लखनऊ - गत वर्ष के सभी अधूरे कार्यों को 31 मई तक अवश्य पूरा कर लिया जाये। पंचायती राज विभाग सीधे जनता से जुड़ा है। इसके सभी कार्य गुणवत्ता परक हों। यह निर्देश श्री स्वामी प्रसाद मौर्य पंचायती राज मन्त्री ने आज सचिवालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने देवीपाटन मण्डल के दो गांवों को असाध्य घोषित कर विकास कार्य न कराने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह अव्यवहारिक है। कोई बहाना नहीं चलेगा। विकास कार्य में अड़ंगा डालने वालों से सख्ती से निपटा जाये।
पंचायती राज मन्त्री ने कहा कि समाज के निर्बल एवं गरीब लोगों के लिए शौचालय योजना का सम्बन्ध सीधे उनकी इज्जत एवं स्वाभिमान से है। गुणवत्ता परक शौचालय का निर्माण एवं उनके उपयोग के लिए जागरूक किया जाये। खुले में शौच करना शर्मनाक है। समीक्षा बैठक में मन्त्री को निदेशक पंचायत श्री दयाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2010-11 में 2205 अम्बेडकर ग्रामों में सी0सी0रोड/के0सी0ड्रेन बनेगी। इसके लिए 593 करोड़ रूपये अवमुक्त किया जा चुका है। स्वच्छ शौचालय हेतु 22.50 करोड़ रूपये अवमुक्त किया जा चुका है। बी0आर0जी0एफ0 के अन्तर्गत 710 करोड़ रूपये अवमुक्त किया गया है। चालू वित्तीय वर्ष में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत बनने वाले स्वच्छ शौचालय का लक्ष्य 986273 निर्धारित किया गया है। बैठक में बताया गया कि अनुपस्थित पाये गये 1164 सफाई कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है।
बैठक में प्रमुख सचिव पंचायती राज/कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आर0के0शर्मा सहित सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com