Archive | December 23rd, 2017

केन्द्र सरकार के सहयोग और मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार राज्य में निवेश और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयत्नशील: मुख्यमंत्री

Posted on 23 December 2017 by admin

मोबाइल एप-‘स्किल कनेक्ट’, ‘स्किल मित्र’ और ‘मि0 उपाय’ का शुभारम्भ
press-21
गोरखपुर तथा लखनऊ के महानगर और आलमबाग
स्थित कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों का उद्घाटन

विकासखण्ड बहेड़ी (बरेली), मिलक (रामपुर), तिलहर (शाहजहांपुर),
सरोजनीनगर (लखनऊ) और सण्डीला (हरदोई) के
प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्रों का शिलान्यासpress-51

आशा ज्योति केन्द्र, गोरखपुर का उद्घाटन एवं पत्रिका ‘हुनरमन्द’ का विमोचन

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में यशोदा हाॅस्पिटल गाजियाबाद और उ0प्र0 स्किल डेवलपमेण्ट मिशन के बीच एम0ओ0यू0 का आदान-प्रदान सम्पन्न

राज्य सरकार अगले वर्ष को युवाओं को समर्पित करेगी

आगामी वर्ष में 04 लाख सरकारी नौकरियांे के अवसर युवाओं को सुलभ होंगे

मुख्यमंत्री ने कौशल विकास पर आयोजित ‘उ0प्र0 में कौशल विकास की भूमिका एवं सम्पूर्ण समाज में योगदान’ सेमिनार को सम्बोधित किया

