बी. पी. एल. कार्ड धारक तीन माह दिसम्वर, 2012 व जनवरी एवं फरवरी,2013 का गेहू 45 कि. ग्रा. ( 15 कि. ग्रा. प्रति माह में) तथा 60 कि. ग्रा. चावल (20 कि. ग्रा. प्रति माह में) अपने राशन डीलर से प्राप्त करें। गेहू 4.65 रू. प्रति किलो एवं चावल 6.15 रू. प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा।
विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी श्री शरद कुमार स्वर्णकार ने बताया कि नगर पालिका परिषद इटावा एवं जसवन्त नगर के अतिरिक्त बी. पी. एल. योजना के अन्र्तगत चिन्हित परिवारों के राशन कार्ड धारको को जिनके नाम उनके सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओं को कार्यालय से उपलब्ध कराई गई सूची में है, वह अपनी - अपनी उचित दर विक्रेताओं की दुकानों से तीन माह ( दिसम्बर,2012, जनवरी एवं फरवरी, 2013) का खाद्यान्न गेहू 15 कि. ग्रा. प्रति माह 4.65 रू. प्रति किलो ( तीन माह का गेहू 45 कि. ग्रा. कुल रू. 209.25) तथा चावल 20 कि. ग्रा. प्रति माह 6.15 रू. प्रति किलो ( तीन माह का चावल 60 कि. ग्रा. कुल रू. 369.00)की दर से प्राप्त कर लें।उचित दर विक्रेता सोमवार दिनांक 18 फरवरी, 2013 से उक्त वितरण परिवेक्षक की उपस्थिति में नियमानुसार सुनिश्चित करेगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com