समाजवादी पार्टी के पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का सम्मेलन आज गुलिस्तालान, कैम्पल रोड, बालागंज में हुआ। जिसकी अध्यक्षता श्री मिर्जा हजहर बेग ने की। मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष, विधान परिशद श्री अहमद हसन ने सम्बोधित किया।
श्री अहमद हसन ने कहा कि प्रदेश की बसपा सरकार के तीन सालों में आम आदमी बिजली-पानी के संकट से बूरी तरह प्रभावित हुआ है। इस सरकार ने मंहगाई बढ़ाई है और जुल्म ढाए हैं। व्यापारी, वकील, नौजवान, महिलाएं, अल्पसंख्यक सभी परेशान हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो विकास के काम ‘शुरू किए थे, उनको रोककर पत्थरों, पार्को, स्मारकों पर पैसा बहाया गया है। इस सरकार को अब जल्द से जल्द जाना चाहिए।
बैठक में क्षेत्र की बिजली-पानी की समस्या तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ उत्पीड़न की कार्यवाही के विरोध में प्रदर्शन का निर्णय लिया गया।
बैठक में क्षेत्रीय सभासद, सभी वार्डो के अध्यक्ष, सभी बूथ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त विशिश्ट अतिथि श्री बुक्कल नवाब और सर्वश्री सुशील दीक्षित, मो0 एबाद, हनीफ खान, राजकुमार सिंह राजा, मुकेश ‘शुक्ला, सलीम नेता, मनीश यादव, यामीन खान, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।लखनऊ :: 23 मई, 2010
विधानपरिशद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन ने आज यहॉ कहा कि समाजवादी पार्टी और इसके नेता श्री मुलायम सिंह यादव ने हमेशा अधिवक्ताओं का सम्मान किया है। जो संकट के दिनों में हमारे साथ संघर्ष कर रहे हैं उनकी सेवाओं को कभी भुलाया नहीं जाएगा। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए तमाम कदम उठाए जाएगें। उनको पूरा मान-सम्मान मिलेगा।
श्री अहमद हसन 19, विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ स्थित राज्य मुख्यालय में समाजवादी अधिवक्ता सभा की राज्य कार्यकारिणी तथा जिला एवं नगर अध्यक्षों की बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थें। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का सम्मानित व्यक्ति है। लेकिन बसपा सरकार ने न्यायतन्त्र की मर्यादाओं से खिलवाड़ के साथ अधिवक्ताओं पर जुल्म ढाए हैं। उन पर अदालत परिसर में ही लाठियॉ बरसाई गई हे। उन्हें प्रताड़ित करने और बदनाम करने की कोशिशें की जा रही है।
नेता प्रतिपक्ष श्री हसन ने कहा कि समाजवादी अधिवक्ताओं के ‘शुक्रगुज़ार हैं जो आडे़ वक्त पर मदद में आते रहे हें। बसपा सरकार ने तमाम कार्यकर्ताओं और नेताओं पर फर्जी मुकदमें लाद दिए हैं। ‘शासन बेलगाम हो गया है। यदि अदालतें और वकील न होते तो इस सरकार के दमनचक्र मे न जाने कितने पिस जाते। उन्होंने कहा लेकिन अब यह सरकार ज्यादा चलने वाली नहीं है। जनता में उसके प्रति बहुत रोश है।
समाजवादी अधिवक्ता सभा ने एक प्रस्ताव द्वारा श्री मुलायम सिंह यादव के मुख्यमत्रित्व काल में अधिवक्ताओं के कल्याण तथा प्रदेश के विकास हेतु लिए गये सकारात्मक निर्णयों को बूथ स्तर तक पहुंचाने और मिशन 2012 के तहत पुन: समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया है। समाजवादी पार्टी ने जरूरतमन्दों को नि:शुल्क लीगल एड देने का भी निश्चय किया है।
समाजवादी अधिवक्ता सभा की बैठक की अध्यक्षता श्री विधुभूशण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ने की और इसमें सर्वश्री एस0आर0एस0 यादव, डा0 फिदा हुसैन अंसारी, तथा विनय प्रताप सिंह यादव की विशिश्ट उपस्थिति रही।
बैठक में सर्वश्री परशुराम मिश्र, देवीबख्‘श सिंह, कर्नल सत्यवीर सिंह यादव, अजीत यादव, हिमांशु ‘शेखर सहजराम यादव, बालेश्वर चतुर्वेदी, कपीश श्रीवास्तव, राजीव वर्मा, अरूण कुमार यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com