Archive | December, 2017

अब नये कलेवर में दिखेगा चर्म उद्योग-सत्यदेव पचैरी

Posted on 21 December 2017 by admin

13.15 करोड़ की लागत से टेस्टिंग लैब तथा डिजाइनिंग इन्स्टीट्यूट होगा स्थापित

लखनऊः 21 दिसम्बर, 2017
बने बनाये ढर्रे पर चल रहे आगरा के चर्म उद्योग को वैश्विक स्तर पर गति देने के लिए प्रदेश सरकार खास कदम उठाने जा रही है। आने वाले दिनों में आगरा के चर्म उत्पाद दिनबदिन बदल रहे फैशन से कदम ताल और विश्व बाजार के साथ होड़ करते दिखेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश के हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री, श्री सत्यदेव पचैरी ने खास रणनीति तैयार की है। इसके तहत प्रदेश सरकार आगरा के चर्म उद्योग को नया कलेवर देने के लिए 13.15 करोड़ रुपये देने का मन बनाया है।
इस संदर्भ में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री, श्री सत्यदेव पचैरी ने बताया कि राज्य के चमड़ा उद्योग को मार्डन लुक दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगरा के चर्म उद्योग की गहराई से पड़ताल करने के बाद तथ्य सामने आया है कि हम अभी वैश्विक प्रतिस्पर्धा में काफी पीछे चल रहे हैं। इसे बढ़ावा देने और चमड़े के उत्पाद को मार्डन लुक देने और मौजूदा देशी-विदेशी फैशन के मुताबिक बनाने के लिए आगरा में 13.15 करोड़ रुपये की लागत से टेस्टिंग लैब तथा डिजायनिंग इंस्टीट्यूट बनाने का निर्णय लिया गया है। इस संस्थान से चर्म उद्योग को न सिर्फ फैशन की अद्यतन जानकारी मिलेगी, बल्कि खुद को बदले जमाने के हिसाब से परिवर्तित करने और ढालने का सम्बल मिलेगा। सरकार की मंशा है कि चर्म उद्योग से जुड़े व्यवसायियों को कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ने में सहयोग किया जाय। श्री पचैरी ने बताया कि इस लैब के स्थापित हो जाने से अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट की पसंद के मुताबिक चमड़े के उत्पाद को तैयार कर विदेशों में उसका निर्यात किया जा सकेगा। राज्य सरकार चर्म शिल्पियों को प्रोत्साहित करके उनकी आमदनी बढ़ाना चाहती है। साथ ही चर्म उद्योग को लोकप्रिय बनाकर आगरा को नई पहचान देना चाहती है।

Comments (0)

