र का रंग गुलाबी रहेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद आगरा में 115 न्याय पंचायतें और 636 ग्राम पंचायते है जनपद में पंचायत निर्वाचन हेतु 1282 मतदान केन्द्र और 2873 मतदान स्थल बनाये गये है। मतदान कार्मिको के दल में पांच प्रति पार्टी कार्मिक लगाये गये है और कुल 14365 मतदान कार्मिक तैनात किये गये है। उन्होंने बताया कि मतगणना हेतु 1150 मतगणना कार्मिक तैनात किये गये है।
अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री राम आसरे ने बताया कि कार्मिको दो बार सद्यन प्रिशक्षण देने की व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण में सूरसदन में 28 सितम्बर से प्रिशक्षण का सत्र आयोजित किये जा रहे है जो कि प्रतिदिन दो पारियों में प्रात: 10 सें 01 बजे और अपरान्ह में 2 से 5 बजे तक होगें। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मियों के ड्यूटी पत्र में प्रिशक्षण के बारे में भी उल्लेख अंकित है। उन्होंने कहा है कि सभी मतदान कार्मिक इन प्रिशक्षण सत्रों में अनिवार्य रूप से भाग लें ताकि निर्वाचन कार्य को सुगमता और पारदिशZता के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पन्न कराया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com