लखनऊ: 23 दिसम्बर, 2017
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग और मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार राज्य में निवेश और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयत्नशील है। राज्य में ऐसा वातावरण पैदा किया जा रहा है, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े, साथ ही, ऐसे युवा जो रोजगार के लिए अन्य स्थानों पर चले गए हैं, वे भी यहां वापस आना चाहें। press-31
मुख्यमंत्री जी आज यहां कौशल विकास पर आयोजित सेमिनार ‘उत्तर प्रदेश में कौशल विकास की भूमिका एवं सम्पूर्ण समाज में योगदान’ में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने गोरखपुर तथा लखनऊ के महानगर और आलमबाग स्थित कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों का उद्घाटन एवं जनपद बरेली के विकासखण्ड बहेड़ी, जनपद रामपुर के विकासखण्ड मिलक, जनपद शाहजहांपुर के विकासखण्ड तिलहर, जनपद लखनऊ के विकासखण्ड सरोजनीनगर और जनपद हरदोई के विकासखण्ड सण्डीला में प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्रों का शिलान्यास किया। इस मौके पर गोरखपुर स्थित आशा ज्योति केन्द्र का उद्घाटन भी किया गया।
इस अवसर पर योगी जी ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के 02 मोबाइल एप-‘स्किल कनेक्ट’, ‘स्किल मित्र’ और महिन्द्रा ग्रुप द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को सेवायोजन में सहायता हेतु विकसित मोबाइल एप ‘मि0 उपाय’ का शुभारम्भ किया। ‘स्किल कनेक्ट’ एप, हब एण्ड स्पोक माॅडल के आधार पर अपने 15 किलोमीटर दायरे में स्थित सभी माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को जियो को-आॅर्डिनेट्स से जोड़ेगा। इससे इन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी विद्यालय में ही मिल सकेगी और जो छात्र आगे औपचारिक शिक्षा जारी न रखना चाहें, उन्हें आजीविका के लिए रोजगार से जुड़े हुए व्यवसायों में प्रशिक्षित किया जा सके। ‘स्किल मित्र’ एप प्रत्येक इच्छुक व पात्र युवा को स्किल ट्रेनिंग हेतु अपना पंजीकरण कराने तथा पाठ्यक्रमों का चयन करने की सुविधा प्रदान करेगा। press-11
योगी जी द्वारा इस मौके पर कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित श्री दिव्यांश सूद, श्री आसिफ, सुश्री महिमा चतुर्वेदी, श्री विशाल नन्दन तिवारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही, श्री मनीष प्रताप सिंह एवं श्री अनीमुद्दीन को बेस्ट ट्रेनर का सम्मान भी दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में यशोदा हाॅस्पिटल गाजियाबाद और उत्तर प्रदेश स्किल डेवलपमेण्ट मिशन के बीच एम0ओ0यू0 का आदान-प्रदान भी किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा पत्रिका ‘हुनरमन्द’ का विमोचन किया गया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने कौशल प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास की व्यापक सम्भावनाएं हैं। देश की उन्नति के लिए उत्तर प्रदेश का विकास के रास्ते पर आगे बढ़ना आवश्यक है। देश के युवाओं को उनकी भावनाओं के अनुरूप मंच प्रदान करने और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा अलग मंत्रालय का गठन किया गया था। प्रदेश सरकार ने भी केन्द्र सरकार का अनुसरण करते हुए राज्य के युवाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। इसके तहत 6 लाख से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है, 04 लाख युवाओं का प्रशिक्षण पूरा हो गया है और 01 लाख 40 हजार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में लावा, इण्टेक्स, फोर्टिस, बिग बाजार, रेमण्ड्स, भीलवाड़ा जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार भी प्राप्त हुआ है।
योगी जी ने कहा कि राज्य के विकास को गति देने के लिए आगामी 21 व 22 फरवरी को ‘उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट-2018’ का आयोजन किया जा रहा है। राज्य सरकार ने वर्तमान वर्ष को किसानों को समर्पित किया था। इस दौरान किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई हैं। किसानों को 70 हजार करोड़ रुपए की धनराशि सहायता के रूप में दी गई है। राज्य में बायो डीजल की 04 यूनिटों की स्थापना होने पर किसानों की आय बढ़ेगी। पुआल का इस्तेमाल बायो डीजल में होने से पुआल जलाने से पर्यावरण को होने वाला नुकसान भी रुकेगा तथा खेत भी उर्वर रहेगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार अगले वर्ष को युवाओं को समर्पित करेगी। प्रदेश की आबादी का 60 प्रतिशत युवा हैं, जिन्हें रोजगार चाहिए। आगामी वर्ष में 04 लाख सरकारी नौकरियांे के अवसर युवाओं को सुलभ होंगे। इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश सरकार का राज्य में 05 लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रयास है। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगा। युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए वित्तीय संस्थानों को आगे आना होगा। राज्य में लगभग 16,500 बैंक शाखाएं हैं, इन्हें बढ़ाकर 25 हजार करना होगा। उन्होंने बताया कि मुम्बई में सम्पन्न रोडशो के दौरान उनकी बैठक देश के बड़े वित्तीय संस्थानों के प्रमुखों के साथ हुई। उन सभी ने देश और प्रदेश के विकास के दृष्टिगत राज्य में युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए वित्तीय गतिविधियां बढ़ाने पर सकारात्मक रुख दर्शाया है। press-4
योगी जी ने कहा कि राज्य सरकार ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ योजना को प्रोमोट कर रही है। इसके माध्यम से ही कौशल विकास में प्रशिक्षित युवाओं को बड़ी संख्या मंे रोजगार व स्वरोजगार के अवसर सुलभ होंगे। वाराणसी की साड़ी, लखनऊ की चिकन, मेरठ के स्पोट्र्स के सामान, फिरोजाबाद की चूड़ियां, अलीगढ़ के ताले, मुरादाबाद का पीतल का सामान जैसे प्रदेश के लगभग प्रत्येक जनपद का अपना एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसकी प्रतिष्ठा और मांग पूरी दुनिया में है। सभी जनपद अपने-अपने मशहूर उत्पाद को आगे बढ़ाएंगे, तो बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सुलभ हांेगे। उन्होंने कहा कि कौशल विकास विभाग ने सराहनीय काम किया है। युवा कल्याण और कौशल विकास विभाग मिलकर काम करेंगे, तो निर्धारित लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो सकेगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि राज्य सरकार ने देश और प्रदेश के विभागों के साथ समन्वय करके नौजवानों के कौशल विकास हेतु उत्तम योजना बनायी है। राज्य सरकार निवेश प्रोत्साहन के लिए इन्वेस्टर्स समिट भी करने जा रही है। प्रदेश में निवेश बढ़ने से प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की लिट्टी, प्रतापगढ़ के आंवले के मुरब्बे सहित स्थानीय उत्पाद पूरी दुनिया में अपना स्थान बना सकते हैं। इसके लिए हुनरमन्द युवाओं की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यू0पी0 के नौजवान परिश्रमी, बुद्धिमान और ईमानदार हैं। प्रधानमंत्री जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अवश्य ही ऐसा स्थान बनाने में सफल होंगे कि पूर्व की भांति विदेशों से लोग यहां शिक्षा और अनेक प्रकार के कौशल सीखने के लिए आया करेंगे।
कार्यक्रम के अन्त में, महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन श्री नवीन कुमार जैन ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री चेतन चैहान, राज्यमंत्री श्री सुरेश पासी एवं अन्य मंत्रिगण, जनप्रतिनिधिगण, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव श्री भुवनेश कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Comments (0)

