Archive | December 18th, 2017

यूपी विधानसभा में11,388.17 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

Posted on 18 December 2017 by admin

सुरेन्द्र अग्निहोत्री.लखनऊ: यूपी सरकार ने आज 11,388.17 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया। इसमें सबसे ज्यादा रकम का प्रावधान स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण इलाकों में शौचालयों के निर्माण और प्रधानमंत्री आवास योजना पर किया गया है।वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने पेश अनुपूरक बजट में कहा, कि ‘ग्रामीण इलाकों में शौचालयों के निर्माण पर 1,215 करोड़ 39 लाख 25 हजार रुपए का प्रावधान किया गया है, जबकि पीएम आवास योजना के तहत 1,125 करोड़ रुपए रखे गए हैं।’अनुपूरक बजट के अनुसार कोर्ट में वादों की जल्द पैरवी के लिए अधिवक्ताओं की फीस भुगतान के लिए एक करोड़ बीस लाख 74 हजार रुपए, बुनकरों के बिजली बिल में छूट के लिए 150 करोड़ रुपए, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान के लिए 1 करोड़ तीस लाख रुपए, पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के लिए 4 करोड़ रुपए, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के लिए 58 करोड़ रुपए और किसानों के गन्ना भुगतान के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।बजट में जेलों में बिजली बिल के भुगतान के लिए 7 करोड़ रुपए, एटीएस, एसटीएफ समेत पुलिस महकमे के लिए 164 करोड़ रुपए, मेडिकल कॉलेजों के लिए 425 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य विभाग के लिए 101 करोड़ रुपए और नागरिक उड्डयन विभाग को 200 करोड़ रुपए दिए गए हैं। चुनावों में लगातार चर्चा में रहे ईवीएम मशीनो की मरम्मत के लिए भी 10 करोड़ रुपए का प्रावधान है। साथ ही, चित्रकूट में रामघाट समेत पर्यटन स्थलों के लिए 12 करोड़ रुपए, अल्पसंख्यक कल्याण के लिए 84 करोड़ और बेसिक शिक्षा के लिए 451 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।जिला मुख्यालय पर चार लेन स्टेट हाइवे के लिए 16 करोड़ रुपए, स्वच्छ भारत मिशन में 522 करोड़ रुपए, कैलाश मानसरोवर भवन के लिए करीब 11 करोड़, वाराणसी में विश्वनाथ मंदिर मार्गो के निर्माण के लिए 40 करोड़, बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई के लिए 240 करोड़ रुपए तथा हाईकोर्ट के जज के घरों के निर्माण के लिए 225 करोड रुपए का प्रावधान बजट में है। पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के लिए 153 करोड़ रुपए बजट में रखे गए हैं।

Comments (0)

मतदान के 48 घंटे के अवधि के दौरान किसी भी पोल सर्वे अथवा प्रचार-प्रसार पर रोक

Posted on 18 December 2017 by admin

लखनऊः 18 दिसम्बर, 2017
भारत निर्वाचन आयोग ने उ0प्र0 में 207-सिकन्दरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में उप-निर्वाचन में किसी भी प्रकार के एक्जिट पोल का संचालन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया द्वारा इसके प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से उसके प्रसार पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिये है।
उ0प्र0 के उपमुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री रत्नेश सिंह ने बताया कि उप निर्वाचन से सम्बंधित मतदान क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों की अवधि के दौरान किसी भी प्रकार के निर्वाचन सम्बंधी मामले का किसी भी ओपीनियन पोल या अन्य किसी पोल सर्वे के परिणामों सहित, प्रदर्शन किसी भी इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से करने पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Comments (0)

चालू वित्तीय वर्ष में 14 विश्वविद्यालयों में पं0 दीनदयाल उपाध्याय शोध पीठ स्थापना हेतु 350 लाख की धनराशि स्वीकृति

