लखनऊः 12 दिसम्बर, 2017
जन समस्याओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव डा0 रजनीश दुबे द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से जन समस्याओं के निराकरण हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी शासनादेश के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिन विभागों के सम्बंध में कम शिकायतें प्राप्त होती हैं, उन सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिलाधिकारी या सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने वाले अधिकारी द्वारा पूर्व की शिकायतों के निस्तारण का सत्यापन करने के लिए गांव में टीम भेजकर निस्तारण की गुणवत्ता की परख मौके पर करते हुए रिपोर्ट उसी दिन प्राप्त की जाए, जिससे शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की परख मौके पर हो सके।
समस्त मण्डलायुक्त, पुलिस महानिदेशक, समस्त जिलाधिकारी तथा समस्त विभागाध्यक्ष को सम्बंधित आदेश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।