विद्युत चोरी रोकनें हेतु और तेज करें प्रयास- प्रमुख सचिव ऊर्जा

Posted on 21 December 2017 by admin

लखनऊ, 21 दिसम्बर 2017। विद्युत चोरी रोककर प्रदेष की विद्युत व्यवस्था को बेहतर करने के लिये आज प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उ0प्र0 पावर कारपोरेषन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने अधिक लाइन हानियों तथा अधिक ऊर्जा खपत वाले 35 खण्डों तथा 30 प्रतिषत से अधिक ए0टी0 एण्ड सी हानियों वाले 19 टाउनों के अधिषाशी अभियन्ता, नोडल अधिकारी, मुख्य अभियन्ताओं एवं प्रबन्ध निदेषकों से वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से पूछताछ कि एवं व्यवस्था सुधारने हेतु कडे़ निर्देष दिये।
पूर्वांचल, पष्चिमांचल, दक्षिणांचल एवं मध्यांचल के डिस्काम के चिन्हित इन स्थानों के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि यह अत्यंत चिंता जनक है कि आपके क्षेत्र में सर्वाधिक लाइन हानियाॅ हैं और विद्युत खपत भी अधिक है। इसलिये 15 दिन के अन्दर फीडर वाइज माइक्रो लेविल माॅनीटरिंग करके लाइन हानियाॅ कम करके राजस्व बढ़ाइये। जनवरी के द्वितीय सप्ताह में आपकी जब दूसरी वीडियों कांफ्रेन्सिंग होगी तो सुधार न दे पाने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाई होगी। उन्होंने प्रबन्ध निदेषकों को निर्देषित किया कि आप सभी अपने स्तर से गहन मानीटरिंग करके व्यवस्था सुधारिये।
बैठक को सम्बोधित करते हुये उन्होंने निर्देषित किया कि जिन फीडरों पर लाइन हानियाॅ ज्यादा है वहाॅ सघन जाॅच अभियान चलाया जाये, उपभोक्ताओं को समय से रीडिंग का बिल दिया जाये, गलत बिलों को तत्काल ठीक किया जाये तथा उपभोक्ताओं से सम्बन्धित समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाये। प्रमुख सचिव ने बिजली चोरी राकने हेतु लेजरीकरण, मीटर लगाने, बिल वितरण बढ़ाने तथा नये कनेक्शन देने हेतु अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। प्रमुख सचिव ने कहा कि हर हाल में हमें लाइन हानियाॅ 15 प्रतिषत से नीचे लाना है।
राजस्व वसूली बढ़ाने और लाइन हानियों को कम करने के बिन्दु पर प्रमुख सचिव ने अत्यन्त कठोर संदेश देते हुए कहा कि जो अधिकारी या कर्मचारी बेहतर रिजल्ट नहीं दे पा रहे हैं उन्हें दिसम्बर तक आखिरी मौका दिया जा रहा है जनवरी की समीक्षा में उनके विरूद्ध कार्यवाही होगी। अर्कमण्य एवं बेहतर परिणाम न देने वाला अधिकारी वितरण क्षेत्र में नहीं रहेगा।
योजना भवन में आयोजित इस वीडियों कांफ्रेन्सिंग में प्रबन्ध निदेषक अपर्णा यू, निदेषक वाणिज्य संजय कुमार सिंह मध्यांचल के प्रबन्ध निदेषक सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
अधिक हानियाॅ, अधिक ऊर्जा प्राप्त करने वाले चयनित खण्डों के नाम है।विद्युत वितरण खण्ड-मुजफ्फर नगर, वि0वि0ख0 अमरोहा, विविख-तृ0 मेरठ, विविखं सम्भल,विविखं षामली, विविखं खतौली, विविखं द्वि0 रामपुर, विविखं देवबन्द, विविखं हापुर, विविखं द्विद्ध बड़ौत, विविखं तृ0 सैफई, विविखं द्वि0 मैनपुरी, विविखं छिबरामऊ, विविखं प्र0 इटावा, विविखं द्वि0 इटावा, विविखं च0 किरावली, विविखं फिरोजाबाद, विविखं बांदा, विविखं कनौज, विविखं महोबा, विविखं ललितपुर, विविखं द्वि उरई, विविखं प्र0 रायबरेली, विविखं द्वि उन्नाव, विविखं प्र0 फैजाबाद, विविखं द्वि बरेली, विविखं द्वि बरेली, विविखं द्वि सुल्तानपुर, विविखं द्वि हरदोई, विविखं कल्याणी देवी, विविखं प्र0बलिया, विविखं द्वि बलिया, विविखं चुनार, विविखं देवरिया, विविखं प्रथम मऊ, विविखं बिजलीघर (केस्को)
चयनित 19 बड़े षहरों के 30 प्रतिषत से अधिक हानियों वाले खण्डों के नाम है। वि0न0वि0ख0-2 मेरठ, वि0न0वि0ख0-1 मुजफ्फरनगर, वि0न0वि0ख0-1 सहारनपुर, वि0न0वि0ख0-2 मुरादाबाद, वि0न0वि0ख0-3 मुरादाबाद, वि0न0वि0ख0 1-रामपुर, वि0न0वि0ख0-1 फैजाबाद, वि0न0वि0ख0 अपट्रान, वि0न0वि0ख0-3 सेस, वि0न0वि0ख0 सीतापुर रोड, वि0न0वि0ख0 चैक, वि0न0वि0ख0 ठाकुरगंज, वि0न0वि0ख0 बक्सी का तालाब, वि0न0वि0ख0 रहीम नगर, वि0न0वि0ख0-1 फिरोजाबाद, वि0न0वि0ख0-2 फिरोजाबाद, वि0न0वि0ख0 फर्रूखाबाद, वि0न0वि0ख0 रामबाग, वि0न0वि0ख0 नैनी, वि0न0वि0ख0 कल्याणीदेवी, वि0न0वि0ख0 बमरौली, वि0न0वि0ख0-1 गोरखपुर, वि0न0वि0ख0-2 गोरखपुर, वि0न0वि0ख0-2 वाराणसी, वि0न0वि0ख0-3 वाराणसी, वि0न0वि0ख0-6 वाराणसी।

Comments (0)

राज्यपाल को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने अपनी पुस्तक ‘फत्तनपुर’ भेंट की