शिक्षक/शिक्षिकाएं पूरी जिम्मेदारी से बच्चों को शिक्षा दें

Posted on 23 December 2017 by admin

सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया
-मंत्री श्री रमापति शास्त्री

लखनऊः 23 दिसम्बर, 2017

प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने कहा कि लक्ष्य बनाकर जो भी कार्य किया जाता है उस कार्य में सफलता अवश्य मिलती है। वर्तमान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न कार्य कर रही है। शिक्षक/शिक्षिकाएं अपनी पूरी जिम्मेदारी से बच्चों को शिक्षा दें, जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने माता-पिता के नाम के साथ अपने क्षेत्र, समाज, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। दुनिया की सभी भाषाओं की जानकारी करना चाहिए। भारत देश के विकास के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। दुनिया में शिक्षकों का सम्मान सबसे ज्यादा होता है।
यह बाते श्री शास्त्री ने आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय बन्थरा सरोजनीनगर में आयोजित शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षिकाओं के सम्मान समारोह में कही। उन्होंने विकास खण्ड सरोजनीनगर के सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रतीक चिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया तथा सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षिकाओं के स्वस्थ्य रहने की कामना की है। श्री शास्त्री ने बताया कि पं0 दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि जो व्यक्ति जितना चलता है उसका मुकद्दर उतना ही चलता है, इसलिए व्यक्ति को अपना काम जिम्मेदारी व मेहनत से करते रहना चाहिए तो सफलता अवश्यक मिलेगी। श्री शास्त्री ने कहा कि वर्तमान सरकार आम जनता के हित के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर गरीब पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने का काम कर रही है।
इससे पूर्व श्री शास्त्री ने विद्या की देवी सरस्वती जी के चित्र व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चैधरी चरण सिंह जी के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय, नटकुर के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर के बच्चों द्वारा सत्यमेव जयते गीत एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, माती के बच्चों द्वारा कठपुतली नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसकी सराहना मंत्री एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा की गयी।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद श्रीमती कान्ती सिंह ने सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रान्तीय अध्यक्ष उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा, प्रान्तीय संरक्षक उ0प्र0 प्रा0शि0संघ श्री लल्लन मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उ0प्र0 प्रा0शि0संघ श्री शिव कुमार पाण्डेय, प्रान्तीय कोषाध्यक्ष श्री संजय सिंह, उ0प्र0 प्रा0शि0संघ लखनऊ के जिला अध्यक्ष श्री सुधांशु मोहन, धीरेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र सिंह तथा पूर्व जिला अध्यक्ष उ0प्र0 प्रा0शि0संघ सरोजनी नगर श्रीमती शान्ती देवी सहित संघ के अन्य पदाधिकारी व शिक्षक, ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

Comments (0)

