लखनऊ, इन्दिरानगर में क्षत्रिय समाज की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक
में आये हुए लोगों को क्षत्रिय समाज के नेता व पूर्व निर्दलीय सांसद
प्रत्याशी लोकसभा लखनऊ मनोज सिंह चैहान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज
बढ़ती हुई बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है। सामान्य वर्ग के युवा
बेरोजगार की चपेट में है। बेरोजगारी की इस भीड़ को कम करने के लिए सरकार
को नौकरियों में सामान्य वर्ग के लोगों को आयु सीमा में छूट दी जाये।
नौकरियों में आयु सीमा 18 से 50 वर्ष किया जाये ताकि सामान्य वर्ग को
इसका फायदा मिल सके। नौकरी की आयु सीमा 50 करने से उन लोगों को फायदा
मिलेगा जो लोग नौकरी की आस में अभी तक भटक रहे हैं। आज सामान्य वर्ग में
ब्राहमण, क्षत्रिय सबसे ज्यादा बेरोजगारी की चपेट में है। बेरोजगारी का
आलम इस कदर है कि आज शहर के किसी चैराहे पर जाये। आपको पढ़े लिखे ब्राहमण,
क्षत्रिय युवा मजदूरी करते दिख जायेंगे।
बढ़ती बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या बन गई है। ऐसे में क्षत्रिय समाज
राज्य सरकार व केन्द्र सरकार से रोजगार के अधिक से अधिक पद निकाले जाने
की मांग करता है तथा सरकारी नौकरियों में सामान्य वर्ग के युवाओं को आयु
सीमा छूट देते हुए 50 वर्ष किया जाये। सरकारी नौकरियों में आयु सीमा 50
वर्ष किये जाने पर युवाओं को एक आशा की किरण दिखाई देगी। इस अवसर पर अभय
सिंह, मयंक सिंह, पुष्पा सिंह चैहान आदि समेत सैकड़ों युवा उपस्थित थे।