Posted on 21 December 2017 by admin

02उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक को राजभवन में पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट, श्री प्रताप गोपेन्द्र यादव ने अपनी पुस्तक ‘फत्तनपुर’ (मेरा गाँव मेरे लोग) की प्रति भेंट की।
श्री प्रताप गोपेन्द्र यादव आजमगढ़ के रहने वाले हैं और इन्होंने अपनी पुस्तक में अपने गांव के स्मरणों को बहुत ही जीवन्त ढंग से प्रस्तुत किया है। श्री यादव ने अपनी इस पुस्तक में फत्तनपुर के भौगोलिक स्वरूप, इतिहास, लोककला, साम्प्रदायिक सौहार्द, शिक्षा, साक्षरता और राजनीति पर भी प्रकाश डाला है। जीव विज्ञान से स्नातक और प्राचीन इतिहास से परास्नातक करने के बाद 2012 में भारतीय पुलिस सेवा में आये। श्री प्रताप गोपेन्द्र यादव ने राज्यपाल के परिसहाय पद पर भी कार्य किया है।
राज्यपाल ने श्री प्रताप गोपेन्द्र यादव की पुस्तक ‘फत्तनपुर’ (मेरा गाँव मेरे लोग) की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं

Comments (0)

यूपीकोका से संगठित अपराधों पर लगाम लगेगी- योगी

Posted on 21 December 2017 by admin

लखनऊ, महाराष्ट् के मकोका की तर्ज पर उत्तरप्रदेश में संगठित अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए लाए जा रहे यूपीकोका पर विधानसभा में बोलते हुए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में पिछले 9 महीने में भय मुक्त वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है, जिसमें सफलता भी मिली है। राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ सख्त क़ानून की ज़रूरत है। दुर्भाग्य से पिछले कुछ सालों में अपराध का जो मकड़जाल पैदा हुआ था और जो राजनीति थी उससे राज्य की छवि ख़राब हुई है। राज्य में भय का वातावरण था। यहां तक कि कोई निवेशक राज्य में आने को तैयार नहीं था। अब स्थिति बदल रही है। उद्योगपति अब राज्य में निवेश को उत्सुक हैं। वो यहां अपनी रुचि दिखा रहे हैं।
मुख्य्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य में पिछले 9 महीने में भय मुक्त वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है, जिसमें सफलता भी मिली है। राज्य में संगठित अपराध के खिलाफ सख्त क़ानून की ज़रूरत है। दुर्भाग्य से पिछले कुछ सालों में अपराध का जो मकड़जाल पैदा हुआ था और जो राजनीति थी उससे राज्य की छवि ख़राब हुईयोगी ने कहा की राज्य में भाजपा की सरकार आने के बाद हर धर्म के लोगों ने अपना त्योहार बिना भेदभाव के शांतिपूर्ण ढंग से मनाया है। आमलोग शांति विकास चाहते हैं, सरकार से सुरक्षा की गारंटी चाहता हैं।
योगी ने कहा कि बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था है तो परिणाम आने में देर हो सकती है। सरकार किसी माफ़िया या अपराधी को सरेआम गोली मारने की इजाजत नहीं दे सकती। अपराधियों के मुठभेड़ में मारे जाने के सकारात्मक परिणाम आए हैं।
योगी ने कहा कि राज्य सरकार के अपराधियों के खिलाफ कड़े रुख के कारण 2,700 से ज्यादा अपराधियों ने समर्पण किया और ज़मानत निरस्त करायीऔर कुछ अपराधी बाहर भाग गए। अब कोर्ट से अनुमति सरकार को मिली है। तीन हजार दरोगा की भर्ती चल रही है। तीन साल में सारे खली पदों को सरकार भर देगी।

इस मामले पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए योगी ने कहा कि क़ानून व्यवस्था पर सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष वॉकआउट करता है। अगर आप ही क़ानून का विरोध करेंगे तो कैसे चलेगा। हम प्रतिशोध की भावना से नहीं आए हैं। ये अपमान है कि हमारी मंशा पर शक करें। ये अपमान है दलितों और पिछड़ों का। अपराध कोई ग़रीब नहीं करता है। अपराधी अपराध करता है। इस विधेयक का दुरुपयोग होने की सम्भावना नहीं, पर फिर भी गारंटी है कि सरकार इस तरह का दुरुपयोग होने नहीं देगी। पिछले नौ महीने में एक भी राजनीतिक दुर्भावना की शिकायत नहीं है और इस नये कानून में एडीजी के अनुमोदन के बाद चार्जशीट दाखिल होगी और इंसपेक्टर की जांच और रेंज के अधिकारी और आयुक्त के अनुमोदन के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

