इटावा के अर्चना मेमोरियल इण्टर काॅलेज में कल 200 छात्राओं नेे यषभारती सम्मानित अभिषेक यादव ने आत्म रक्षा के लिये प्रषिक्षण प्राप्त किया। प्रषिक्षण के बाद छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा।
छात्राओ को यह प्रषिक्षण यष भारती सम्मानित अभिषेक यादव के द्वारा दिया जा रहा है। अभिषेक यादव ने छात्राओं को चाकू से बचाव, हमले से बचाव सहित कई नयी तकनीक बतायी। सर मदनलाल ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट के बैनर तले दिया जाने वाला इस प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चेयरमेन विवेक यादव करा रहें है। अर्चना मेमोरियल इण्टर कालेज की प्राचार्य नीलम आनन्द ने कहा कि इस तरह के प्रषिक्षण पाकर छात्राये अधिक सषक्त बन सकेंगी। प्रषिक्षण पाकर छात्रायें ख्ुाद को गोरान्वित महसूस कर रही है। प्रषिक्षण के संयोजक सुघर सिहं सैफई ने बताया कि विष्व में पहली बार एक साथ प्रषिक्षण का प्रर्दषन करने वाला इटावा पहला जिला होगा जिसका नाम विष्व रिकार्ड की सूची में दर्ज किया जायेगा। उन्होने सर मदनलाल ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट के चेयरमेन विवेक यादव को बधाई दी जिनके सफल प्रयास से सन्त विवेकानन्द, ज्ञान मंदिर, अर्चना मेमोरियल, दिल्ली पब्लिक स्कूल की 1700 छात्रायें मार्षल आर्ट का प्रषिक्षण प्राप्त कर एक साथ 26 अपे्रल को प्रर्दषन करेगी। मुख्यमंत्री अखिलेष यादव की मंषानुसार दिया जा रहे इस प्रषिक्षण को पाकर छात्राओं में आत्मविष्वास जाग्रत होगा और वह अराजकतत्वो का मुकाबला करने में सफल होगी।
प्राचार्य नीलम आनन्द ने ट्रैनर यषभारती सम्मानित अभिषेक यादव का विधालय परिवार की ओर से स्वागत किया। इस अवसर पर सुघर सिहं पत्रकार, अनुज युदवंषी, मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com