Posted on 18 December 2017 by admin

लखनऊः 18 दिसम्बर, 2017
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में स्थित 14 विश्वविद्यालयों में दीन दयाल उपाध्याय शोधपीठ की स्थापना हेतु 700 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें से प्रथम किश्त के रूप में 350 लाख रुपये की धनराशि शोधपीठ की स्थापना हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 में खर्च किया जायेगा।
यह जानकारी उप सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री कृष्ण चन्द्र राय शर्मा ने जारी एक शासनादेश में दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों यथा महात्मा ज्योतिबाफुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली, डा0 भीमराव अम्बेडकर विश्विद्यालय आगरा, छात्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर, डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, महात्मा गांधी काशी विद्या पीठ वाराणसी सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी, बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय जौनपुर, ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी फारसी विश्वविद्यालय लखनऊ, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर, इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय इलाहाबाद, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया में पं0 दीन दयाल उपाध्याय शोध पीठ स्थापित किये जाने हेतु वर्तमान वत्तीय वर्ष 2017-18 में 14 विश्वविद्यालयों में से प्रत्येक विश्वविद्यालय के लिए प्राविधानित कुल धनराशि 50 लाख रुपये में से प्रथम किश्त के रूप में प्रति विश्वविद्यालय 25 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दिया है।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में पं0 दीन दयाल उपाध्याय शोध पीठ की स्थापना हेतु प्राविधानित धनराशि 50 लाख रुपये की 50 प्रतिशत धनराशि से शोध कार्यों हेतु निधि की स्थापना की जायेगी, जिससे अर्जित होने वाले ब्याज से आगामी वर्षों में पं0 दीन दयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व व चिंतन के संबंध में सेमिनार/वर्कशाप/सिम्पोजियम का आयोजन किया जायेगा तथा 10 प्रतिशत धनराशि का उपयोग शोध पीठ की स्थापना हेतु पुस्तकों के क्रय व शोध पत्रों के प्रकाशन पर किया जायेगा। शेष 40 प्रतिशत धनराशि विश्वविद्यालय द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय शोध पीठ की स्थापना के लिए प्राथमिकताएं निर्धारित कर आवश्यक मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं पर नियमानुसार व्यय की जायेगी।

Comments (0)

बालरंग कार्यशाला का समापन

Posted on 18 December 2017 by admin

लखनऊ: दिनांक 18 दिसम्बर, 2017

राज्य ललित कला अकादमी, उ0प्र0 द्वारा काकोरी शहीद युवा दिवस के उपलक्ष्य में बाबू त्रिलोकी सिंह, इण्टर कालेज, काकोरी, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में कालेज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय (दिनांक 16 से 18 दिसम्बर, 2017) बालरंग कार्यशाला का समापन लखनऊ नगर निगम की नगर प्रमुख श्रीमती संयुक्ता भाटिया के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अकादमी सचिव डाॅ0 यशवन्त सिंह राठौर द्वारा मुख्य अतिथि को अकादमी का स्मृति चिन्ह व अकादमी संग्रह की एक अनुकृति भेंट स्वरूप प्रदान की गई व कार्यशाला के संयोजक श्री उमेश कुमार सक्सेना द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया एवं मुख्य अतिथि द्वारा कार्यशाला में आमंत्रित कलाकारों द्वारा विद्यालय परिसर में काकोरी शहीद कांड एवं स्वच्छता पर किये गये कार्य की सराहना की गयी।
इस अवसर मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी कलाकारों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला के संयोजक श्री उमेश कुमार सक्सेना द्वारा अवगत कराया गया कि इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे कलाकारों द्वारा कालेज परिसर की बाउन्ड्रीवाल पर कृतियों का सृजन काकोरी शहीद कांड, शिक्षा एवं स्वच्छता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अकादमी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित काकोरी के स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ-साथ उनके बलिदान से युवा छात्र-छात्राओं को परिचित कराना है।

Comments (0)

सौर ऊर्जा उत्पादन हेतु प्रदेश सरकार उद्यमियों को विशेष रियायतें देगीः अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त

