सैफई (इटावा) समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिहं यादव पर 15 दिन के अंतराल मे दूसरी वार दुःख का पहाड़ टूटा है। कल रात्रि उनके बचपन के मित्र और काॅलेज के साथी रामरूप यादव मास्टर निवासी चैबेपुर का निधन हो गया।
उनके निधन की खवर पाकर मुलायम सिहं यादव तुरन्त लखनऊ से सैफई आये और चैबेपुर पहॅुचकर उनकी अन्तेष्टि मे भाग लिया और दुःखी परिवार को ढाढस बॅधाया। अभी 13 दिन पूर्व ही सपा सुप्रीमो के भाई रतन सिह यादव का भी निधन हो गया था। भाई की मौत के दुःख से मुलायम सिहं उभर नही पाये और कुदरत ने उनका बाल सखा रामरूप यादव सेवानिवृत शिक्षक जैन इण्टर कालेज करहल निवासी ग्राम चैबेपुर सैफई भी छीन लिया।
मृतक रामरूप यादव सपा मुखिया के साथ कक्षा 6 से 8 तक जिला पंचायत हैवरा मे पढे। कक्षा 9 से 12 तक जैनइण्टर कालेज करहल मे पढे। बी0 ए0 की पढाई के0 के0 महाविधालय इटावा से दोनो ने साथ साथ की। आगे की पढाई ए0 के0 ड्रिग्री कालेज शिकोहावाद मे साथ साथ की। सन 1963 मे दोनो लोग जैन इण्टर कालेज मे अध्यापक बने और सन 1985 तक दोनो ने साथ साथ शिक्षण कार्य किया।
निधन पर पीसीएफ सभापति अंकुर यादव, ब्लाक प्रमुख तेजप्रताप यादव, सतेन्द्र भदौरिया, राजवीर सिहं यादव ठेकेदार, संतोष शाक्य, रामनरेश प्रधान, लालजी दुवे, विते यादव करहल, उदय प्रताप यादव करहल, रामवीर यादव प्रधान, गनेश फौजी, प्रमोद यादव प्रधानाचार्य, रक्षपाल यादव, सुनील ठाकुर प्रधान, राधाकृष्ण यादव नगला भूरे, लक्ष्मीपति वर्मा, ओमवीर यादव, धर्मवीर यादव , नितुल प्रताप यादव मौजूद रहे।
खवर नम्बर 2
सैफई (इटावा) समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष मुलायम सिहं यादव अपने भाई के तेहरवी संस्कार मे भाग लेने पहुॅचे। और एक घण्टा रूकने के वाद लखनऊ रवाना हो गये। तेहरवी मे ब्लाक प्रमुख तेजप्रताप यादव व परिवारी तथा रिश्तेदार मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com