Comments (0)

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कल 22 दिसम्बर, 2017 को मुम्बई के होटल ट्राइडेण्ट में आयोजित होगा रोड शो

Posted on 21 December 2017 by admin

टाटा, रिलायंस, बजाज जैसे बड़े औद्योगिक घराने लेंगे भाग

बड़े पैमाने पर औद्योगिक पूँजी निवेश की संभावना

युवाओं को मिलेंगे बडे़ पैमाने पर रोजगार के अवसर

लखनऊ: 21 दिसम्बर, 2017
उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 21 व 22 फरवरी, 2018 को लखनऊ में ‘इन्वेस्टर्स समिट-2018’ का आयोजन किया जा रहा है। समिट को सफल बनाने के दृष्टिगत और प्रदेश में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में 22 दिसम्बर, 2017 को मुम्बई के नरीमन प्वाइण्ट स्थित होटल ट्रायडेण्ट में प्रातः 10 बजकर 30 बजे से रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। इस रोड शो में मुंबई के दिग्गज उद्योगपति तथा बड़े औद्योगिक घराने भाग लेंगे।
उत्तर प्रदेश में उद्योगों की स्थापना सुनिश्चित करने और युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए वातावरण का सृजन किया जा रहा है। प्रदेश में औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति, सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्ट-अप नीति, एग्रो और खाद्य प्रसंस्करण के सम्बन्ध में नीतियां लागू की गई हैं। ‘इन्वेस्टर्स समिट-2018’ में देश-विदेश के महत्वपूर्ण औद्योगिक घरानों और निवेशकों के भाग लेने की सम्भावना है।
इस रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी सहित औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना जी मौजूद रहेंगे। मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार, औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय सहित राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें भाग लेंगे।
मुंबई रोड शो में जिन प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा उनमें रिलायन्स इण्डस्ट्रीज के श्री मुकेश अंबानी, टाटा ट्रस्ट्स् के श्री रतन टाटा, टाटा ग्रुप के श्री एन चंद्रशेखरन, महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा ग्रुप के श्री पवन गोयनका, एस्सेल ग्रुप के श्री सुभाष चंद्रा, हिन्दुजा ग्रुप के श्री अशोक हिन्दुजा, एच.डी.एफ.सी. लि0 के श्री दीपक पारेख, बजाज इलेक्ट्रिकल्स लि0 के श्री शेखर बजाज, अरविंद ग्रुप के श्री अरविन्द लालभाई, टाॅरेण्ट ग्रुप के श्री सुधीर मेहता, अजंता फार्मा के श्री मधुसूदन अग्रवाल, गीतांजलि ग्रुप के श्री मेहुल चोकसी आदि शामिल हैं।
इस रोड शो के माध्यम से बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश मे औद्योगिक पूँजी निवेश आकर्षित किया जा सकेगा, जिससे प्रदेश का विकास होगा और बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार के मौके मिलेंगे।

Comments (0)

जनता के विश्वास के आगे नहीं टिकता अंधविश्वास-डा0 चन्द्रमोहन

Posted on 21 December 2017 by admin

लखनऊ 21 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि यूपी में सत्ता संभालने के बाद से मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी जिस तरह से प्रदेश की जनता के बेहतरी के लिए एक के बाद एक कदम उठाते जा रहे हैं उससे भाजपा सरकार के प्रति जनता में विश्वास भी लगातार मजबूत होता जा रहा है। इसी विश्वास को कायम रखने और मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री जी लगातार दिन रात काम कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि इसी क्रम में मुख्यमंत्री 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्घेय श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी नोएडा के बॉटेनिकल गार्डेन से दक्षिण दिल्ली के कालकाजी मंदिर तक मेट्रो लाइन का उद्घाटन करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी न केवल नोएडा में होने वाले इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे बल्कि वे दो दिन पहले 23 दिसंबर को भी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने नोएडा जाएंगे।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी का ध्यान केवल जनता की बेहतरी के कामों पर है, अंधविश्वास जैसी बातों पर उनका जरा भी ध्यान नहीं हैं। जनता के अपार विश्वास और समर्थन के बल पर मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार ने पिछली विपक्षी सरकारों के दौरान बनी सभी गलत मान्यताओं को तोड़कर रख दिया है। विपक्षी सरकारों के मुखिया ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए नोएडा के बारे में अंधविश्वास फैलाया। नोएडा जाकर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी सभी अंधविश्वास को पलट कर रख देंगे। यह जनता के विश्वास का ही परिणाम है कि निकाय चुनाव में भाजपा को भारी जीत मिली है।
डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज कायम हुआ है। किसानों को उनकी उपज का सभी मूल्य समय पर मिलना शुरू हुआ है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। बिजली आपूर्ति में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। नौ महीने के कार्यकाल में भाजपा सरकार से सभी क्षेत्रों में सुशासन की एक मिसाल कायम की है। मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी का विश्वास जनता की खुशहाली में है, इसके लिए भाजपा सरकार हर बाधा पार करके सुशासन की मिसाल स्थापित करेगी।