Posted on 18 December 2017 by admin

बंगलुरु /लखनऊः 18 दिसम्बर, 2017
उत्तर प्रदेश सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल आज बंगलुरु के होटल ताज वेस्टएण्ड में रोड षो के माध्यम से उद्यमियों एवं संभावित निवेशकों का आवाहन किया, इसमें उन्हें सफलता मिली जब बायोकान बंगलुरु की सी0ई0ओ0 सुश्री किरन मजूमदार एवं कई उद्यमियों ने उत्तर प्रदेश में निवेष की इच्छा जाहिर की। सुश्री मजूमदार ने विशेष रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र में ई0-प्राईमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष रूचि प्रदर्शित की तथा कहा कि बायोटेक स्टार्टअप उद्यमियों हेतु उत्तर प्रदेश एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रदेश है । उन्होंने गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में सर्वे के उपरांत ई0 हेल्थकेयर सेण्टर के पायलट प्रोजेक्ट प्रारंभ करने की तीव्र इच्छा व्यक्त की तथा इस क्षेत्र में इन्क्यूबेर्टस एवं उद्यमियों का आवाह्न करने हेतु अभियान चलाने हेतु भी सुझाव दिया। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने निवेशकों एवं उद्यमियों का आह्वान किया है कि वे उत्तर प्रदेश के चयनित निजी क्षेत्र में आईटी पार्क विकसित करने में निवेश करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने निवेशकों की सुविधा के लिये स्टार्टअप कार्पस फण्ड की सीमा सौ करोड़ रूपये सेे बढ़ाकर एक हजार करोड़ रूपये कर दी है। नयी नीति लागू होने से पहले ब्याज स्वरूप ड्यूटी, इलेक्ट्रीसिटी से छूट, भविष्य निधि की शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ति, विद्युत बिलों में छूट और स्व-प्रमाण की व्यवस्था पूर्ववत जारी रहेगी।
औद्योगिक विकास मंत्री आज बंगलुरु के होटल ताज वेस्टेन्ड में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत आयोजित रोड शो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आई0टी0 व इलेक्ट्रानिक्स निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की। उन्होंने स्टार्ट अप नीति-2017 के अन्तर्गत निवेशकों को उपलब्ध रियायतों एवं सुविधाओं की जानकारी देते हुये उनसे उत्तर प्रदेश में निवेश का आह्वान किया।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि नयी औद्योगिक नीति के तहत निवेशकों को भूमि तकनीक तथा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जायेंगी।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन हेतु स्थापित होने वाले प्लान्ट्स का विशिष्ट उद्योग का दर्जा दिया गया है। उन्होंने बताया कि परियोजना विकासकर्ता को परियोजना स्थापना हेतु क्रय की जाने वाली 5.058 हेक्टेयर से अधिक भूमि को लैण्ड सीलिंग के अन्तर्गत मण्डलायुक्त स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र, स्टाम्प शुल्क में 100 प्रतिशत तथा विद्युत ड्यूटी से 10 वर्ष की अवधि तक छूट प्रदान की जायेगी। सभी सौर ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को पर्यावरण अनापत्ति प्राप्त करने हेतु छूट प्रदान की गयी है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा भी सौर ऊर्जा परियोजनाओं को एक्साइज ड्यूटी एवं कस्टम ड्यूटी से छूट दी जायेगी।
श्री पाण्डेय ने यह भी बताया कि आसन्न यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिति-2018 के अन्तर्गत एन0आर0आई0 के लिए अलग से सत्र रखा गया है, जिसमें उन्हें निवेश संबंधी क्षेत्रों की समस्त जानकारियाँ उपलब्ध करायी जायेंगी।
