Archive | May, 2010

स्व0 राजीव गांधी की याद में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन

Posted on 24 May 2010 by admin

भारत रत्न स्व0 राजीव गॉंधी की याद में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मोतिगरपुर के पंरागण में किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता डा0 श्रीपाल सिंह “क्षेम´´ ने की। अमेठी विधायक श्रीमती अमिता सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मॉं सरस्वती एवं राजीव गॉंधी के चित्र पर पुश्प अर्जित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की।

स्व0 राजीव गॉंधी की याद में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे की शुरूआत नन्दिनी गौड़ ने सरस्वती वन्दना “हमारी सुनोे वन्दना हे शारदे मॉं से की।´´ देश के किसानों की राश्ट्रभक्ति के प्रति अपनी सोच व्यक्त करते हुए बाराबंकी के कवि अम्बरीश ने कहा “तन देश की सेवा में आवै तवै, हमारी पहली अभिलाशा में है। मजबूत पहाड़ को फोरि सकी, यहु तेज कुदारी के पासा में है।´´ अन्तराश्ट्रीय गजलकार डॉं0 कलीम कैंसर की रचना - “ये तुम भी देखना, व्यभिचारी शासन हार जायेगा। हमारे हौसले से फिर ये रावण हार जायेगा।´´ “तुम्हे तो द्रौपदी सी शक्ति का साहस जुटाना है। कहां तक चीर खीचेंगा, दु:शासन हार जायेगा।´´ पर श्रोताओं ने जमकर तालियॉं बजाई। सुलतानपुर रत्न अजमल सुलतानपुरी ने अपने चिर-परिचित काब्य, “मुसलमां और हिन्दू की जान, कहा है मेरा हिन्दुस्तान, मैं उसको ढूंढ रहा हूं।´´ से पुराने भारतवर्ष की यादों को ताजा कर दिया। कवयत्रि नीमम कश्यप ने राजीव गॉंधी की याद में सदी 21 वीं के लिए दे पंचायत राज। राजीव जी तो बने गये, जन-जन की आवाज। परेम्बदूर में छिन गया, जैसे मुँह का कौर। युवा हृदय सम्राट थे राजनीति सिर मौर। पढ़कर श्रोताओं की ऑंखें को नम कर दिया। तो राहुल के बारे में कुछ य पढ़ा-छिन्न-भिन्न हो गया देश, समाज, विज्ञान। जाति-पॉन्ति में बंट गया, अपना हिन्दुस्तान। राहुल गद्दी बैठकर कर जाओ कुछ खास। वर्तमान की आंस हो, हो भविश्य विश्वास। इंसानियत पर निशाना साधते हुए शकील इलाहाबादी ने अपनी कविता इस प्रकार पढ़ी-अगर इंसानियत से दिल का रिश्ता टूट जायेगा। तो ऐ नादॉं बहुत पीछे समझ ले टूट जायेगा। इस अलावा के0के0 सिंह मयंक, बेहोश जौनपुरी, बिहारी लाल अम्बर, विकल साकेती, रवीन्द्र शर्मा, डा0 व्याख्या आदि कवियों ने काब्य पाठकर श्रोताओं में शमां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन ओ0पी0 चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष कृश्ण कुमार मिश्र, अम्बे प्रताप सिंह, ओमप्रकाश पाठक, पवन मिश्र, चन्दर सिंह, उमेश प्रताप सिंह, माता प्रसाद सिंह, जयप्रकाश पाठक, एडीएम लखनऊ ओमप्रकाश पाठक, सन्तोश, अखिलेश, बब्लू, उमाकान्त सिंह, सभाजीत यादव, अजय सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित जन प्रतिनिध उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में संयोजक एवं युवा कांग्रेस नेता अभिशेक सिंह राणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