हज यात्रियों का चयन आनलाइन कुर्रा/लाटरी के माध्यम से

Posted on 23 December 2017 by admin

लखनऊः 23 दिसम्बर, 2017

गत वर्ष उत्तर प्रदेश राज्य हेतु 27425 कोटा निर्धारित किया गया था जिसमें 1592 सरप्लस सीटें जो अन्य राज्यों से बची थीं उन्हें मिलाकर कुल 29017 का कोटा कुर्रा से पूर्व प्राप्त हुआ था और 51375 आवेदन प्राप्त हुए थे।
हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा जारी एक्शन प्लान के अनुसार हज-2018 की घोषणा दिनांक 12.11.2017 को की गयी तथा दिनांक 15.11.2017 से हज आवेदन प्रारम्भ हो गया, हज आवेदन हेतु अन्तिम तिथि 07 दिसम्बर, 2017 निर्धारित की गयी। हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा इस वर्ष आॅनलाइन आवेदन हेतु प्रोत्साहन का निर्देश दिया गया जिसके दृष्टिगत समस्त ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को दिनांक 15.11.2017 को पत्र के माध्यम से सूचित कर प्रचार-प्रसार हेतु अनुरोध किया गया।
उ0प्र0 राज्य हज समिति द्वारा पत्र के माध्यम से हज कमेटी आफ इण्डिया से आवेदन की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया गया, जो बढकर 22 दिसम्बर, 2017 हो गयी। दिनांक 22.12.2017 तक उ0प्र0 राज्य हज समिति में 25435 आॅफलाइन व 13209 आॅनलाइन कुल 38644 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि अन्तिम तिथि को डाक द्वारा भेजे गये आवेदन अभी प्राप्त होना शेष है, जिससे कुल संख्या अभी और बढ़ने की सम्भावना है।
कुल आवेदन कोटा (सरप्लस सीट मिलाकर)
हज-2017 51375 29017
हज-2018 38644 (बढ़ने की सम्भावना है) लगभग इतना ही रहने की सम्भावना है
(हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा आवण्टित किया जाएगा)
इस वर्ष फार्म आने की गति आरम्भ में कुछ कम रही, निकाय चुनाव के बाद आवेदन की गति तेज़ हुई। गत वर्ष के मुकाबले आवेदन की संख्या कम होने का मुख्य कारण सम्भवतः चैथी बार आवेदन करने पर कुर्रा से छूट की समाप्ति है। केवल रु0 300/- जमा करने पर हज हेतु आवेदन हो जाता था और यदि चयन नहीं हुआ तो चैथे वर्ष आवेदन करने पर आरक्षित श्रेणी में चयन हो जाता था। इस सुविधा को समाप्त करने के कारण आवेदन में कमी आयी है। दूसरा मुख्य कारण है कि हज सत्र गत वर्षों के मुकाबले लगभग 45 दिन जल्दी आरम्भ हो गया इससे पासपोर्ट जारी होने की तिथि भी लगभग 45 दिन कम हो गयी। अब इन 45 दिनों में जो पासपोर्ट जारी होंगे ऐसे इच्छुक हज आवेदक हज हेतु आवेदन नहीं कर सकेंगे।
कोटे से अधिक आवेदन होने के कारण आॅनलाइन कुर्रा/लाटरी के माध्यम से चयन किया जाएगा, जिसकी तिथि की घोशणा हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा की जाएगी।
इस वर्ष बिना महरम के 45 वर्ष से अधिक की महिलाओं हेतु नयी कैटेगरी आरम्भ की गयी है, जिसमें निम्न तालिका के अनुसार 4-4 के सात (07) ग्रुप ने आवेदन किया है। हज कमेटी आफ इण्डिया से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया जाएगा कि इस कैटेगरी में आवेदन करने वाली महिलाओं को क़ुर्रा से अलग रखा जाए, जिससे कि इसमें और प्रोत्साहन प्राप्त हो।
क्रम सं0 कवर नं0 ज़िला मोबाइल नं0
1 न्च्थ्.20602.4.0 अमेठी 9919839510
2 न्च्थ्.20913.4.0 लखनऊ 9452290552
3 न्च्थ्.23898.4.0 कानपुर नगर 9336291816
4 न्च्थ्.25344.4.0 कानपुर नगर 7271922278
5 न्च्थ्.25541.4.0 लखनऊ 8858384201
6 न्च्थ्.26400.4.0 लखनऊ 8173012190
7 न्च्थ्.26660.4.0 कानपुर नगर 9984489023

Comments (0)

मदरसा शिक्षा परिषद् परीक्षा-2018 के फॉर्म ऑनलाइन भरे जाएंगे

Posted on 23 December 2017 by admin

फॉर्म 26 दिसंबर से 20 जनवरी तक भरे जायेंगे
लखनऊः 23 दिसम्बर, 2017

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल तथा फाजिल पाठ्यक्रमों के वर्ष 2018 के परीक्षा फॉर्म आगामी 26 दिसंबर से 20 जनवरी. 2018 तक परिषद् के वेब पोर्टल उंकंतेंइवंतकण्नचेकबण्हवअण्पद पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। इसी अवधि में उत्तर प्रदेश मदरसा वोकेशनल ट्रेनिंग-2017 की परीक्षा के फॉर्म भी परिषद् के पोर्टल पर ऑनलाइन भरे जायेंगे।
यह जानकारी आज यहाँ मदरसा शिक्षा परिषद् के रजिस्ट्रार श्री राहुल गुप्ता ने दी। उन्होंने ने बताया कि परीक्षा शुल्क 26 दिसंबर, 2017 से 15 जनवरी, 2018 तक निर्धारित लेखा शीर्षक में जमा किया जाएगा।