अपर मुख्य सचिव आई0टी0 श्री संजीव सरन ने बताया कि प्रदेश सरकार की नयी उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्र्टाट अप नीति 2017 के अन्तर्गत आई0टी0 पार्क में निवेशकर्ता कम्पनियों को स्टार्ट अप कम्पनियों को घरेलू पेटेन्टस हेतु पांच लाख रूपये तथा अन्तर्राष्ट्रीय पेटेन्टस हेतु दस लाख रूपये की सीमा तक पेटेन्टस फाइलिंग लागत की प्रतिपूर्ति की जायेगी।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक मैन्यूफैक्चरिंग नीति के अन्तर्गत नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यीडा को इलेक्ट्रानिक मैन्यूफैक्चरिंग जोन (ईएमजेड) घोषित किया जा चुका है। इस नीति के तहत निजी क्षेत्र में पार्क स्थापित करने की दशा में वित्तीय प्रोत्साहन दिया जायेगा।
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के शिष्ट मण्डल ने बायोकाॅन बंगलुरू की सीईओ सुश्री किरण मजुमदार के साथ बैठक कर उनसे प्रदेश के स्वास्थ्य सेक्टर में निवेश की सम्भावनाओं पर सघन विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान सुश्री मजुमदार ने प्रदेश के स्वास्थ्य सेक्टर, विशेषकर ई-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के क्षेत्र में निवेश किये जाने पर अपनी रूचि दिखाई। उन्होंने कहा कि बायोटेक स्टार्टअप उद्यमियों को उत्तर प्रदेश से निवेश करने के लिए आकर्षित किया जायेगा। उन्होंने कहा प्रदेश के गोरखपुर तथा अन्य जिलों में पायलट परियोजना के तहत ई-हेल्प केयर सेंटर की स्थापना के लिये सर्वेक्षण कराया जायेगा। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए एक सघन अभियान चलाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
रोड शो में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर प्रेजेन्टेंशन दिया। कर्नाटक राज्य सीआईआई के अध्यक्ष एवं वोल्वो के प्रबन्ध निदेशक तथा कन्ट्री हेड बाॅश लिमिटेड ने धन्यवाद ज्ञापित किया। रोड शो में आई0टी0 इलेक्ट्रानिक्स, विनिर्माण, फाइनेन्स,ऊर्जा व सौर ऊर्जा तथा अन्य क्षेत्रों से जुड़े 200 से अधिक उद्योगपति तथा उनके अधिकारी सम्मिलित थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एकाक्गा टेक्नालोजी के निदेशक प्रवीन कुमार, ई0टीजी0आई0 ग्रुप के चेयरमैन डा0 रायचन्द्र चेनराज, सैनफार्ड ग्रुप के सी0ई0ओ0 डेनिस एबेनेजर, आरेकल ग्रुप के असलेसा एवं देवाप्रिया, स्टार इंटरनैशनल प्राईवेट लि0 के सी0ई0ओ0 रविन्द्र घोडे, आई0बी0एन0 के सीनियर डायरेक्टर अमीर साहुल, सनमोक्ष एनर्जी के फाउण्डर सी0ई0ओ0 अशोक दास, टोयोटा किर्लोस्कर के वायस चेयरमैन शेखर विश्वनाथन, विप्रो लि0 के सीनियर वायस प्रेसीडेण्ट हरि प्रसाद हेगड़े, भारत इलेक्ट्रानिक्स के प्रबंध निदेशक एम0बी0 गोतमा, उबर इण्डिया के पब्लिक पालिसी लीडर लावन्या सिंह, अलफेमर्स के अधिशाषी निदेशक डी0 चन्द्रशेखर, यूफोरिया ग्लोबल के एम0डी0 शरद दीक्षित, एकलाग इण्डिया प्राईवेट लि0 के डायरेक्टर रघु, एजवुड वेंचर्स ग्रुप के चेयरमैन देवेन्द्र वर्मा, डिफेन्स रिसर्च एण्ड डेवलेपमेण्ट आर्गनाईजेशन के टेक्निकल को-आर्डीनेशन बी0जी0 केशवमूर्ति, ओला इण्डिया के फाउण्डिंग पार्टनर प्रणय जीवर्जका, एरिन कन्सलटेण्टस प्रा0 लि0 के प्रबंध निदेशक श्री साई प्रकाश, नीटर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउण्डेशन के निदेशक स्टीफेन लुईस, सेवा स्विचगियर प्रा0 लि0 के प्रबंध निदेशक श्रीमान भाष्यम, बिजनेस स्वीडेन के प्रोजेक्ट मैनेजर अंजली भोला भार्गव, वोल्वो इण्डिया प्रा0 लि0 के प्रबंध निदेशक कमल बाली आदि अग्रणी उद्योगपतियों से पृथक-पृथक बैठक कर प्रदेश में निवेश करने पर विस्तृत चर्चा भी की गयी और उन्होंने प्रदेश में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की।

