लखनऊ 07 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने संगठित अपराध के खिलाफ कठोर कानून बनाये जाने पर समाजवादी पार्टी के विरोध को सपा की घबराहट बताया। श्री त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार संगठित अपराध के उन्मूलन के लिए संकल्पित हैं। मौजूदा कानूनों के लचीलेपन का लाभ उठाकर कुख्यात अपराधी कोर्ट से जमानत पाने में सफल हो जाते है। ऐसे अभ्यासतः अपराधियों के लिए कठोर कानून उत्तर प्रदेश में आवश्यक है। उत्तर प्रदेश सरकार महाराष्ट्र के मकोका व गुजरात के गुजकोका की तर्ज पर कठोर कानून बनाने के लिए प्रयासरत है। ऐसे कानून की सुगबुगाहट से अपरधियों के अन्दर भय व्याप्त होने लगा है लेकिन समाजवादी पार्टी का इस संभावित कानून का पहले से ही विरोध घोषित करना स्पष्ट कर रहा है कि सपा गुण्डे माफियाओं व अपराधियों की संरक्षक है। सपा को संगठित अपराध पर कठोर व प्रभावी कार्यवाही के प्रयास रास नहीं आ रहे है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि सपा का इतिहास दागदार है। सपा शासन काल में अपराधियों-माफियाओं को सत्ता का सीधा संरक्षण था। आंतकियों को छोड़ने की वकालत भी अखिलेश सरकार ने की थी जो कोर्ट की कठोरता के कारण सम्भव नहीं हो सकी थी। बलात्कारियों के पक्ष में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव खुलकर सामने आ चुके है। अपराधियों के साथ सपा की सांठ-गांठ जगजाहिर है। कठोर कानून की आहट पर सपा का तिलमिला जाना इसकी पुष्टि भी कर रहा है।