भारत रत्न स्व0 राजीव गॉंधी की याद में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मोतिगरपुर के पंरागण में किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता डा0 श्रीपाल सिंह “क्षेम´´ ने की। अमेठी विधायक श्रीमती अमिता सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मॉं सरस्वती एवं राजीव गॉंधी के चित्र पर पुश्प अर्जित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की।
स्व0 राजीव गॉंधी की याद में आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरे की शुरूआत नन्दिनी गौड़ ने सरस्वती वन्दना “हमारी सुनोे वन्दना हे शारदे मॉं से की।´´ देश के किसानों की राश्ट्रभक्ति के प्रति अपनी सोच व्यक्त करते हुए बाराबंकी के कवि अम्बरीश ने कहा “तन देश की सेवा में आवै तवै, हमारी पहली अभिलाशा में है। मजबूत पहाड़ को फोरि सकी, यहु तेज कुदारी के पासा में है।´´ अन्तराश्ट्रीय गजलकार डॉं0 कलीम कैंसर की रचना - “ये तुम भी देखना, व्यभिचारी शासन हार जायेगा। हमारे हौसले से फिर ये रावण हार जायेगा।´´ “तुम्हे तो द्रौपदी सी शक्ति का साहस जुटाना है। कहां तक चीर खीचेंगा, दु:शासन हार जायेगा।´´ पर श्रोताओं ने जमकर तालियॉं बजाई। सुलतानपुर रत्न अजमल सुलतानपुरी ने अपने चिर-परिचित काब्य, “मुसलमां और हिन्दू की जान, कहा है मेरा हिन्दुस्तान, मैं उसको ढूंढ रहा हूं।´´ से पुराने भारतवर्ष की यादों को ताजा कर दिया। कवयत्रि नीमम कश्यप ने राजीव गॉंधी की याद में सदी 21 वीं के लिए दे पंचायत राज। राजीव जी तो बने गये, जन-जन की आवाज। परेम्बदूर में छिन गया, जैसे मुँह का कौर। युवा हृदय सम्राट थे राजनीति सिर मौर। पढ़कर श्रोताओं की ऑंखें को नम कर दिया। तो राहुल के बारे में कुछ य पढ़ा-छिन्न-भिन्न हो गया देश, समाज, विज्ञान। जाति-पॉन्ति में बंट गया, अपना हिन्दुस्तान। राहुल गद्दी बैठकर कर जाओ कुछ खास। वर्तमान की आंस हो, हो भविश्य विश्वास। इंसानियत पर निशाना साधते हुए शकील इलाहाबादी ने अपनी कविता इस प्रकार पढ़ी-अगर इंसानियत से दिल का रिश्ता टूट जायेगा। तो ऐ नादॉं बहुत पीछे समझ ले टूट जायेगा। इस अलावा के0के0 सिंह मयंक, बेहोश जौनपुरी, बिहारी लाल अम्बर, विकल साकेती, रवीन्द्र शर्मा, डा0 व्याख्या आदि कवियों ने काब्य पाठकर श्रोताओं में शमां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन ओ0पी0 चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष कृश्ण कुमार मिश्र, अम्बे प्रताप सिंह, ओमप्रकाश पाठक, पवन मिश्र, चन्दर सिंह, उमेश प्रताप सिंह, माता प्रसाद सिंह, जयप्रकाश पाठक, एडीएम लखनऊ ओमप्रकाश पाठक, सन्तोश, अखिलेश, बब्लू, उमाकान्त सिंह, सभाजीत यादव, अजय सिंह सहित क्षेत्र के सैकड़ों सम्मानित जन प्रतिनिध उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में संयोजक एवं युवा कांग्रेस नेता अभिशेक सिंह राणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com