Comments (0)

आईटी पार्क तथा ईएमजेड के निवेशकर्ताआंे को सभी सहूलियतें मिलेगी -अपर मुख्य सचिव -सूचना प्रौद्योगिकी

Posted on 18 December 2017 by admin

बंगलुरु /लखनऊः 18 दिसम्बर, 2017
उत्तर प्रदेश सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल आज बंगलुरु के होटल ताज वेस्टएण्ड में रोड षो के माध्यम से उद्यमियों एवं संभावित निवेशकों का आवाहन किया, इसमें उन्हें सफलता मिली जब बायोकान बंगलुरु की सी0ई0ओ0 सुश्री किरन मजूमदार एवं कई उद्यमियों ने उत्तर प्रदेश में निवेष की इच्छा जाहिर की। सुश्री मजूमदार ने विशेष रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र में ई0-प्राईमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष रूचि प्रदर्शित की तथा कहा कि बायोटेक स्टार्टअप उद्यमियों हेतु उत्तर प्रदेश एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रदेश है । उन्होंने गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में सर्वे के उपरांत ई0 हेल्थकेयर सेण्टर के पायलट प्रोजेक्ट प्रारंभ करने की तीव्र इच्छा व्यक्त की तथा इस क्षेत्र में इन्क्यूबेर्टस एवं उद्यमियों का आवाह्न करने हेतु अभियान चलाने हेतु भी सुझाव दिया। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना ने निवेशकों एवं उद्यमियों का आह्वान किया है कि वे उत्तर प्रदेश के चयनित निजी क्षेत्र में आईटी पार्क विकसित करने में निवेश करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने निवेशकों की सुविधा के लिये स्टार्टअप कार्पस फण्ड की सीमा सौ करोड़ रूपये सेे बढ़ाकर एक हजार करोड़ रूपये कर दी है। नयी नीति लागू होने से पहले ब्याज स्वरूप ड्यूटी, इलेक्ट्रीसिटी से छूट, भविष्य निधि की शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ति, विद्युत बिलों में छूट और स्व-प्रमाण की व्यवस्था पूर्ववत जारी रहेगी।
औद्योगिक विकास मंत्री आज बंगलुरु के होटल ताज वेस्टेन्ड में उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत आयोजित रोड शो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आई0टी0 व इलेक्ट्रानिक्स निवेशकों को आकर्षित करने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की। उन्होंने स्टार्ट अप नीति-2017 के अन्तर्गत निवेशकों को उपलब्ध रियायतों एवं सुविधाओं की जानकारी देते हुये उनसे उत्तर प्रदेश में निवेश का आह्वान किया।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि नयी औद्योगिक नीति के तहत निवेशकों को भूमि तकनीक तथा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जायेंगी।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन हेतु स्थापित होने वाले प्लान्ट्स का विशिष्ट उद्योग का दर्जा दिया गया है। उन्होंने बताया कि परियोजना विकासकर्ता को परियोजना स्थापना हेतु क्रय की जाने वाली 5.058 हेक्टेयर से अधिक भूमि को लैण्ड सीलिंग के अन्तर्गत मण्डलायुक्त स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र, स्टाम्प शुल्क में 100 प्रतिशत तथा विद्युत ड्यूटी से 10 वर्ष की अवधि तक छूट प्रदान की जायेगी। सभी सौर ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को पर्यावरण अनापत्ति प्राप्त करने हेतु छूट प्रदान की गयी है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा भी सौर ऊर्जा परियोजनाओं को एक्साइज ड्यूटी एवं कस्टम ड्यूटी से छूट दी जायेगी।
श्री पाण्डेय ने यह भी बताया कि आसन्न यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिति-2018 के अन्तर्गत एन0आर0आई0 के लिए अलग से सत्र रखा गया है, जिसमें उन्हें निवेश संबंधी क्षेत्रों की समस्त जानकारियाँ उपलब्ध करायी जायेंगी।