Comments (0)

चीनी मिल, पीलीभीत द्वारा पेराई सत्र 2014-15

Posted on 23 December 2017 by admin

चीनी मिल, पीलीभीत द्वारा पेराई सत्र 2014-15 में भू-जोत से अधिक गन्ना क्षेत्रफल दर्शाने, डबल सट्टा चलाने एवं अनियमित रूप से
फर्जी समिति पर्चियों पर तौल कराने की शिकायतों की अपर
गन्ना आयुक्त शोध एवं समन्वय से करायी गयी जांच

गन्ना आपूर्ति में चीनी मिल से सांठ-गांठ करके कतिपय कृषकों को अनुचित लाभ पहुॅचाने, चीनी मिल के विरूद्ध विधिक कार्यवाही न करने एवं स्थानान्तरण आदेश का अनुपालन न करने हेतु दोषी पाये जाने
श्री वशी अहमद, विशेष सचिव को किया गया निलम्बित

लखनऊः 23 दिसम्बर, 2017
चीनी मिल, पीलीभीत द्वारा वर्ष 2014-15 में गन्ना आपूर्ति नीति के विरूद्ध किसानों की भू-जोत से अधिक गन्ना क्षेत्रफल दर्शाने, डबल सट्टा चलाने एवं अनियमित रूप से फर्जी समिति पर्चियों पर तौल कराने की शिकायतों की अपर गन्ना आयुक्त (शोध एवं समन्वय) से करायी गयी। जांच रिपोर्ट में चीनी मिल से सांठ-गांठ करके कतिपय कृषकों को अनुचित लाभ पहुॅचाने एवं चीनी मिल द्वारा बरती गयी
अनियमितताओं के संज्ञानित होने पर चीनी मिल के विरूद्ध विधिक कार्यवाही न करने एवं उच्चाधिकारियों को अवगत न कराने के दोषी पाये जाने पर श्री वशी अहमद, विशेष सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया। श्री वशी अहमद, विशेष सचिव का स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने एवं प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट में आरोप सिद्ध पाये गये।
श्री वशी अहमद, विशेष सचिव का स्थानान्तरण गन्ना समिति, पीलीभीत से गन्ना समिति, नवाबगंज, जनपद-गोण्डा में माह अगस्त 2017 में किया गया था, किन्तु श्री वशी अहमद द्वारा चार माह व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया।
उपरोक्त बरती गयी अनियमितताओं हेतु दोषी पाये जाने एवं स्थानान्तरण आदेश का अनुपालन न करने को गम्भीरता से लेते हुए श्री वशी अहमद, तत्कालीन विशेष सचिव, सहकारी गन्ना समिति, पीलीभीत को गन्ना आयुक्त, उ.प्र. द्वारा निलम्बित कर दिया गया है।

Comments (0)

इन्वेस्टर मीट की सफलता ऐतिहासिक, तरक्की की दौड़ में आगे दौड़ेगा यूपी - शलभ मणि त्रिपाठी

