Archive | May, 2010

बेतवा नदी के तटवर्ती इलाके में तीन हजार वर्ष पुरानी सभ्यता के अवशेष मिले

Posted on 04 May 2010 by admin

लखनऊ- बुन्देलखण्ड का झांसी मण्डल पाषण युग और गुप्तकाल के रहस्यमय इतिहास के  उत्खनन के बाद एक महत्वपूर्ण स्थल के रूप में उभरने की दिशा में अग्रसर है। इस रहस्य का पर्दा उठाने के लिए प्रदेश का पुरातत्व विभाग एक महत्वपूर्ण शोध के तहत अन्वेषण का कार्य कर रहा है। क्योंकि भारतीय इतिहास के शिलालेख पर आज भी तमाम ऐसे अनछुए पहलू है जिनसें हम सब अनभिज्ञ हैं। इन्ही में से एक है पाषाण युग और गुप्त काल। इन युगों के बारे में लोगों को जानकारी तो है लेकिन इनके बीच के कालखण्ड के रहस्यों से पर्दा नहीं उठ सका है। अब अगर पुरातत्ववेत्ताओं को सफलता मिली तो जल्द ही इनके बीच की जानकारी से भी रुबरू हो सकेंगे क्योंकि यूपी पुरातत्व विभाग को बुन्देलखण्ड के झांसी जनपद में बेतवा नदी के तटवर्ती इलाके में तीन हजार वर्ष पुरानी सभ्यता के अवशेष मिले है।

सहायक पुरातत्व अधिकारी डा. सुरेश कुमार दुबे के नेतृत्व में शुरू किए गये इस अभियान में बराटा, घुसगवां, कुकरगांव, कोछभावर और पहुंच नदी के तटवर्ती गांव खिरियाराम में खुदाई की गई। सूत्र बताते है कि इस दौरान यहां से मध्यकालीन मन्दिर और मूर्तियों के अवशेष, कृष्णलोपित मृदभाण्ड, काला और लाल मृदभाण्ड के अवशेष प्राप्त हुए है। यही नहीं कुकरगांव से मृदभाण्डों के अलावा हनुमान, विष्णु और अंजनी माता की मूर्तियां भी प्राप्त हुई है। इसी गांव के एक अन्य स्थल से भारी मात्रा में लौहमल भी मिला है जिससे जानकारी मिलती है कि भूतकाल में यहां लोहा बनाने की एक बड़ी उद्योगशाला रही होगी। उधर कोछाभाव से मिले अवशेषों के आधार पर पुरातत्ववेत्ताओं ने यहां तक दावा किया कि झांसी जिले की बसावट चन्देलकाल से नही बल्कि उससे भी तीन हजार साल पुरानी है।

सभ्यता की जानकारी की दृष्टि से महत्वपूर्ण बेतवा नदी की घाटी से एरच से एक मात्र पुरानी सभ्यता के बारे में जानकारी मिली थी। राज्य पुरातत्व विभाग के निदेशक राकेश कहते है जिस हिसाब से हमें अवशेष मिल रहे है उससे उम्मीद है कि जल्दी ही पता चला जायेगा कि पाषाण काल और गुप्त काल के बीच के समयान्तराल में क्या हुआ था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

5659.33 लाख कुन्तल गन्ना पेरकर 515.98 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन - सिद्दीकी

Posted on 04 May 2010 by admin

चालू पेराई सत्र में 12227.62 करोड़ रुपये का भुगतान

लखनऊ - उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सत्र में 12227.62 करोड़ रुपये के गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है। इस पेराई सत्र में 5659.33 लाख कुन्तल गन्ना पेर कर 515.98 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन हुआ। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मन्त्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि चीनी निगम की चीनी मिलों द्वारा 118.36 लाख कुन्तल गन्ना पेर कर 10.14 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन हुआ। सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों द्वारा 375.49 लाख कुन्तल गन्ना पेर कर 31.29 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन हुआ तथा निजी क्षेत्र की चीनी मिलों द्वारा 5165.48 लाख कुन्तल गन्ना पेर कर 475.55 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन हुआ।

