30 जून तक जमा होंगे विस्तृत फार्म पासपोर्ट फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 31 मई
सेन्ट्रल हज कमेटी ने प्रदेश से जाने वाले हज यात्रियों के लिए 26519 का कोटा निर्धारित किया है जिसमें 339 ऐसे हज यात्री हैं जो विगत तीन वर्षो से लगातार आवेदन करने के बावजूद लाटरी (कुरा) में नही चयनित हो सके थे। उनके द्वारा इस वर्ष आवेदन करने पर उन्हें लाटरी प्रक्रिया से अलग करते हुए कामयाब घोषित किया गया है।
यह जानकारी विशेष कार्याधिकारी हज डा0 एम0ए0ए0खान ने दी है। उन्होंने बताया कि गत 20 मई को लाटरी में चयनित 26180 एवं 339 कुल 26519 हज यात्रियों को विस्तृत फार्म भर कर प्रत्येक दशा में 30 जून तक जमा करना होगा। इसके बाद विस्तृत फार्म जमा नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य हज समिति परिसर में खोला गया विशेष अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट सेल 31 मई, 2010 के बाद बन्द हो जायेगा। चयनित हज यात्री जिन्होंने अभी तक अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट फार्म जमा नहीं किये हैं वो हर हाल में 31 मई तक पासपोर्ट फार्म राज्य हज समिति परिसर स्थित पासपोर्ट सेल में जमा कर दें।
डा0 खान ने बताया कि 1326 आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है, जिन्हें लाटरी में चयनित 26519 हजार यात्रियों की तरह रेगुलर फार्म आगामी 30 जून तक जमा करना होगा ताकि चयनित हजार यात्रियों में से वे यात्री जो किसी कारणवश हज पर नहीं जा सकें, उनके स्थान पर प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रतीक्षा सूची में शामिल हज यात्री अपना नाम राज्य हज समिति की वेबसाइट www.uphaj committee.com पर देख सकते हैं या हेल्पलाइन 0522-6590893, 6591138, 6591139 एवं मो0 नं0 9235610680 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com