खाली कराई गई वन भूमि पुन: अतिक्रमित न हो
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के वन एवं जन्तु उद्यान मन्त्री ने निर्देशित किया है कि मा0 न्यायालयों के स्थगन आदेश से आच्छादित प्रकरणों के अतिरिक्त अन्य वन भूमि खाली कराई जाये और जो वन भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है, उस जमीन पर पुन: अतिक्रमण न होने पाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बरतने पर वनाधिकारियों व कर्मचारियों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
वन मन्त्री ने यह निर्देश आज वन विभाग मुख्यालय के पारिजात सभाकक्ष में मासिक समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागीय प्रकरणों जैसे राजस्व लक्ष्य व अभिवहन के प्राविधानों से छूट प्रजातियों के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार, मनरेगा वृक्षारोपण की प्रगति, तहसील दिवसों में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण, संवेदनशील प्रशासन हेतु पूर्ण पारदर्शी व्यवस्था एवं जनोपयोगी परियोजनाओं, वन भूमि हस्तानान्तरण के सापेक्ष प्राप्त भूमि को सीधे धारा-20 में अधिसूचना जारी कर अमल दरामद कराई जाये।
श्री फतेहबहादुर सिंह ने कहा कि मा0 मुख्यमन्त्री जी की प्राथमिकताओं एवं नवीन प्रणाली के अनुसार कार्य करायें, जिससे लक्ष्य को समय से प्राप्त किया जा सके। उन्होंने समाज के समस्त वर्गों के लिए चलाई जा रही योजनाओं को विशेष प्राथमिकता प्रदान करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया है।
श्री फतेहबहादुर सिंह ने वित्तीय वर्ष 2009-10 में राजस्व लक्ष्य प्राप्ति, वित्तीय वर्ष 2010-11 में 315 करोड़ राजस्व लक्ष्य प्राप्ति के सापेक्ष गत अप्रैल माह में रू0 13.87 करोड़ की प्राप्ति, एवं राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने के सम्बन्ध में प्रमुख वन संरक्षक उ0प्र0 की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा वांछित प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि नीलामी हेतु लिम्बत 135 नि:प्रयोज्य वाहनों की तत्काल नीलामी कराई जाये।
प्रमुख वन संरक्षक श्री चंचल कुमार तिवारी ने वन विभाग की जनोपयोगी योजनाओं का समयानुसार क्रियान्वयन न कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अधिकारी बैठक में सही जवाब न देकर हीलाहवाली करते हैं। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में जो निर्देश दिये जाते हैं उसमें समय सीमा भी निर्धारित रहती है इसके बावजूद भी वांछित सूचना एवं प्रस्ताव समय से नहीं भेजे जा रहे हैं। यह स्थित ठीक नहीं है।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव वन, प्रमुख वन संरक्षक, प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव, विशेष सचिव वन एवं क्षेत्रीय व मण्डलीय, मुख्य वन संरक्षकों, वन संरक्षकों व प्रभागीय वनाधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com