उन्होंने बताया कि इस पेराई सत्र में चीनी परता 9.12 प्रतिशत रहा। श्री सिद्दीकी ने बताया कि इस पेराई सत्र में 128 चीनी मिलें संचालित हुई थीं जबकि पेराई सत्र 2008-09 में 132 चीनी मिलें संचालित हुई थी। चीनी निगम द्वारा इस पेराई सत्र में 248.63 करोड़ रुपये, सहकारी चीनी मिलों द्वारा 823.45 करोड़ रुपये तथा निजी क्षेत्र की चीनी मिलों द्वारा 11155.54 करोड़ रुपये का भुगतान गन्ना किसानों को कर दिया गया है जबकि 2008-09 में इसी अवधि में
5924.87 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। चीनी निगम एवं सहकारी क्षेत्र की चीनी मिलों पर गत पेराई सत्र का कोई बकाया शेष नहीं है जबकि निजी क्षेत्र की चीनी मिलों पर 0.82 लाख रुपये ही गन्ना किसानों का शेष है।

गन्ना विकास मन्त्री ने बताया कि वर्ष 2004-05 व 2005-06 का गन्ना किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है जबकि वर्ष 2007-08 का एस0ए0पी0 की दर पर 99.9 प्रतिशत भुगतान कराया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

53000 हज यात्रियों के प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन फार्म जमा - डा0 खान

Posted on 04 May 2010 by admin

लखनऊ - उत्तर प्रदेश से इस वर्ष हज पर जाने वाले यात्रियों को राज्य हज समिति परिसर में ही पासपोर्ट के साथ संलग्न किये जाने वाले ड्राट तथा शपथ पत्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं। अब तक 6750 हज यात्री बैंक ड्राट एवं शपथ पत्र बनवाने का लाभ उठा चुके हैं। अब तक 53000 हज यात्रियों ने प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन फार्म जमा कर दिये हैं। प्रोविजनल फार्म जमा करने की तिथि बढ़ाकर 15 मई कर दी गई है। यह जानकारी विशेष कार्याधिकारी हज डा0 एम0ए0ए0खान ने दी है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष हज यात्रियों को पासपोर्ट आसानी से उपलब्ध कराये जाने हेतु राज्य हज समिति परिसर में ही विशेष हज पासपोर्ट सेल गत 5 अप्रैल से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस सेल को अब तक लगभग 7000 पासपोर्ट हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं।

डा0 खान ने बताया कि राज्य हज समिति कार्यालय में हज यात्रियों को बैंक ड्राट एवं शपथ पत्र बनाये जाने की व्यवस्था गत 08 अप्रैल से शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि हेल्पनाइन - 0522-6590893, 6591138, 6591139 एवं 9235610680 पर विगत तीन वर्षो 2007,2008 एवं 2009 के कवर नम्बरों की
जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेष में राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये : मुख्य सचिव

Posted on 04 May 2010 by admin

योजना के तहत बी0पी0एल0 परिवारों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा

लखनऊ - मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा बी0पी0एल0 परिवारों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्घ कराने हेतु योजना के बारे में आम जनता में जन-जागरूता बढ़ाने के साथ स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नि:शुल्क स्वास्थ परीक्षण कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने एनेक्सी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार को प्रतिवर्ष 30,000 रूपये तक की स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा प्रदान की जायेगी। योजना के तहत बीमित परिवार को बीमा कम्पनी द्वारा एक स्मार्ट कार्ड निर्गत किया जाता है।

उन्होंने अधिकारियों को योजना का दायरा बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा बी0पी0एल0 परिवारों को इस स्वास्थ्य योजना से लाभािन्वत करने के निर्देश दिये।

बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आर0के0शर्मा, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री श्रीकृष्ण, प्रमुख सचिव नियोजन डा0जे0एन0चैम्बर, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ श्री प्रदीप शुक्ला व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के 15 जनपदों में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या के निदान हेतु 1,500 चेकडैम बनाये जायेंगे - मुख्य सचिव