अपर मुख्य सचिव आई0टी0 श्री संजीव सरन ने बताया कि प्रदेश सरकार की नयी उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्र्टाट अप नीति 2017 के अन्तर्गत आई0टी0 पार्क में निवेशकर्ता कम्पनियों को स्टार्ट अप कम्पनियों को घरेलू पेटेन्टस हेतु पांच लाख रूपये तथा अन्तर्राष्ट्रीय पेटेन्टस हेतु दस लाख रूपये की सीमा तक पेटेन्टस फाइलिंग लागत की प्रतिपूर्ति की जायेगी।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रानिक मैन्यूफैक्चरिंग नीति के अन्तर्गत नोएडा, ग्रेटर नोएडा तथा यीडा को इलेक्ट्रानिक मैन्यूफैक्चरिंग जोन (ईएमजेड) घोषित किया जा चुका है। इस नीति के तहत निजी क्षेत्र में पार्क स्थापित करने की दशा में वित्तीय प्रोत्साहन दिया जायेगा।
प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के शिष्ट मण्डल ने बायोकाॅन बंगलुरू की सीईओ सुश्री किरण मजुमदार के साथ बैठक कर उनसे प्रदेश के स्वास्थ्य सेक्टर में निवेश की सम्भावनाओं पर सघन विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान सुश्री मजुमदार ने प्रदेश के स्वास्थ्य सेक्टर, विशेषकर ई-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के क्षेत्र में निवेश किये जाने पर अपनी रूचि दिखाई। उन्होंने कहा कि बायोटेक स्टार्टअप उद्यमियों को उत्तर प्रदेश से निवेश करने के लिए आकर्षित किया जायेगा। उन्होंने कहा प्रदेश के गोरखपुर तथा अन्य जिलों में पायलट परियोजना के तहत ई-हेल्प केयर सेंटर की स्थापना के लिये सर्वेक्षण कराया जायेगा। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए एक सघन अभियान चलाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।
रोड शो में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर प्रेजेन्टेंशन दिया। कर्नाटक राज्य सीआईआई के अध्यक्ष एवं वोल्वो के प्रबन्ध निदेशक तथा कन्ट्री हेड बाॅश लिमिटेड ने धन्यवाद ज्ञापित किया। रोड शो में आई0टी0 इलेक्ट्रानिक्स, विनिर्माण, फाइनेन्स,ऊर्जा व सौर ऊर्जा तथा अन्य क्षेत्रों से जुड़े 200 से अधिक उद्योगपति तथा उनके अधिकारी सम्मिलित थे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से एकाक्गा टेक्नालोजी के निदेशक प्रवीन कुमार, ई0टीजी0आई0 ग्रुप के चेयरमैन डा0 रायचन्द्र चेनराज, सैनफार्ड ग्रुप के सी0ई0ओ0 डेनिस एबेनेजर, आरेकल ग्रुप के असलेसा एवं देवाप्रिया, स्टार इंटरनैशनल प्राईवेट लि0 के सी0ई0ओ0 रविन्द्र घोडे, आई0बी0एन0 के सीनियर डायरेक्टर अमीर साहुल, सनमोक्ष एनर्जी के फाउण्डर सी0ई0ओ0 अशोक दास, टोयोटा किर्लोस्कर के वायस चेयरमैन शेखर विश्वनाथन, विप्रो लि0 के सीनियर वायस प्रेसीडेण्ट हरि प्रसाद हेगड़े, भारत इलेक्ट्रानिक्स के प्रबंध निदेशक एम0बी0 गोतमा, उबर इण्डिया के पब्लिक पालिसी लीडर लावन्या सिंह, अलफेमर्स के अधिशाषी निदेशक डी0 चन्द्रशेखर, यूफोरिया ग्लोबल के एम0डी0 शरद दीक्षित, एकलाग इण्डिया प्राईवेट लि0 के डायरेक्टर रघु, एजवुड वेंचर्स ग्रुप के चेयरमैन देवेन्द्र वर्मा, डिफेन्स रिसर्च एण्ड डेवलेपमेण्ट आर्गनाईजेशन के टेक्निकल को-आर्डीनेशन बी0जी0 केशवमूर्ति, ओला इण्डिया के फाउण्डिंग पार्टनर प्रणय जीवर्जका, एरिन कन्सलटेण्टस प्रा0 लि0 के प्रबंध निदेशक श्री साई प्रकाश, नीटर टेक्निकल ट्रेनिंग फाउण्डेशन के निदेशक स्टीफेन लुईस, सेवा स्विचगियर प्रा0 लि0 के प्रबंध निदेशक श्रीमान भाष्यम, बिजनेस स्वीडेन के प्रोजेक्ट मैनेजर अंजली भोला भार्गव, वोल्वो इण्डिया प्रा0 लि0 के प्रबंध निदेशक कमल बाली आदि अग्रणी उद्योगपतियों से पृथक-पृथक बैठक कर प्रदेश में निवेश करने पर विस्तृत चर्चा भी की गयी और उन्होंने प्रदेश में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की।

