लखनऊ - उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने कहा है कि गर्मी को देखते हुए ग्रामों में स्वच्छ व शुद्ध पेयजल जिला विकास अधिकारी सुनिश्चित करायें। इसी क्रम में अनुसूचित जाति व जनजाति की बस्तियों में एक लाख से अधिक नये हैण्डपम्प अविलम्ब लगाये जाने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि गर्मी व पानी की कमी को दृष्टिगत रखते हुए हैण्डपम्प व रीबोरिंग के कार्य तत्काल पूर्ण किये जायें।यह बात ग्राम्य विकास मन्त्री श्री दद्दू प्रसाद ने कल यहॉं जिला विकास अधिकारियों के साथ, यू0पी0आर0आर0डी0ए0 के सभाकक्ष में पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि सभी जिला विकास अधिकारी स्वच्छ पेयजल का निरीक्षण व सत्यापन कर उसकी आख्या शासन को प्रेषित करें। उन्होंने स्वजलधारा योजना के तहत जो कार्य अपूर्ण है उनको तत्काल पूर्ण कराने के निर्देंश दिये। उन्होंने कहा कि जिन 24 जनपदों में अभी तक स्वजलधारा के प्रस्ताव नहीं प्राप्त हुए उन जनपदों के जिला विकास अधिकारी तत्काल प्रस्ताव प्रेषित करें।उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है अधिकारी इसे पूरा करने के लिए कटिबद्ध रहें।
श्री प्रसाद ने कहा कि इंदिरा आवासों की यूनिट लागत बढ़ायी गई है इसके लिए सर्वेक्षण कराया गया है, अधिकारी उसकी रिर्पोट यथाशीघ्र प्रस्तुत करें। उन्होंने इंदिरा आवासों से सम्बंधित सभी प्रगति को एम0आई0एस0
पर शतप्रतिशत फीड कराने के निर्देंश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा योजना में निजी अस्पतालों का सम्बंधीकरण किया जायें।
उन्होंने कहा कि महामाया आवास योजना में कही भी भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण की जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com