Posted on 04 May 2010 by admin

लखनऊ - मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने आज प्रदेश के 15 जनपदों में पेयजल एवं सिंचाई की समस्या के निदान व भूगर्भ जल संरक्षण हेतु 1,500 चेकडैम प्रतिवर्ष बनाये जाने की कार्ययोजना की विस्तृत समीक्षा करते हुये सभी सम्बन्धित विभागों को समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने एनेक्सी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुये बताया कि योजना के तहत बुन्देलखण्ड के सात जनपदों (झॉसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, बॉदा, महोबा, चित्रकूट) तथा पूर्वान्चल के चार जनपदों
(इलाहाबाद के यमुनापार क्षेत्र, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं चन्दौली के पठारी क्षेत्र) में भूगर्भ जल की उपलब्धता बहुत कम है। पठारी क्षेत्र होने के कारण वर्षा जल का अधिकांश भाग बहकर नदी में चला जाता है। इसके साथ ही पेयजल
(खारेपन) की समस्या के निदान के दृष्टिकोण से आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी में चेकडैम बनाये जाने की योजना क्रियािन्वत की जानी है।

उन्होंने चेकडैमों के निर्माण में गुणवत्ता के साथ चेकडैम बन जाने के उपरान्त क्षेत्रीय ग्रामीणों को रखरखाव हेतु हस्तान्तरित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने आज भूगर्भ जल के दृष्टिकोण से संवेदनशील
ब्लाकों के जनपदों/मण्डलों के जिलाधिकारियों/मण्डलायुक्तों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पूछताछ करते हुए इन ब्लाकों में भूगर्भ जल संरक्षण हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर क्रियािन्वत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा
कि योजना के तहत 138 समस्याग्रस्त ब्लाकों में तालाब, चेकडैम, मेड़बन्दी, वृक्षारोपण व रेन-हार्वेस्टिंग की विशेष कार्य योजना बनाकर की जायें तथा आम जनता को भी भूगर्भ जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जागरूक किया जाये।

वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान उन्होंने बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, रायबरेली, लखनऊ, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर व मुजफरनगर के अधिकारियों से सीधे वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आर0के0शर्मा, प्रमुख सचिव लघु सिंचाई श्री सुशील कुमार, प्रमुख सचिव नियोजन डा0जे0एन0चैम्बर, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री श्रीकृष्ण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अनुसूचित जाति व जनजाति की बस्तियों में एक लाख से अधिक नये हैण्डपम्प अविलम्ब लगाये जायें : दद्दू प्रसाद

Posted on 04 May 2010 by admin

लखनऊ - उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने कहा है कि गर्मी को देखते हुए ग्रामों में स्वच्छ व शुद्ध पेयजल जिला विकास अधिकारी सुनिश्चित करायें। इसी क्रम में अनुसूचित जाति व जनजाति की बस्तियों में एक लाख से अधिक नये हैण्डपम्प अविलम्ब लगाये जाने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि गर्मी व पानी की कमी को दृष्टिगत रखते हुए हैण्डपम्प व रीबोरिंग के कार्य तत्काल पूर्ण किये जायें।यह बात ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने कल यहॉं जिला विकास अधिकारियों के साथ,  यू0पी0आर0आर0डी0ए0 के सभाकक्ष में पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा।

उन्होंने कहा कि सभी जिला विकास अधिकारी स्वच्छ पेयजल का निरीक्षण व सत्यापन कर उसकी आख्या शासन को प्रेषित करें। उन्होंने स्वजलधारा योजना के तहत जो कार्य अपूर्ण है उनको तत्काल पूर्ण कराने के निर्देंश दिये। उन्होंने कहा कि जिन 24 जनपदों में अभी तक स्वजलधारा के प्रस्ताव नहीं प्राप्त हुए उन जनपदों के जिला विकास अधिकारी तत्काल प्रस्ताव प्रेषित करें।उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है अधिकारी इसे पूरा करने के लिए कटिबद्ध रहें।

श्री प्रसाद ने कहा कि इंदिरा आवासों की यूनिट लागत बढ़ायी गई है इसके लिए सर्वेक्षण कराया गया है, अधिकारी उसकी रिर्पोट यथाशीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने इंदिरा आवासों से सम्बंधित सभी प्रगति को एम0आई0एस0
पर शतप्रतिशत फीड कराने के निर्देंश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना में निजी अस्पतालों का सम्बंधीकरण किया जायें।

उन्होंने कहा कि महामाया आवास योजना में कही भी भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण की जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उत्पीड़न एवं गिरफ्तारी के विरोध में शिवपाल सिंह यादव धरने पर बैठे

