लखनऊ - रोजगार और प्रशिक्षण के डायरेक्टरेट जनरल (डीजीई और टी) ने योग्यतानुसार प्रशिक्षण में श्रेष्ठता को बनाये रखने में कुशलता विकास पहल (एसडीआई) योजना के तहत कुशलता मूल्यांकन निकायों कीनियुक्ति की योजना का उद्घाटन किया। ये कुशलता मूल्यांकन निकाय योग्यतानुसार प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय परिषद (एन सी वी टी ) के द्वारा अनुमोदित मोड्यूलर रोजगार योग्य कुशलता (एमईएस) कोर्स के तहत प्रशिक्षित व्यक्तियों की कुशलता मूल्यांकन के लिए उत्तरदायी होंगें। भारतीय गुणवत्ता परिषद और (डीजीई और टी) ने कुशलता मूल्यांकन निकायों के लिए एक नियुक्ति प्रणाली का विकास किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com