योजना के तहत बी0पी0एल0 परिवारों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा
लखनऊ - मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा बी0पी0एल0 परिवारों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा उपलब्घ कराने हेतु योजना के बारे में आम जनता में जन-जागरूता बढ़ाने के साथ स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नि:शुल्क स्वास्थ परीक्षण कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने एनेक्सी सभाकक्ष में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ बीमा योजना के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा के दौरान जानकारी देते हुये बताया कि योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाले परिवार को प्रतिवर्ष 30,000 रूपये तक की स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा प्रदान की जायेगी। योजना के तहत बीमित परिवार को बीमा कम्पनी द्वारा एक स्मार्ट कार्ड निर्गत किया जाता है।
उन्होंने अधिकारियों को योजना का दायरा बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा बी0पी0एल0 परिवारों को इस स्वास्थ्य योजना से लाभािन्वत करने के निर्देश दिये।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आर0के0शर्मा, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री श्रीकृष्ण, प्रमुख सचिव नियोजन डा0जे0एन0चैम्बर, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ श्री प्रदीप शुक्ला व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com