लोसपा ने समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

Posted on 24 May 2010 by admin

लोक तान्त्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह प्रतिनिधि मण्डल के साथ नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मिले और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा माननीय उच्चन्यायालय के आदेश 14 दिनों के अन्दर राश्ट्रीय फेरी नीति लागू करते हुए पटरी दुकानदारों की समस्याओं पर समयावधि के अन्दर निस्तारण न करने पर जिला प्रशासन पर रोश व्यक्त करते हुए तत्काल लागू करवाने की मांग की है। जबकि सभासद/ प्रदेश महासचिव शोहरत अली व प्रदेश सचिव महमूद खान ने मान्यवर कांशीराम नगरीय आवासीय योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए डूडा कार्यालय में खुलेआम दलालों के माध्यम से सुविधा शुल्क लेकर अपात्र लोगों के आवंटन का मामला उठाया और प्रशासन से मांग की। सम्पूर्ण आवंटन की जांच करवाकर पात्र व्यक्तियों का ही चयन कराकर आवास आवंटन किया जाय। वहीं पर मौजूद पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में शुद्व पेयजल की सुचारू रूप से व्यवस्था करायी जाय तथा शहरी क्षेत्र में व्याप्त गंन्दगी को दूर करने की भी मांग की। उन्होने यह भी कहा कि दूशित पेयजल से शहर वासी डायरिया के शिकार हो रहे है। वहीं नाले व नालियों की नियमित सफाई न होने से मच्छरों की भरमार हो गई है जिससे पूरा शहर बिमारियों की गिरफ्त में आ चुका है, जिसका तत्काल निराकरण कराया जाय। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रतिनिधि मण्डल द्वारा आठ सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें समस्याओं का निराकरण शिघ्र न करने पर आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी गई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

यूनानी चिकित्सालय वार्ड ब्याय के सहारे

Posted on 24 May 2010 by admin

जगदीशपुर के अन्तर्गत ग्राम मंगरौली में यूनानी चिकित्सालय को चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के सहारे चलाया जा रहा है। एक सर्वेक्षण के दौरान यह जानकारी मिली कि इस डाक्टर विहीन चिकित्सालय को वार्ड ब्वाय की जिम्मेदारी पर संचालित करने का जोखिम उठाया जा रहा है। शासन ने चिकित्सालय में डाक्टर व कम्पाउन्डर की नियुक्ति तो की है, लेकिन ये लोग महीने में केवल कुछ दिन ही अस्पताल में अपनी सूरत दिखाते है और थोड़े ही समय के बाद फिर वापस चले जाते है। बाकी के दिनों में यह अस्पताल चतुर्थ श्रेणी वार्ड व्वाय व कर्मचारियों के भरोसे छोड़ मरीजों के साथ खिलवाड़ करने का जो कृत्य किया जा रहा है वह अवैधानिक है। जिम्मेदार डाक्टर व कम्पाउन्डर की लापरवाही के कारण मरीज व तीमारदारों को जबरन ही न चाहते हुए भी ये लोग मानसिंक व शारीरिक रूप से शोशण करने में नही चूकते। क्या इतने संवेदनहीन डाक्टरों की नियुक्ति मानव सेवा के लिये ही की गई है। जनता अपने गांव से जगदीशपुर आने में  लगभग 14 से 15 किलोमीटर की दूरी पर है। एसे में समय से मरीज को इलाज हेतु गाँव में ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये ही एसे चिकित्सालयों की स्थापना की जाती है परन्तु लापरवाह संवेदनहीन गैर जिम्मेदाराना कार्य एसे डाक्टरों के भरोसे छोड़ दी जायेगी तो मरीज का क्या होगा उसको तो भगवान ही जाने। इतना ही नही जब कोई तीमारदार चिकित्सा केन्द्र पर पहुचता है तो उसे यह बताया जाता है कि डा0 साहब नही है बाद में आना, और तो और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। अस्पताल के कर्मचारियों का खौफ इतना बना हुआ है कि ग्रामीण कुछ बोलने से कतराते है। सूत्र बताते है कि यहां कोई महिला चिकित्सक की तैनाती नही है जिसके कारण कोई महिला मरीज आती है तो अस्पताल के कर्मचारी उसके साथ छेड़छाड़ करने से नही चुकते। आखिर यह चिकित्सालय इस तरह से कब तक वार्ड व्वाय के सहारे चलता रहेगा, और मरीज और तीमारदार इनके द्वारा किये जा रहे दुव्र्यवहार से कब छुटकारा पायेगें। उन ग्रामीण जनता का क्या होगा जो गांव में छोलाछाप डाक्टरी करने वालों के चंगुल में फंस जाते है। जिम्मेदार चिकित्साधिकारी से गांव वालों ने मांग की है कि एसे लापरवाह डाक्टर को स्थानातरित कर विभागीय कार्यवाही की जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