Posted on 23 December 2017 by admin

लखनऊ 23 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर करने और भ्रष्टाचार पर काबू पाने के बाद अब मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को विकास की दौड़ में आगे लाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। मुंबई में हुई इन्वेस्टर मीट इसी का हिस्सा है। देश के तमाम उधोगपतियों ने इन्वेस्टर मीट में उत्तर प्रदेश को लेकर जो रूचि दिखाई है उससे साबित होता है कि भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त प्रदेश में लंबे वक्त बाद निवेश का माहौल बना है और तमाम औधोगिक घराने इसके चलते अब यूपी में निवेश करना चाहते हैं। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में इन्वेस्टर मीट की सफलता के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और पूरी टीम बधाई की पात्र है।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ चैबीस घंटे उत्तर प्रदेश की सेवा करने में जुटे हुए हैं। उनकी कोशिशों से यूपी की कानून व्यवस्था अच्छी हुई है और भयमुक्त वातावरण भी बना है। मुख्यमंत्री हर रोज जनता दरबार लगाकर और जिलों का दौरा करके समस्याओं का तेजी से निपटारा करने में जुटे हैं। अब सरकार लोगों के दरवाजे पर पहुंच रही है। इस बदले हुए वातावरण के चलते तमाम उधोगपति अब यूपी में निवेश के लिए इच्छुक हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री की अगुवाई में मुंबई में हुई इन्वेस्चर मीट में टाटा, अंबानी, बिड़ला, बजाज और हिंदुजा जैसे बड़े व्यापारिक समूहों ने जिस तरह का रूझान दिखाया है वह उत्तर प्रदेश के लिहाज से ना सिर्फ ऐतिहासिक है बल्कि एक शुभ संकेत भी है। इन व्यापारिक घरानों के लोगों ने मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर ना सिर्फ उनके प्रयासों की सराहना की बल्कि उत्तर प्रदेश के मौजूदा माहौल की भी तारीफ की।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि यूपी में निवेश की संभावनाएं बढी हैं और प्रदेश के विकास के हित में ये एक मील का पत्थर साबित होगा। यूपी में निवेश से ना सिर्फ प्रदेश की तरक्की होगी बल्कि रोजगार के भी बड़े अवसर पैदा होंगे। रोजगार की आस में घरबार छोड़कर दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए मजबूर होने वाले युवाओं का पलायन भी इससे रूकेगा। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इस मौके पर मुख्यमंत्री जी ने विशिष्ट पार्क बनाए जाने का ऐलान करके ये संदेश देने की भी कोशिश की है कि उधोग और निवेश के लिए वे हर बेहतर कोशिश करने के लिए तैयार हैं। जेवर एयरपोर्ट भी इसी कड़ी का हिस्सा है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने जो जनादेश दिया है, प्रदेश सरकार उसी के अनुरूप काम कर रही है। ये जनता की सरकार है और जनता के हित ही सरकार के लिए हमेशा से सर्वोपरि रहेंगे।

Comments (0)

यूपीकोका अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए सकारात्मक कदम डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 23 December 2017 by admin

-उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियत्रंण कानून के विरोधियों को आत्मचिन्तन की आवश्यकता
लखनऊ 23 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष द्वारा यूपीकोका के विरोध को अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश के लिए उठाए गए सकारात्मक कदम का विरोध करार दिया। प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि विपक्ष द्वारा मीडिया को यूपीकोका का बेबुनियाद डर दिखाने वालों को यह पता नहीं है कि भाजपा के मूल विचार में मीडिया की स्वतंत्रता और सम्मान में लोकतंत्र की मजबूती निहित है।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि यूपी कोका उत्तर प्रदेश को संगठित अपराध से मुक्त करने के लिए लाया जा रहा सशक्त कानून है। इसमें नकली दवाओं के कारोबार, भूमाफिया, अवैध खनन के काम जुटे तंत्र का ताना-बाना तोड़ने की मजबूत पहल है। विपक्ष द्वारा यूपीकोका का विरोध हास्यास्पद है और उससे भी हास्यास्पद है विपक्ष द्वारा काल्पनिक भय से मीडिया बंन्धुओं को डराने का प्रयास करना।
श्री पाण्डेय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता में प्रशिक्षण द्वारा मीडिया का सम्मान करना और शिष्टाचार संस्कारों में पिरोया जाता है। जनसंघ के समय से ही कांग्रेस के अहंकार और दमन के विरूद्ध मीडिया के सहयोग से ही लोकतंत्र की रक्षा सम्भव हो सकी। भाजपा का शुरू से ही मत है कि लोकतंत्र की खुशहाली और मजबूती के लिए मीडिया का मजबूत होना जरूरी है। ऐेसे में भाजपा द्वारा किंचित मात्र भी मीडिया का अहित होना काल्पनिक भय ग्रस्त लोंगो के मस्तिष्क की उपज ही हो सकती है।
यूपीकोका की तर्ज पर अन्य राज्यों में भी कानून है, जो संगठित अपराध रोकने में कारगर साबित हुए है। संगठित अपराध और अपराधियों के राजनीतिक आकाओं को कानून के शिंकजे में फंसने का डर ही यूपीकोका के विरोध की वजह हो सकता है। डाॅ0 पाण्डेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की खुशहाली तथा समृद्धि के लिए भयमुक्त व अपराध मुक्त प्रदेश का स्वप्न साकार करना हमारी प्राथमिकता है। हमारे नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश की सम्मानित जनता से अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश का भरोसा दिया है जिसे आदरणीय योगी जी की सरकार ने पूरा करने की दिशा में कारगर कदम उठाया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि आज यूपीकोका के काला कानून बताने वाले विपक्षी दल के मित्र जिनके साथ खडे है उनका रिकार्ड ही देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों के हनन का रहा है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि हम चुनौती पूर्वक यह कह सकते है कि भाजपा शासित किसी भी प्रदेश की सरकार में नागरिक अधिकारों का हनन नहीं हुआ है और न ही किसी कानून का दुरूपयोग हुआ है। जो लोग भी इस कानून का विरोध कर रहे है उनको आत्मचिन्तन की आवश्यकता है।

