लोक तान्त्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह प्रतिनिधि मण्डल के साथ नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मिले और प्रदेश अध्यक्ष द्वारा माननीय उच्चन्यायालय के आदेश 14 दिनों के अन्दर राश्ट्रीय फेरी नीति लागू करते हुए पटरी दुकानदारों की समस्याओं पर समयावधि के अन्दर निस्तारण न करने पर जिला प्रशासन पर रोश व्यक्त करते हुए तत्काल लागू करवाने की मांग की है। जबकि सभासद/ प्रदेश महासचिव शोहरत अली व प्रदेश सचिव महमूद खान ने मान्यवर कांशीराम नगरीय आवासीय योजना में धांधली का आरोप लगाते हुए डूडा कार्यालय में खुलेआम दलालों के माध्यम से सुविधा शुल्क लेकर अपात्र लोगों के आवंटन का मामला उठाया और प्रशासन से मांग की। सम्पूर्ण आवंटन की जांच करवाकर पात्र व्यक्तियों का ही चयन कराकर आवास आवंटन किया जाय। वहीं पर मौजूद पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेम श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में शुद्व पेयजल की सुचारू रूप से व्यवस्था करायी जाय तथा शहरी क्षेत्र में व्याप्त गंन्दगी को दूर करने की भी मांग की। उन्होने यह भी कहा कि दूशित पेयजल से शहर वासी डायरिया के शिकार हो रहे है। वहीं नाले व नालियों की नियमित सफाई न होने से मच्छरों की भरमार हो गई है जिससे पूरा शहर बिमारियों की गिरफ्त में आ चुका है, जिसका तत्काल निराकरण कराया जाय। इसी क्रम में प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह नेतृत्व में जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रतिनिधि मण्डल द्वारा आठ सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम अपर जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें समस्याओं का निराकरण शिघ्र न करने पर आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी गई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com