धड़ल्ले से चल रहा है जिस्म फरोसी का धंधा

Posted on 24 May 2010 by admin

जिला चिकित्सालय प्रशासन जहॉं एक तरफ एड्स की रोकथाम के लिए सुरक्षा कवच (कण्डोम) व प्रचार प्रसार के लिये लाखों-करोड़ों का वजट आम जनता में खर्च करता है और एच0आई0वी0 की जॉंच के लिए मुफ्त सेवायें मुहैया कराती है। जिससे आम जनता इस बिमारी का िशकार न हो सके। वही जिला चिकित्सालय के प्रांगण में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के नांक के नीचे देह व्यापार का धंधा जोरो पर चल रहा है। जबकि जिला चिकित्सालय प्रशासन इस बात को जानते हुए भी, इस देह व्यापार के धंधे पर शिकंजा नही कस पा रहा है। विश्वस्त सूत्रों द्वारा जानकारी मिली की इस धंधे में सलिप्त औरते सुबह से ही चिकित्सालय में आ जाती है और वही पर खड़ी होकर अपने धंधे को अंजाम देती है। आम जनता में यह भी चर्चा का विशय है कि इस धंधे में चिकित्सालय प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी भी संलिप्त है जो एसे घिनौने कार्य करने वाले औरतों का सहयोग करते है। इन सारे घिनौने कारतूतो को जानते हुए जिला चिकित्सालय के आला अफसर इस प्रकरण पर नकेल नही कस पा रहे है। अगर समय रहते इस प्रकरण पर कार्यवाही नही की गई तो वह दिन दूर नही कि यह जिला भी एड्स जैसे भयंकर रोग से ग्रसित हो जायेगा, और शासन द्वारा किये जा रहे एड्स प्रचार प्रसार में करोड़ों रूपये का कोई लाभ नही होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

स्वजल धारा योजना फ्लाप

Posted on 24 May 2010 by admin

स्वजल जलधारा योजना फ्लाप होने के कारण जामो ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में पानी की पूर्ति न हो पाने के कारण हाहाकार मचा हुआ है। जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि जामों ब्लाक मे जो स्वजल जलधारा योजना के अन्तर्गत जो नलकूप लगे हुए है और पानी की आपूर्ति करने के लिए टंकिया बनायी गई है वह हाथी के दान्त सावित हो रहे है। जामो ब्लाक अन्तर्गत पानी की टंकी पर तैनात राम मूर्ति सिंह से जब इस बारे में ब्लाक प्रतिनिध ने जानकारी चाही तो श्री सिंह ने बताया कि जब हमारे यहां बिजली रहेगी तभी पानी की आपूर्ति की जा सके गी। बिजली के न रहने पर हमारी कोई जिम्मेदारी नही है, अधिकारियो के मो0 नं0 जानने पर श्री सिंह ने बताया कि हमे किसी भी अधिकारी का मो0 नं0 मालूम नही है।

बताते चले कि अमेठी लोक सभा क्षेत्र पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 राजीव गांधी के नाम पर राश्ट्रीय स्वजल जल धारा योजना लागू की गई, जिसके अन्तर्गत क्षेत्रों में कई जगह पानी की टंकी के साथ ट्यूबेल का निमार्ण कराया गया जिससे ग्रामीण वासी पीने के पानी से वचिन्त न रह सके। विजली के न रहने पर टंकी में स्टोर किया पानी क्षेत्र की जनता केा उपलब्ध हो सके इस लिये पानी की टंकी का निर्माण कराया गया। परन्तु सम्बधित विभाग की लापरवाही के कारण पानी का स्टोर टंकी में नही किया जा रहा है, जिससे पेय जल की आपूर्ति न होने से क्षेत्र की जनता बचिन्त है। जिससे क्षेत्रीय जनता में उक्त समस्या को लेकर आक्रोश ब्याप्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तेल छिड़क कर युवती ने लगाई आग

Posted on 24 May 2010 by admin

थाना जामो अन्तर्गत गंराम दूवेपुर निवासी लक्ष्मी पुत्री राज कुमार तिवारी ने आज प्रात: मिट्टी का तेल छिड़क कर मौत को गले लगा लिया। सूत्रों द्वारा ज्ञात हुआ है कि आज प्रात: काल घर में मामूली कहा सुनी के चलते लक्ष्मी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल कर अपने को आग के हवाले कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक पुलिस बयान नही ले पायी थी। दोपहर बाद लक्ष्मी को इलाज के लिये लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया  लक्ष्मी 80 प्रतिशत तक जलने की सूचना प्राप्त हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के लिए 26519 हजार यात्रियों का कोटा निर्धारित

Posted on 24 May 2010 by admin

30 जून तक जमा होंगे विस्तृत फार्म पासपोर्ट फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 31 मई

