लखनऊ: दिनांक 18 दिसम्बर, 2017
राज्य ललित कला अकादमी, उ0प्र0 द्वारा काकोरी शहीद युवा दिवस के उपलक्ष्य में बाबू त्रिलोकी सिंह, इण्टर कालेज, काकोरी, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में कालेज परिसर में आयोजित तीन दिवसीय (दिनांक 16 से 18 दिसम्बर, 2017) बालरंग कार्यशाला का समापन लखनऊ नगर निगम की नगर प्रमुख श्रीमती संयुक्ता भाटिया के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अकादमी सचिव डाॅ0 यशवन्त सिंह राठौर द्वारा मुख्य अतिथि को अकादमी का स्मृति चिन्ह व अकादमी संग्रह की एक अनुकृति भेंट स्वरूप प्रदान की गई व कार्यशाला के संयोजक श्री उमेश कुमार सक्सेना द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया एवं मुख्य अतिथि द्वारा कार्यशाला में आमंत्रित कलाकारों द्वारा विद्यालय परिसर में काकोरी शहीद कांड एवं स्वच्छता पर किये गये कार्य की सराहना की गयी।
इस अवसर मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागी कलाकारों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला के संयोजक श्री उमेश कुमार सक्सेना द्वारा अवगत कराया गया कि इस कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे कलाकारों द्वारा कालेज परिसर की बाउन्ड्रीवाल पर कृतियों का सृजन काकोरी शहीद कांड, शिक्षा एवं स्वच्छता अभियान को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अकादमी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित काकोरी के स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ-साथ उनके बलिदान से युवा छात्र-छात्राओं को परिचित कराना है।