अपनासिर्कल डॉट कॉम ने फेमिना मिस इण्डिया के सहयोग से मध्य प्रदेश स्थित देवास की रहने वाली नेहा हिंग को `अपनासर्कल मिस प्रोफेशनल 2010´ के खिताब से सम्मानित किया है। इस प्रतियोगिता के लिए 18 प्रतियोगियों को चुना गया था। अन्तिम टेस्ट के लिए इन 18 प्रतियोगियों का चयन जिस जूरी द्वारा किया गया था उसमें अपनासिर्कल डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष व संस्थापक योगेश बंसल के साथ कलाकार रणदीप हुड्डा और सोनू सूद भी थे। इन दोनों ने प्रतियोगिता के दौरान प्रतियोगियों से कई प्रोफेशनल प्रश्न पूछे।
इस दौरान सभी प्रतियोगी एक के बाद स्टेज पर आईं और उन्होंने जजों के प्रश्नों के उत्तर दिए। ये सभी आत्मविश्वास से लबरेज थीं और इनके द्वारा दिए गए उत्तरों से जजों को यह महसूस हो गया कि आज का युवा न केवल काफी सजग है बल्कि वह महत्वाकांक्षी हैं और जीवन का लक्ष्य उनके सामने स्पष्ट है।
इस मौके पर अपनासिर्कल डॉट कॉम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश बंसल ने कहा, `एफएमआई 2010 के माध्यम से अपनासिर्कल मिस प्रोफेशनल का यह प्रयास युवा महिलाओं को भारत में एक मंच उपलब्ध कराता है जिसके जरिए वे अपनी कला को लोगों को सामने रख सकें और बुदि्धमतापूर्ण तरीके से प्रश्नों का जवाब देकर खूबसूरत बुद्धिमान महिला का खिताब हासिल कर सकें। इस दौरान हमने छोटे और बड़े शहरों की महिलाओं में काफी उत्साह देखा। नेहा हिंग ने सभी के सामने सही उदाहरण पेश किया। वे एक ऐसी महिला हैं जो सशक्त सोच रखती हैं। हम उन्हें मिस प्रोफेशनल का खिताब देकर बेहद खुश हैं।´´
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com