Categorized | राज्य

मुख्यमन्त्री केन्द्र से मिले धन में भ्रष्टाचार कर रही हैं - दिग्विजय सिंह

Posted on 04 May 2010 by admin

लखनऊ - विगत 14अप्रैल को अम्बेडकरनगर से कांग्रेस महासचिव श्री राहुल गांधी जी द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना की गईं कांग्रेस सन्देश यात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रही हैं। इसी क्रम में सीतापुर में राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में चल रही कांग्रेसयात्रा के आज जनपद हरदोई के पिहानी में पहुंचने पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए अ0भा0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती प्रदेश के धन को बिजली, मकानों, अस्पतालों, विद्यालयों के निर्माण के बजाय अपनी मूर्तियों और महलों को बनाने में बर्बाद कर रही हैं। केन्द्र से मिले धन में भ्रष्टाचार कर रही हैं, जिसके चलते दलितों और गरीबों को केन्द्र की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। मुख्यमन्त्री को गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों के हितों की कोई चिन्ता नहीं है।

श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस यात्रा के 02अक्टूबर(गांधी जयन्ती) से शुरू होने वाले दूसरे चरण में कांग्रेस पार्टी प्रदेश की मुख्यमन्त्री पर इनके द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर चार्जशीट करेगी। श्री सिंह ने कहा कि सुश्री मायावती जी पार्टी से अपराधियों को पार्टी से निकालने के पहले अपने मन्त्रिमण्डल में शामिल अपराधियों को बाहर करें। उन्होने कहा कि पांच सौ लोगों को जो मुख्यमन्त्री जी ने पार्टी से निकाला है अभी तक उनके नामों की घोषणा नहीं की है।

उन्होने कहा कि कांग्रेस की इन यात्राओं के समापन के बाद उ0प्र0 के लाखों कांग्रेसजन राहुल जी के नेतृत्व में उ0प्र0 की विधानसभा का घेराव कर मायावती गद्दी छोड़ो-कांग्रेस को गद्दी सौंपो ताकि बेरोजगारी, बिजली,
पानी तथा भ्रष्टाचार एवं अपराधियों से जूझ रहे प्रदेश को मुक्ति मिल सके और प्रदेश का विकास हो सके। उन्होने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश में सरकार बनने पर सबका हिसाब लिया जायेगा। कंाग्रेस की सरकार बनने पर गांव-गांव बिजली पहुंचेगी, हर हाथों को काम मिलेगा तथा किसानो की फसलों का उचित मूल्य मिलेगा।

उन्होने कहा कि अधिकारियों को अब सावधान हो जाना चाहिए, विशेषकर उन्हें,जो बसपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें भी चार्जशीट किया जायेगा। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 125वर्ष का गौरवशाली इतिहास है।
आजादी की लड़ाई से लेकर देश के विकास में कांग्रेस पार्टी का योगदान रहा है।

उन्होने कहा कि मुलायम सिंह यादव का तो इतिहास कोई जानता भी नहीं होगा क्योंकि उन्होने पता नहीं कितने झण्डे बदले और कितने दल बदले हैं। उन्होने कहा कि धर्म के नाम पर जनता को बहकाने वाले भी बेनकाब हो चुके हैं।

कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता श्री प्रमोद तिवारी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में साइकिल पंचर हो चुकी है। श्री मुलायम सिंह यादव का वोट बैंक खिसक गया है। श्री तिवारी ने कहा कि श्री बेनी प्रसाद वर्मा,
श्री आजम खां, श्री राजबब्बर आदि नेताओं के समाजवादी पार्टी से जाने से जहां इनका वोट बैंक खिसक गया है वहीं श्री अमर सिंह के जाने से नोट बैंक खिसक गया है।

उन्होने कहा कि श्री अमर सिंह बहुत ही होशियार हैं, सपा से जाते-जाते साइकिल का एक पहिया भी उखाड़ ले गये। श्री तिवारी ने कहा कि अब आखिर एक पहिये से साइकिल कैसे चलेगी। हाथी का मुकाबला कैसे करेगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही हाथी का मुकाबला करेगी। कांग्रेस पार्टी का गौरवशाली इतिहास है। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है। देश की एकता-अखण्डता के लिए अपना बलिदान दिया है।

उन्होने कहा कि सोनिया जी,राहुल जी के नेतृत्व में जहां देश तरक्की कर रहा है वहीं उ0प्र0 में राहुल जी के नेतृत्व में परिवर्तन होगा और कांग्रेस पार्टी पुन: सत्ता पर काबिज होगी और गरीबों, दलितों का कल्याण होगा।

इस मौके पर पूर्व विधायक श्री खालिद  गौरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ब्रजराज किशोर दीक्षित, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्री संजय त्रिवेदी, श्री शरद सिंह, श्री प्रमोद सिंह, श्री रंजन दीक्षित, मिथिलेश चौहान, श्री शशि भूषण शुक्ला जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष, श्री ओम प्रकाश रावत, श्री रामेश्वर दयाल सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन तथा स्थानीय जनता मौजूद रही।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इसी प्रकार जनपद बाराबंकी में चल रही कांग्रेस यात्रा आज वरिष्ठ नेता श्री अमीर हैदर एडवोकेट, श्री रामजियावन यादव, मो0 इजहार एड., श्री रामसागर, श्री वीरेन्द्र प्रताप आदि नेताओं के साथ बाराबंकी शहर से शुरू होकर महोलिया, ग्वारी, बरेठी, चकहार होते हुए माती पहुंची। रास्ते भर कांग्रेसजनों एवं स्थानीय जनता द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस नेताओं ने एक ओर जहां कांग्रेस के 125वर्ष के गौरवशाली इतिहास एवं कांग्रेस नेताओं के आजादी से लेकर देश की स्वतन्त्रता के उपरान्त देश के विकास में योगदान को गिनाया वहीं प्रदेश की बसपा सरकार द्वारा जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह फेल होने तथा प्रदेश में जंगलराज कायम होने का आरोप लगाते हुए जनता से अपील की कि वह प्रदेश की आततायी बसपा सरकार को समूल
नष्ट करने का संकल्प लें और प्रदेश की खुशहाली व तरक्की के लिए कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन दें। इसी प्रकार जनपद सहारनपुर से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस यात्रा आज सरधना विधानसभा क्षेत्र के लवाद, दोराला, रूहासा, कपसड, कैली, ज्वालागढ़, झिटकरी,नवाबगढ़ आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसम्पर्क कर सायं सरधना पहुंचीं। इसी क्रम में वाराणसी से पूर्व एमएलसी श्री राजेश पति त्रिपाठी के नेतृत्व में चल रही यात्रा आज मुगलसराय में विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को प्रचारित किया। सोनभद्र से प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री शेखर बहुगुणा के नेतृत्व में चल रही यात्रा आज फूलपुर पहुंचकर व्यापक जनजागरण कर कांग्रेस पार्टी के गौरवमयी इतिहास को जन-जन तक पहुंचाते हुए कांग्रेसजनों एवं स्थानीय जनता से प्रदेश की भ्रष्ट और निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का आवाहन किया।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in