Posted on 04 May 2010 by admin

लखनऊ- मुख्यमन्त्री अपने पार्टी के अपराधियों के बजाए विपक्ष के नेताओं के उत्पीड़न एवं गिरफ्तारी पर उतर आई है। चेयरमैन विधूना श्री प्रमोद गुप्ता को फर्जी केस लगाकर धारा 120-बी में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। इसके
विरोध में विधान सभा में नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव औरैया में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठ गए हैं।

उन्होने इसे विद्वेषपूर्ण कार्यवाही करार दिया है और इसकी घोर निन्दा की है। श्री यादव ने कहा कि फर्जी एफआईआर में अज्ञात बताकर निर्दोषों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही जारी रही तो समाजवादी पार्टी फिर बड़ा आन्दोलन करने को बाध्य होगी।

विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन, समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चौधरी ने आज लखनऊ जिला जेल में समाजवादी पार्टी के 27 अप्रैल,2010 के जनान्दोलन के सम्बंध में गिरफ्तार तीन नौजवानों से भेंट
कर उनका हालचाल जाना। जेल में बन्द श्री अजय सिंह फूलों की सजावट का काम करता है। श्री जीतू पाण्डेय मजदूरी करता है और श्री अर्जुन सिंह यादव कक्षा 9 का छात्र है तथा 18 वर्ष से कम उम्र का है। इन्हें 28 अप्रैल से जेल में रखा गया है।

समाजवादी पार्टी के उक्त वरिष्ठ नेताओं ने एक संयुक्त वक्तव्य में कहा कि मुख्यमन्त्री का लोकतन्त्र के प्रति कोई सम्मान नहीं है और विपक्ष के प्रति तो उनका व्यवहार हमेशा विद्वेषपूर्ण रहा है। 27 अप्रैल,2010 को समाजवादी
पार्टी ने मंहगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ जन प्रदर्शन किया था। मुख्यमन्त्री ने दमनात्मक कार्यवाहियॉ तेज कर दी है। विभिन्न जनपदों में निर्दोष नौजवानों को पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है और उन्हे जेल में रखकर प्रताड़ित किया जा रहा है। आन्दोलन की सफलता से बौखलाई मुख्यमन्त्री अब और फर्जी केस बनवा रही हैं।

समाजवादी पार्टी नेताओं ने निर्दोषो की रिहाई की मांग की है और कहा है कि सरकार विपक्ष एवं जनान्दोलन का भी सम्मान करना सीखे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमन्त्री केन्द्र से मिले धन में भ्रष्टाचार कर रही हैं - दिग्विजय सिंह

Posted on 04 May 2010 by admin

लखनऊ - विगत 14अप्रैल को अम्बेडकरनगर से कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना की गईं कांग्रेस सन्देश यात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं। इसी क्रम में सीतापुर में राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में चल रही कांग्रेसयात्रा के आज जनपद हरदोई के पिहानी में पहुंचने पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती प्रदेश के धन को बिजली, मकानों, अस्पतालों, विद्यालयों के निर्माण के बजाय अपनी मूर्तियों और महलों को बनाने में बर्बाद कर रही हैं। केन्द्र से मिले धन में भ्रष्टाचार कर रही हैं, जिसके चलते दलितों और गरीबों को केन्द्र की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। मुख्यमन्त्री को गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों के हितों की कोई चिन्ता नहीं है।

श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस यात्रा के 02अक्टूबर(गांधी जयन्ती) से शुरू होने वाले दूसरे चरण में कांग्रेस पार्टी प्रदेश की मुख्यमन्त्री पर इनके द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर चार्जशीट करेगी। श्री सिंह ने कहा कि सुश्री मायावती जी पार्टी से अपराधियों को पार्टी से निकालने के पहले अपने मन्त्रिमण्डल में शामिल अपराधियों को बाहर करें। उन्होने कहा कि पांच सौ लोगों को जो मुख्यमन्त्री जी ने पार्टी से निकाला है अभी तक उनके नामों की घोषणा नहीं की है।