Comments (0)

गुजरात तथा हिमाचल की सम्मानित जनता का अभिनन्दन - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 18 December 2017 by admin

24लखनऊ 18 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय तथा प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल ने गुजरात व हिमाचल की जीत पर दोनों प्रदेशों की सम्मानित जनता को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हार्दिक अभिनन्दन हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अमित शाह जी का है जिनके ऊर्जावान नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने सफलता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जीत के इस उत्साहपूर्ण जश्न में प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश की जनता का इस जीत पर आभार व्यक्त किया।
भाजपा अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने गुजरात की जीत को विकासवाद की जीत बताते हुए कहा कि गुजरात की जनता ने जातिवाद की कुत्सित राजनीत को नकारते हुए सुशासन को चुना है। डा0 पाण्डेय ने कहा गुजरात में भारतीय जनता पार्टी को न केवल विजयश्री प्राप्त हुई है, बल्कि 2012 के मुकाबले वर्तमान चुनाव में जनता ने 1.25 प्रतिशत वोट प्रतिशत में बढ़त देकर भाजपा को और मजबूती प्रदान करने का काम किया है। डा0 पाण्डेय ने कहा कि जिस तरह से उ0प्र0 की जनता ने जातिवाद, सम्प्रदायवाद, तुष्टीकरण व वंशवाद को नकार कर सुशासन को बल दिया ठीक उसी तरह गुजरात की जनता ने जाति-पांति के सभी गुणा-गणित को नकार दिया है। भाजपा सर्वव्यापी, सर्व स्पर्शी एवं स्वग्राही बनते हुए पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय के संकल्प के साथ सबका साथ-सबका विकास को कल्याणकारी कार्य में जुटी है।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, डा0 राकेश त्रिवेदी, बाबूराम निषाद, प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया, सलिल विश्नोई, प्रदेश मंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री मोहसिन रजा, बलदेव ओलख, सुरेश पासी, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष हरद्वार दुबे, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी संजय राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला, शलभ मणि त्रिपाठी, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, प्रदेश मीडिया सम्पर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, प्रदेश मीडिया सहसम्पर्क प्रमुख नवीन श्रीवास्तव, डा0 तरूणकांत त्रिपाठी, प्रदेश सहमुख्यालय प्रभारी चैधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी, अनुसूचित मोर्चा राष्ट्रीय मंत्री रामचन्द्र कनौजिया, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक राम कुमार वर्मा, विधायक राजीव तरारा, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, वी0के0 मिश्रा आदि सैकड़ो प्रमुख लोग तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments (0)

भाजपा के जातिवादी और साम्प्रदायिक राजनीति का सच जनता के सामने आ गया -अखिलेश

Posted on 18 December 2017 by admin

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुजरात चुनाव परिणाम पर कहा कि जनता के निर्णय का सम्मान करते है। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे चुनाव में 150 सीट के जीत का दावा कर रही थी जबकि परिणाम इसके उलट रहे। 22 वर्ष सŸाा में रहने के बाद भी प्रधानमंत्री जी सहित समूचे भाजपा के मुख्यमंत्री और मंत्रीगण पूरे चुनाव में डटे रहे। सŸाा एवं सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करने के साथ-साथ चुनाव को प्रभावित करने के कई हथकंडे अपनाये गये।
यह चुनाव देश की जनता के सामने एक उदाहरण है कि कैसे जनता को राजनीति से कोई वास्ता न रखने वाले क्रिया-कलापों से बहकाने का प्रयास किया जा सकता है। जिससे किसी भी प्रकार सŸाा पर काबिज हुआ जा सके। इस चुनाव परिणाम ने यह स्पष्ट कर दिया कि गुजरात विकास माॅडल एक छलावा था। उसका हकीकत से कोई दूर-दूर तक रिश्ता नहीं हैं। यह परिणाम भविष्य की राजनीति के लिये एक संकेत भी है कि विकास न करने वालों को जनता पसंद नहीं करती है।
इस चुनाव से भाजपा के जातिवादी और साम्प्रदायिक राजनीति का सच जनता के सामने आ गया हैं। इतना ही नहीं गुजरात चुनाव प्रचार में भाजपा नेताओं ने असंसदीय बयानों और बड़बोलेपन से अपनी राजनैतिक साख को गिरा दिया हैं। सी-प्लेन के माध्यम से चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है। लोकतंत्र में पैरासूट से कूदकर वोट मांगने का स्वांग करने के तरीके से विकास का क्या सम्बंध है ? लोकतंत्र में लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुनी जाने वाली व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहनी चाहिये और जनता का विश्वास उसमें मजबूत होना चाहिए। जनता का भरोसा बैलेट पेपर पर है।
श्री यादव ने कहा कि देश में बेकारी और मंहगाई तेजी से बढ़ रही है। किसान बेहाल और बदहाल हैं। भाजपा सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। किसानों की उपज का लाभकारी मूल्य नहीं दिया जा रहा हैं। भाजपा सरकारों की प्राथमिकता तय नहीं है।
उन्होंने कहा कि छात्रों-नौजवानों में निराशा का माहौल है। रोजगार के मोर्चे पर भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारों की कोई नीति न होने से बेरोजगारों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही हैं। समाजवादी सरकार में जनता के हित में कई फैसले लिये गये थे। आगरा एक्सप्रेस-वे जैसी विश्वस्तरीय एवं विश्वसनीय सड़क के माध्यम से जनता के आवागमन को सुलभ बनाने का कार्य समाजवादियों ने ही किया है। आपात काल में इस सड़क पर लड़ाकू विमान भी उतर सकते है।
श्री यादव ने कहा कि मुद्दे की बात होनी चाहिए। बिना किसानों के देश तरक्की नहीं कर सकता और बिना नौजवानों के देश नहीं बन सकता। देश में भाजपा नफरत और साम्प्रदायिकता की राजनीति कर रही है। सरकार को बेकारी के हल पर काम करना चाहिए। किसान का मुनाफा कहां है इसका जवाब देना चाहिए। राजनीतिक प्रश्न यह है कि किसानों के सवालों का क्या हुआ ? भाजपा असली मुद्दो से जनता का ध्यान भटका देती है। भाजपा सरकारें जनता के मुद्दों को दरकिनार करती हैं। बुनियादी-मुद्दों पर जब तक बहस नहीं होगी तो देश कैसे बनेगा।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में असल ताकत जनता के हाथों में होती है इसलिए लोकतंत्र में उनके हित में फैसले लेने का काम करना निर्वाचित सरकारों का धर्म है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह होनी चाहिए कि सरकारों के निर्वाचन के लिये होने वाली चुनावी व्यवस्था अप्रभावित हो। उसे कोई भी व्यक्ति या सरकार प्रभावित न कर सके, तभी लोकतंत्र का वास्तविक उद्देश्य जनता के कल्याण का कार्य हो पायेगा। उन्होंने कहा कि देश में आम जनता को जिस प्रकार कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है उससे 2019 में परिवर्तन साफ दिखाई दे रहा है। भाजपा की अब कोई भी चाल जनता को गुमराह करने की काम नहीं आयेगी।

