स्वजल जलधारा योजना फ्लाप होने के कारण जामो ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले ग्रामों में पानी की पूर्ति न हो पाने के कारण हाहाकार मचा हुआ है। जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि जामों ब्लाक मे जो स्वजल जलधारा योजना के अन्तर्गत जो नलकूप लगे हुए है और पानी की आपूर्ति करने के लिए टंकिया बनायी गई है वह हाथी के दान्त सावित हो रहे है। जामो ब्लाक अन्तर्गत पानी की टंकी पर तैनात राम मूर्ति सिंह से जब इस बारे में ब्लाक प्रतिनिध ने जानकारी चाही तो श्री सिंह ने बताया कि जब हमारे यहां बिजली रहेगी तभी पानी की आपूर्ति की जा सके गी। बिजली के न रहने पर हमारी कोई जिम्मेदारी नही है, अधिकारियो के मो0 नं0 जानने पर श्री सिंह ने बताया कि हमे किसी भी अधिकारी का मो0 नं0 मालूम नही है।
बताते चले कि अमेठी लोक सभा क्षेत्र पूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 राजीव गांधी के नाम पर राश्ट्रीय स्वजल जल धारा योजना लागू की गई, जिसके अन्तर्गत क्षेत्रों में कई जगह पानी की टंकी के साथ ट्यूबेल का निमार्ण कराया गया जिससे ग्रामीण वासी पीने के पानी से वचिन्त न रह सके। विजली के न रहने पर टंकी में स्टोर किया पानी क्षेत्र की जनता केा उपलब्ध हो सके इस लिये पानी की टंकी का निर्माण कराया गया। परन्तु सम्बधित विभाग की लापरवाही के कारण पानी का स्टोर टंकी में नही किया जा रहा है, जिससे पेय जल की आपूर्ति न होने से क्षेत्र की जनता बचिन्त है। जिससे क्षेत्रीय जनता में उक्त समस्या को लेकर आक्रोश ब्याप्त है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com