उन्होने कहा कि कांग्रेस की इन यात्राओं के समापन के बाद उ0प्र0 के लाखों कांग्रेसजन राहुल जी के नेतृत्व में उ0प्र0 की विधानसभा का घेराव कर मायावती गद्दी छोड़ो-कांग्रेस को गद्दी सौंपो ताकि बेरोजगारी, बिजली,
पानी तथा भ्रष्टाचार एवं अपराधियों से जूझ रहे प्रदेश को मुक्ति मिल सके और प्रदेश का विकास हो सके। उन्होने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनने पर सबका हिसाब लिया जायेगा। कंाग्रेस की सरकार बनने पर गांव-गांव बिजली पहुंचेगी, हर हाथों को काम मिलेगा तथा किसानो की फसलों का उचित मूल्य मिलेगा।

उन्होने कहा कि अधिकारियों को अब सावधान हो जाना चाहिए, विशेषकर उन्हें,जो बसपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें भी चार्जशीट किया जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 125वर्ष का गौरवशाली इतिहास है।
आजादी की लड़ाई से लेकर देश के विकास में कांग्रेस पार्टी का योगदान रहा है।

उन्होने कहा कि मुलायम सिंह यादव का तो इतिहास कोई जानता भी नहीं होगा क्योंकि उन्होने पता नहीं कितने झण्डे बदले और कितने दल बदले हैं। उन्होने कहा कि धर्म के नाम पर जनता को बहकाने वाले भी बेनकाब हो चुके हैं।

कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में साइकिल पंचर हो चुकी है। श्री मुलायम सिंह यादव का वोट बैंक खिसक गया है। श्री तिवारी ने कहा कि श्री बेनी प्रसाद वर्मा,
श्री आजम खां, श्री राजबब्बर आदि नेताओं के समाजवादी पार्टी से जाने से जहां इनका वोट बैंक खिसक गया है वहीं श्री अमर सिंह के जाने से नोट बैंक खिसक गया है।

उन्होने कहा कि श्री अमर सिंह बहुत ही होशियार हैं, सपा से जाते-जाते साइकिल का एक पहिया भी उखाड़ ले गये। श्री तिवारी ने कहा कि अब आखिर एक पहिये से साइकिल कैसे चलेगी। हाथी का मुकाबला कैसे करेगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही हाथी का मुकाबला करेगी। कांग्रेस पार्टी का गौरवशाली इतिहास है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है। देश की एकता-अखण्डता के लिए अपना बलिदान दिया है।

उन्होने कहा कि सोनिया जी,राहुल जी के नेतृत्व में जहां देश तरक्की कर रहा है वहीं उ0प्र0 में राहुल जी के नेतृत्व में परिवर्तन होगा और कांग्रेस पार्टी पुन: सत्ता पर काबिज होगी और गरीबों, दलितों का कल्याण होगा।

इस मौके पर पूर्व विधायक श्री खालिद  गौरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ब्रजराज किशोर दीक्षित, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्री संजय त्रिवेदी, श्री शरद सिंह, श्री प्रमोद सिंह, श्री रंजन दीक्षित, मिथिलेश चौहान, श्री शशि भूषण शुक्ला जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष, श्री ओम प्रकाश रावत, श्री रामेश्वर दयाल सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन तथा स्थानीय जनता मौजूद रही।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार जनपद बाराबंकी में चल रही कांग्रेस यात्रा आज वरिष्ठ नेता श्री अमीर हैदर एडवोकेट, श्री रामजियावन यादव, मो0 इजहार एड., श्री रामसागर, श्री वीरेन्द्र प्रताप आदि नेताओं के साथ बाराबंकी शहर से शुरू होकर महोलिया, ग्वारी, बरेठी, चकहार होते हुए माती पहुंची। रास्ते भर कांग्रेसजनों एवं स्थानीय जनता द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस नेताओं ने एक ओर जहां कांग्रेस के 125वर्ष के गौरवशाली इतिहास एवं कांग्रेस नेताओं के आजादी से लेकर देश की स्वतन्त्रता के उपरान्त देश के विकास में योगदान को गिनाया वहीं प्रदेश की बसपा सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह फेल होने तथा प्रदेश में जंगलराज कायम होने का आरोप लगाते हुए जनता से अपील की कि वह प्रदेश की आततायी बसपा सरकार को समूल
नष्ट करने का संकल्प लें और प्रदेश की खुशहाली व तरक्की के लिए कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दें। इसी प्रकार जनपद सहारनपुर से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस यात्रा आज सरधना विधानसभा क्षेत्र के लवाद, दोराला, रूहासा, कपसड, कैली, ज्वालागढ़, झिटकरी,नवाबगढ़ आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसम्पर्क कर सायं सरधना पहुंचीं। इसी क्रम में वाराणसी से पूर्व एमएलसी श्री राजेश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में चल रही यात्रा आज मुगलसराय में विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को प्रचारित किया। सोनभद्र से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री शेखर बहुगुणा के नेतृत्व में चल रही यात्रा आज फूलपुर पहुंचकर व्यापक जनजागरण कर कांग्रेस पार्टी के गौरवमयी इतिहास को जन-जन तक पहुंचाते हुए कांग्रेसजनों एवं स्थानीय जनता से प्रदेश की भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया।

