पत्रिका से जुड़े मन्त्रियों की मांग को लेकर 27 मई को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
हिन्दू देवी-देवताओं के प्रति अशोभनीय टिप्पणी करने वाली राज्य की अम्बेडकर टुडे पत्रिका के संरक्षक बसपा मन्त्रियों की बर्खास्तगी की मांग को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा आगामी 27 मई को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेगी। इस प्रदर्शन की जानकारी देते हुये पार्टी ने पत्रिका के खिलाफ काररवाई के लिये उठाये कदमों पर सवालिया निशान खड़ा करते हुये कहा कि इस प्रकरण की जांच की आड़ में पत्रिका से जुड़े लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है, जबकि वास्तव में हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करने वाली पत्रिका से जुड़े राज्य सरकार के मन्त्रियों को एक पल भी मंत्रिमंडल में बने रहने का कोई औचित्य नहीं रह गया है। पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने कहा कि तत्काल प्रभाव से हिन्दू धार्मिक आस्थाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी काररवाई कर प्रदेश सरकार अपने मन्त्रियों के इस कुकृत्य के लिये माफी भी मांगे। पार्टी नेता ने महज पत्रिका के शीर्षक को रद कर इस प्रकरण की जॉच की काररवाई को मात्र दिखावा बताते हुये कहा है कि प्रदेश सरकार हिन्दू देवी देवताओं और ब्राहाम्णों के प्रति पत्रिका में अशोभनीय टिप्पणी करने एवं उसे शह देने वालों को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है जबकि सरकार को चाहिए कि तत्काल प्रभाव से ऐसे लोगों के खिलाफ इस मामले की जांच पूरी होने तक मन्त्रिमण्डल से बाहर का रास्ता दिखाये। हिन्दू महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री तिवारी ने 27 मई के विरोध प्रदर्शन की जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों में पार्टी के कार्यकर्ता पत्रिका से जुड़े बसपा सरकार में शामिल मन्त्रियों की बर्खास्तगी की मांग उठायी जायेगी और हिन्दू देवी देवताओं के अपमानजनक टिप्पणी करने वालों का पूतला भी फूंका जायेगा। वहीं लखनऊ में अपराहन 12 बजे खुशेर्दबाग स्थित प्रदेश कार्यालय से विभिन्न मार्गो से विरोध मार्च निकालते हुये पार्टी कार्यकर्ता शहीद स्मारक पहुँचेगें जहॉ पत्रिका से जुड़े मन्त्रियों की बर्खास्तगी की मांग कर उनका पूतला फूंका जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com