Comments (0)

प्रवास कार्यक्रम - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 18 December 2017 by admin

लखनऊ 15 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सहप्रभारी आलोक अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय दिनांक 16 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे दैनिक जागरण के आधुनिक अन्नदाता कार्यक्रम में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज, नियमताबाद, चन्दौली में मुख्यअतिथि के रूप में सहभागिता करेंगेे। अपरान्ह 2ः30 बजे गेट न0 76 मंझवार में चन्दौली रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे तथा सायं 4ः30 बजे संसदीय कार्यालय चन्दौली में जनता एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुनेगें।
प्रदेश अध्यक्ष 17 दिसम्बर को सुबह 11ः30 बजे आशापुर रेलवे क्रासिंग में वाराणसी में एन.एच.-29 आशापुर से गाजीपुर की तरफ 500 मीटर जर्जर मार्ग पर सीसी रोड के निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे। दोपहर 12ः30 बजे सर्किट हाउस वाराणसी में जनता एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनसुनवाई में उपस्थित रहेगे। रात्रि विश्राम भाजपा प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में करेगें।

Comments (0)

महानगर कार्यकर्ताआंे ने मनाया जीत का जश्न

Posted on 18 December 2017 by admin

लखनऊ 18 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा
गुजरात एवं हिमाचल की जीत का जश्न बड़े जोर-शोर से मनाया गया। महानगर
महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने बताया कि महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा की
अगुवाई मंे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता महानगर कार्यालय से प्रदेश
कार्यालय पहुंचे और प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्रनाथ
पाण्डेय एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या की अगुवाई में लगातर 22
सालों से चली आ रही गुजरात की भाजपा सरकार एवं हिमाचल प्रदेश में
कांग्रेस की सरकार को हटाकर भाजपा को सरकार बनने का जश्न मनाया गया। इसको
लेकर कार्यकर्ताओं में आपार खुशी की लहर दौड़ गयी और कार्यकर्ताओं ने
उत्साहित होकर पटाखों एवं नारों से प्रदेश कार्यालय गुंजायमान कर दिया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के साथ-साथ महानगर महामंत्री
अंजनी श्रीवास्तव, पुष्कर शुक्ला, रामऔतार कनौजिया, उपाध्यक्ष आनंद
द्विवेदी, विवेक तोमर, मंत्री नरेन्द्र सोनकर, चन्द्रा रावत, अर्चना
साहू, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, मण्डल अध्यक्ष विनायक पाण्डेय, राकेश
मिश्रा, मुकेश रस्तोगी, खुर्शीद आलम, अनुराग मिश्रा, प्रमोद सिंह, पार्षद
सुशील तिवारी पम्मी, मुकेश सिंह, पृथ्वी गुप्ता, नागेन्द्र सिंह, वीरू
जसवानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here
-->









 Type in