सेन्ट्रल हज कमेटी ने प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों के लिए 26519 का कोटा निर्धारित किया है जिसमें 339 ऐसे हज यात्री हैं जो विगत तीन वर्षो से लगातार आवेदन करने के बावजूद लाटरी (कुरा) में नही चयनित हो सके थे। उनके द्वारा इस वर्ष आवेदन करने पर उन्हें लाटरी प्रक्रिया से अलग करते हुए कामयाब घोषित किया गया है।

यह जानकारी विशेष कार्याधिकारी हज डा0 एम0ए0ए0खान ने दी है। उन्होंने बताया कि गत 20 मई को लाटरी में चयनित 26180 एवं 339 कुल 26519 हज यात्रियों को विस्तृत फार्म भर कर प्रत्येक दशा में 30 जून तक जमा करना होगा। इसके बाद विस्तृत फार्म जमा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य हज समिति परिसर में खोला गया विशेष अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट सेल 31 मई, 2010 के बाद बन्द हो जायेगा। चयनित हज यात्री जिन्होंने अभी तक अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट फार्म जमा नहीं किये हैं वो हर हाल में 31 मई तक पासपोर्ट फार्म राज्य हज समिति परिसर स्थित पासपोर्ट सेल में जमा कर दें।

डा0 खान ने बताया कि 1326 आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, जिन्हें लाटरी में चयनित 26519 हजार यात्रियों की तरह रेगुलर फार्म आगामी 30 जून तक जमा करना होगा ताकि चयनित हजार यात्रियों में से वे यात्री जो किसी कारणवश  हज पर नहीं जा सकें, उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतीक्षा सूची में शामिल हज यात्री अपना नाम राज्य हज समिति की वेबसाइट www.uphaj committee.com पर देख सकते हैं या हेल्पलाइन 0522-6590893, 6591138, 6591139 एवं मो0 नं0 9235610680 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अपनासिर्कल ने नेहा हिंग को दिया `अपनासिर्कल मिस प्रोफेशनल 2010´ का खिताब

Posted on 24 May 2010 by admin

अपनासिर्कल डॉट कॉम ने फेमिना मिस इण्डिया के सहयोग से मध्य प्रदेश स्थित देवास की रहने वाली नेहा हिंग को `अपनासर्कल मिस प्रोफेशनल 2010´ के खिताब से सम्मानित किया है। इस प्रतियोगिता के लिए 18 प्रतियोगियों को चुना गया था। अन्तिम टेस्ट के लिए इन 18 प्रतियोगियों का चयन जिस जूरी द्वारा किया गया था उसमें अपनासिर्कल डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष व संस्थापक योगेश बंसल के साथ कलाकार रणदीप हुड्डा और सोनू सूद भी थे। इन दोनों ने प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों से कई प्रोफेशनल प्रश्न पूछे।

इस दौरान सभी प्रतियोगी एक के बाद स्टेज पर आईं और उन्होंने जजों के प्रश्नों के उत्तर दिए। ये सभी आत्मविश्वास से लबरेज थीं और इनके द्वारा दिए गए उत्तरों से जजों को यह महसूस हो गया कि आज का युवा न केवल काफी सजग है बल्कि वह महत्वाकांक्षी हैं और जीवन का लक्ष्य उनके सामने स्पष्ट है।

इस मौके पर अपनासिर्कल डॉट कॉम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश बंसल ने कहा, `एफएमआई 2010 के माध्यम से अपनासिर्कल मिस प्रोफेशनल का यह प्रयास युवा महिलाओं को भारत में एक मंच उपलब्ध कराता है जिसके जरिए वे अपनी कला को लोगों को सामने रख सकें और बुदि्धमतापूर्ण तरीके से प्रश्नों का जवाब देकर खूबसूरत बुद्धिमान महिला का खिताब हासिल कर सकें। इस दौरान हमने छोटे और बड़े शहरों की महिलाओं में काफी उत्साह देखा। नेहा हिंग ने सभी के सामने सही उदाहरण पेश किया। वे एक ऐसी महिला हैं जो सशक्त सोच रखती हैं। हम उन्हें मिस प्रोफेशनल का खिताब देकर बेहद खुश हैं।´´

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्री वीरेन्द्र भाटिया के निधन पर जताया गया गहरा शोक

Posted on 24 May 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने राज्यसभा सदस्य एवं प्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता श्री वीरेन्द्र भाटिया के निधन पर गहरा शोक जताया है और पार्टी के लिए इसे अपूरणीय क्षति बताया है।