Comments (0)

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 115वीं जयंती

Posted on 23 December 2017 by admin

dsc_50551 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 115वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री यादव ने कहा कि चौधरी साहब ने आजीवन किसानों के हितों की लड़ाई लड़ी। खेत-खलिहान की समस्याओं का निस्तारण करते हुए गांव को समृद्ध बनाने के लिये उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है।
इस अवसर पर सर्वश्री राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद किरनमय नंदा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी, नेता विरोधी दल विधान परिषद श्री अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री बलराम यादव, सदस्य विधान परिषद एसआरएस यादव, एवं अरविन्द कुमार सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा विकास यादव उपस्थित रहे। dsc_0024
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज परिस्थितियां बदल गयी हैं बावजूद इसके किसानों की समस्याओं के निदान की दिशा में पर्याप्त निर्णय नहीं हो सके। पिछली समाजवादी सरकार में चौधरी साहब के दिखाये रास्ते पर चलते हुये हम समाजवादियों ने यूपी बजट को किसान केन्द्रित बनाने का काम किया था। इसके तहत प्रदेश में पहली बार निःशुल्क राजकीय सिंचाई सुविधा प्रदान करके लगभग 12 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। इसके साथ ही कृषक दुर्घटना बीमा योजना, डॉ0 राम मनोहर लोहिया योजना, समग्र विकास योजना, जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना के माध्यम से गांवों को समृद्ध और आत्म निर्भर बनाने के प्रयास किये गये थे।
श्री यादव ने कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों की नीति किसान विरोधी है। उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर आलू की भारी पैदावार के बावजूद उचित उत्पादन मूल्य न मिलने से किसान बदहाल हैं वहीं दूसरी ओर धान की खरीददारी में उदासीनता की वजह से अन्नदाता का जीवन संकटग्रस्त हो गया है। उत्तर प्रदेश में चुनावों के दौरान भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों के लिये जो वादे किये थे वे सभी धोखे के शिकार हो गए हैं।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि चौधरी साहब के जन्म दिवस पर हम समाजवादियों को गरीबों, किसानों, बेरोजगारों के हितों की लड़ाई लड़ने और किसानों को सम्मान और खुशहाली दिलाने के लिये आगे आना होगा। यही चौधरी चरण सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
कार्यक्रम में सर्वश्री राजकुमार मिश्र, लालता प्रसाद निषाद, मनीष सिंह, विजय सिंह यादव, मधुकर त्रिवेदी, मणेन्द्र मिश्र, संजय विद्यार्थी सविता, जयसिंह जयंत, इन्दू प्रकाश मिश्रा, लल्लन राय, प्रदीप चौधरी, अनूप सिंह, निसार खां, व्यास जी गौड़, रोहित शुक्ला लल्लू, प्रदीप शर्मा, विवेक सिंह, अरूण यादव, जालिम सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा, अजीत विधायक, सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Comments (0)

ठण्ड से बचाने हेतु रैन बसेरों एवं अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है

Posted on 23 December 2017 by admin

समूचा प्रदेश शीतलहरी और भयंकर सर्दी के प्रकोप से जूझ रहा है। अभी तक राजधानी लखनऊ में ही इस भयंकर ठण्ड से बचाने हेतु रैन बसेरों एवं अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है। जबकि प्रदेश के तमाम जिले भयानक ठण्ड की चपेट में हैं। प्रदेश सरकार आम जनता और गरीबों के प्रति पूरी तरह संवेदनहीन बनी हुई है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने आज जारी बयान में कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण तो यह है कि प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में कहा है कि एक निश्चित तापमान के बाद ही अलाव जलाने का प्राविधान है लेकिन उन्होने तापमान का मानक नहीं बताया जबकि मेरठ सहित विभिन्न जनपदों में तापमान तीन डिग्री तक पहुंच गया है लोग भयंकर सर्दी से पीडि़त हैं और बीमार हो रहे हैं। गरीब जनता

