लखनऊ - प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री श्री रामवीर उपाध्याय ने मुख्य अभियन्ताओं को अपनी देख -रेख में सभी फनेZस एवं पेपर मिलों के बिजली मीटर चेक करने एवं उन्हें बदलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिजली मीटरों के बाक्स की बाहर से भी वेिल्डंग की जाय ताकि उसे कोई खोल न सके। इसके साथ ही संविदा कर्मियों को चेक से भुगतान न किए जाने की स्थिति में कान्ट्रैक्टरों के विरुद्ध एफ.आई. आर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए हैं।
ऊर्जा मन्त्री आज यहॉ शक्ति भवन में आयोजित पावर कारपोरेशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोक कर राजस्व को बढाया जा सकता है। इसके लिए यह आवश्यक है कि ऐसी फुल प्रूफ व्यवस्था की जाय कि कोई व्यक्ति मीटर से छेड़छाड़ न कर सके। उन्होंने मुख्य अभियन्ताओं से कहा कि वे सभी फर्नेस व पेपर मिलों को स्वयं चेक करेंगे तथा उनके मीटर को बदलेंगे। यह कार्य प्राथमिकता पर करें । अम्बेडकर गांवों के सभी मजरों के विद्युतीकरण के सम्बन्ध में ऊर्जा मन्त्री ने कहा कि यह कार्य मुख्यमन्त्री की प्राथमिकताओं में से एक है, ऐसी स्थिति में इस कार्य को हर हालत में यथाशीघ्र पूरा करें।
बैठक में बताया गया कि चयनित मजरों में विद्युतीकरण का कार्य 98 प्रतिशत तक पूरा किया जा चुका है। उन्होंने बड़े शहरों में पेयजल की व्यवस्था हेतु जल संस्थान एवं जल निगम के अभियन्ताओं से सम्न्वय स्थापित कर सुबह और शाम बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये ताकि नागरिकों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े।
बैठक में ऊर्जा मन्त्री को अवगत कराया गया कि राजस्व वसूली के क्रम में एक लाख रूपये से अधिक के बकायेदारों में 51,793 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। बैठक में यह भी बताया गया कि 500 के0वी0ए0 से ऊपर के उपभोक्ताओं के यहॉ डबल मीटर लगाने के 134 के लक्ष्य के सापेक्ष गत मार्च तक 147 उपभोक्ताओं के यहॉ डबल मीटर लगाये गये हैं।
बैठक में अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री नवनीत सहगल, अपर प्रबन्ध निदेशक श्री नरेन्द्र भूषण, डिस्कामों के प्रबन्ध निदेशकों के अलावा निदेशक वित्त श्री एस0के0 अग्रवाल, निदेशक वितरण श्री जवाहर लाल, निदेशक कार्मिक प्रबन्धन श्री नन्दलाल के अलावा वितरण क्षेत्र के मुख्य अभियन्ता भी उपस्थित थे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com