उन्होने कहा कि श्री भाटिया समाजवादी विचारधारा के लिए प्रतिबद्व एवं निश्ठावान नेता थे। एक प्रखर अधिवक्ता के रूप में उनका बहुत सम्मान था। लखनऊ विश्वविद्यालय छात्ऱसंध के नेता के रूप में उन्होने छात्रों एवं नौजवानों के लिए संघर्ष किया था और कई बार जेल यातनाएं भी सही थी। समाजवादी पार्टी को उनकी कमी बहुत खलेगी।

श्री वीरेन्द्र भाटिया के आज पूर्वान्ह अपोलों अस्पताल, नई दिल्ली में निधन का समाचार मिलते ही यहां ‘शोक की लहर छा गई। समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में पार्टी का झण्डा उनके सम्मान में आधा झुका दिया गया। उनके तमाम मित्र एवं प्रशंसक अधिवक्ता, पार्टी कार्यकर्ता तथा अन्य क्षेत्रों के तमाम प्रेतिश्थित जनो ने श्री भाटिया के निधन पर गहरा ‘शोक जताया है। समाजवादी अधिवक्ता सभा के पदाधिकारी इस समाचार से स्तब्ध रह गए। श्री भाटिया समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राश्ट्रीय अध्यक्ष भी थे।

स्व0 भाटिया ने अपने छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रखा था। हाईकोर्ट में वकालत करते हुए उन्होने अपने तर्को एवं प्रतिभा से शीघ्र ही अपना विशिश्ठ स्थान बना लिया था। वे हाईकोर्ट में बार के अध्यक्ष तथा प्रदेश के महाधिवक्ता भी रहे थे।

स्व0 भाटिया का जन्म 22 अप्रैल,1947 को सियालकोट (पाकिस्तान) में हुआ था। वे इधर काफी समय से बीमार चल रहे थे। बीमारी के बावजूद वे पार्टी की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में सक्रिय रहते थे। उनके शोक सन्तप्त परिवार में उनकी पत्नी श्रीमती सरोज के अतिरिक्त बेटा गौरव भाटिया,एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट तथा एक बेटी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

हिन्दू देवी-देवताओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणी को लेकर हिन्दू महासभा आक्रोशित

Posted on 24 May 2010 by admin

पत्रिका से जुड़े मन्त्रियों की मांग को लेकर 27 मई को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

हिन्दू देवी-देवताओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणी करने वाली राज्य की अम्बेडकर टुडे पत्रिका के संरक्षक बसपा मन्त्रियों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा आगामी 27 मई को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन की जानकारी देते हुये पार्टी ने पत्रिका के खिलाफ काररवाई के लिये उठाये कदमों पर सवालिया निशान खड़ा करते हुये कहा कि इस प्रकरण की जांच की आड़ में पत्रिका से जुड़े लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है, जबकि वास्तव में हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने वाली पत्रिका से जुड़े राज्य सरकार के मन्त्रियों को एक पल भी मंत्रिमंडल में बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह गया है। पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से हिन्दू धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी काररवाई कर प्रदेश सरकार अपने मन्त्रियों के इस कुकृत्य के लिये माफी भी मांगे। पार्टी नेता ने महज पत्रिका के शीर्षक को रद कर इस प्रकरण की जॉच की काररवाई को मात्र दिखावा बताते हुये कहा है कि प्रदेश सरकार हिन्दू देवी देवताओं और ब्राहाम्णों के प्रति पत्रिका में अशोभनीय टिप्पणी करने एवं उसे शह देने वालों को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है जबकि सरकार को चाहिए कि तत्काल प्रभाव से ऐसे लोगों के खिलाफ इस मामले की जांच पूरी होने तक मन्त्रिमण्डल से बाहर का रास्ता दिखाये। हिन्दू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री तिवारी ने 27 मई के विरोध प्रदर्शन की जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों में पार्टी के कार्यकर्ता पत्रिका से जुड़े बसपा सरकार में शामिल मन्त्रियों की बर्खास्तगी की मांग उठायी जायेगी और हिन्दू देवी देवताओं के अपमानजनक टिप्पणी करने वालों का पूतला भी फूंका जायेगा। वहीं लखनऊ में अपराहन 12 बजे  खुशेर्दबाग स्थित प्रदेश कार्यालय से विभिन्न मार्गो से विरोध मार्च निकालते हुये पार्टी कार्यकर्ता शहीद स्मारक पहुँचेगें जहॉ पत्रिका से जुड़े मन्त्रियों की बर्खास्तगी की मांग कर उनका पूतला फूंका जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in