श्री हैदर ने सवाल किया है कि प्रदेश सरकार का मानक क्या ठण्ड से होने वाली मौतें हैं जिनका वह इन्तजार कर रही हैं। प्रदेश सरकार अविलम्ब गरीबों को ठण्ड से बचाने हेतु समुचित रैन बसेरों एवं अलाव जलवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि भीषण ठण्ड से होने वाली मौतों को रोका जा सके।

Comments (0)

हमें ‘‘झूठ मुक्त भारत’’ बनाना है

Posted on 23 December 2017 by admin

अधिवक्ता समाज का एक ऐसा बुद्धिजीवी व्यक्ति है जिस पर पूरा समाज पूरी निष्ठा रखता है। अधिवक्ताओं की समाज में अहम स्थान है। कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने किसी पार्टी या व्यक्ति के विरूद्ध कहने से मना किया है इसलिए हम सिर्फ इतना ही कहेंगे कि हमें ‘‘झूठ मुक्त भारत’’ बनाना है। इस देश को झूठ से मुक्ति की जरूरत है। आज इतनी बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एकत्रित होना कांग्रेस पार्टी के लिए शुभ संकेत है। इस देश के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी का फिर से मजबूत होना आवश्यक है। उक्त उद्गार आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी विधि विभाग द्वारा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू लखनऊ पर विधि विभाग के चेयरमैन श्री गंगा सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में ‘‘अधिवक्ताओं की मूल समस्या और उनके निराकरण के उपाय’’ विषय पर आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर, सांसद ने व्यक्त किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर ने कहा कि केन्द्र की कांग्रेसनीत यूपीए सरकार ने जनकल्याणकारी 23 योजनाएं चलायी थीं। 19 योजनाएं हू-बहू वैसी ही हैं सिर्फ नाम उनका बदला गया है वो भी ठीक से नहीं चल पा रही हैं। यूपीए के जीएसटी में उथल-पुथल करके यह हाल कर दिया गया है आज देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है। व्यापारी सहित समाज का हर वर्ग परेशान है। उन्होने कहा कि आप लोग समाज के अंदर जो अपनी जिंदगी को आपके हवाले करता है आप उसे जिन्दगी दिलाने वाले हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी को आपके बुद्धिमता और वकार की आवश्यकता है जिसका कोई धर्म और मजहब नहीं होता है सिर्फ मर्यादा और कर्तव्य होता है। यही राहुल जी का संकल्प है।

प्रान्तीय चेयरमैन श्री गंगा सिंह एडवोकेट ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को लेकर संघर्ष करने पर जोर दिया, जिसमें प्रमुख रूप से अधिवक्ताओं को कम से कम 25 लाख के बीमा सुविधा उपलब्ध कराये जाने, अधिवक्ताओं को हेल्थ कार्ड एवं कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने, किसी दुर्घटना की स्थिति में उक्त अधिवक्ता के परिवार को कम से कम 10 लाख रूपये तत्कालिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने, 60 वर्ष की आयु पूरी करने पर शारीरिक रूप से शिथिल होने के कारण वकालत न कर पाने की स्थिति में संबंधित अधिवक्ता को पेंशन सुविधा उपलब्ध कराये जाने, जूनियर अधिवक्ताओं को जिनकी प्रेक्टिस पांच साल से कम है उन्हें पांच हजार रूपये प्रतिमाह का मानदेय दिये जाने एवं अधिवक्ताओं के साथ सम्बद्ध मुंशी/क्लर्क जो अदालत में 10 वर्षों से अधिक समय से कार्य कर रहे हैं, उन्हें पांच लाख के बीमा एवं कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने आदि मुद्दे शामिल हैं।

संगोष्ठी में प्रमुख रूप से विधि विभाग के संयोजक श्री राजेन्द्र जायसवाल एडवोकेट, श्री शमशाद अहमद एडवोकेट, श्री जहीर अहमद एडवोकेट, श्रीमती शीला मिश्रा एडवोकेट, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वश्री रमेश चन्द्र श्रीवास्तव एडवोकेट, श्री डी0एस0 तिवारी एडवोकेट श्री एस0के0 अवस्थी एडवोकेट, श्रीमती किरन बाजपेयी एडवोकेट सहित विभिन्न जनपदों से आये सैंकड़ों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here
-->









 Type in