Comments (0)

बसपा सरकार पर जनआन्दोलनों को कुचलने का आरोप

Posted on 04 May 2010 by admin

लखनऊ - भारतीय जनता पार्टी ने बसपा सरकार पर जनआन्दोलनों को कुचलने और आम जनता की मांगों पर संवेदनहीन रूख अपनाने का आरोप लगाया है।

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता हृदयनारायण दीक्षित ने आज मंगलवार को यहां सम्वाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि आम जनता जनसमस्याओं को लेकर पूरे राज्य में आन्दोलनरत है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, नेता स्थानीय समस्याओं को लेकर स्थानीय स्तर पर आन्दोलन चला रहे हैं। बसपा सरकार का लोकतन्त्र में कोई विश्वास नहीं है। सरकार स्थानीय स्तर के आन्दोलनों को कुचलने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं पर लगातार फर्जी मुकदमें लिखवा रही है।

श्री दीक्षित ने बताया कि झांसी में ध्वस्त विद्युत आपूर्ति को दुरूस्त करने की मांग करने वाले भाजपा नेताओं व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के विरूद्ध ढेर सारी आपराधिक धाराओं वाले गम्भीर मुकदमें कायम किये गये हैं। झांसी के भाजपा नेता पूर्व मन्त्री रविन्द्र शुक्ला व वरिष्ठ नेता रवि शर्मा आदि के विरूद्ध 7 क्रिमिनल लॉ सहित अनेक धाराओं में मुकदमें कायम हुए हैं। तीन सौ अज्ञात लोगों को मुकदमें में शामिल किया गया है। इसी प्रकार विधायक सुरेश्वर सिंह की जानमाल की रक्षा के लिये लोकतान्त्रिक तरीके से आन्दोलन करने वाले भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं पर भी गम्भीर धाराओं में फजÊ मुकदमें हुए हैं। इसी प्रकार रायबरेली, फतेहपुर, संभल सहित जहां-जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने आन्दोलन किये वहां-वहां कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमें में फंसाया गया है।फतेहपुर में एक भाजपा नेता के विरूद्ध रासुका भी लगाया गया है।

प्रवक्ता ने सरकारी उत्पीड़न की निन्दा करते हुए सभी फर्जी मुकदमों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की और कहा है कि पार्टी सरकारी उत्पीड़न के आगे नहीं झुकेगी। पार्टी जनता के हित के लिये संघर्ष करती रहेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कुशलता मूल्यांकन निकायों कीनियुक्ति की योजना का उद्घाटन

Posted on 04 May 2010 by admin

लखनऊ - रोजगार और प्रशिक्षण के डायरेक्टरेट जनरल (डीजीई और टी) ने योग्यतानुसार प्रशिक्षण में श्रेष्ठता को बनाये रखने में कुशलता विकास पहल (एसडीआई) योजना के तहत कुशलता मूल्यांकन निकायों कीनियुक्ति की योजना का उद्घाटन किया। ये कुशलता मूल्यांकन निकाय योग्यतानुसार प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय परिषद (एन सी वी टी ) के द्वारा अनुमोदित मोड्यूलर रोजगार योग्य कुशलता (एमईएस) कोर्स के तहत प्रशिक्षित व्यक्तियों की कुशलता मूल्यांकन के लिए उत्तरदायी होंगें। भारतीय गुणवत्ता परिषद और (डीजीई और टी) ने कुशलता मूल्यांकन निकायों के लिए एक नियुक्ति प्रणाली का विकास किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in