Comments (0)

यूपीकोका का विरोध संगठित अपराध और अपराधियों को समर्थन- डा0 चन्द्रमोहन

Posted on 20 December 2017 by admin

लखनऊ 20 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने यूपीकोका के विरोध को कठोर कानून व्यवस्था के विरोध में विपक्ष का घृणित आचरण बताया। प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध में लिप्त अपराधियों को कानूनी दायरे में लाने के लिए लम्बे समय से कठोर कानून की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अब जबकि योगी सरकार अपराध और अपराधियों एवं उनके आकाओं को कानूनी दायरें में लाकर संगठित और संरक्षित अपराध की रीढ़ तोड़ना चाहती है तो ऐसे में बसपा सुप्रीमो बहिन मायावती समेत समस्त विपक्ष की परेशानी का सबब समझ से परे है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन ने प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मनी लांड्रिग, भूमाफियाओं, फिरौती, नकली दवाओं का व्यापार करने वालों के विरूद्ध यूपीकोका जैसे कठोर कानून की आवश्यकता है। प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो, इसके लिए यूपीकोका जैसे कठोर कानून आवश्यक है। योगी सरकार अपराध के खात्मे को संकल्पित है और इसके लिए विपक्ष के हर नजायज दबाव को दरकिनार कर यूपीकोका को सदन में प्रस्तुत किया है।
डा0 चन्द्रमोहन ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार बिना पक्षपात के सभी को न्याय दिलाने के लिए निरंतर काम कर रही है। बसपा सुप्रीमों और सपा सुप्रीमों मुद्दाविहीन है और सिर्फ विरोध करने के लिए उत्तर प्रदेश की भलाई में किए गए हर कार्य का विरोध कर रहे है। पिछले 15 वर्षो में सपा और बसपा की सरकारों में संगठित अपराध राजनैतिक संरक्षण में खूब फला-फूला। सपा-बसपा की सरकारों में भूमाफियाओं एवं खनन माफियाओं के कुचक्र से न सिर्फ सरकारी सम्पत्तियां महफूज थी बल्कि गरीब, किसान और व्यापारियों की सम्पत्तियां भी सुरक्षित नहीं थी। सपा-बसपा द्वारा यूपीकोका का विरोध संगठित अपराध और अपराधियों को समर्थन है। भाजपा सरकार में सभी माफियाओं और उनके आकाओं की नाक में नकेल डालने के लिए यूपीकोका को सदन में पेश किया गया है। जो कानून का रूप लेते ही संगठित अपराध का खात्मा करेंगा।

Comments (0)

शोक संदेश

Posted on 20 December 2017 by admin

लखनऊ 20 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने टाइम्स आफ इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार राजीव श्रीवास्तव के पिता श्री हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया एवं शोकाकुल परिवार को असहनीय दुःख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री सुनील बंसल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ पत्रकार राजीव श्रीवास्तव के पिता के निधन से उन्हंे तथा उनके परिवार को हुए दुःख में भारतीय जनता पार्टी परिवार उनके साथ है तथा ईश्वर से कामना करता है कि दिवगंत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, डा0 राकेश त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर, अशोक कटारिया, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता, गोविन्द नारायण शुक्ला, शंकर गिरि, सुभाष यदुवंश, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्रमोहन, शलभ मणि त्रिपाठी, डा0 मनोज मिश्र, मनीष शुक्ला, राकेश त्रिपाठी, अनीला सिंह, प्रदेश मीडिया संपर्क प्रमुख मनीष दीक्षित, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, आलोक अवस्थी, समीर सिंह, प्रदेश मीडिया सहसंपर्क प्रमुख डा0 तरूणकांत त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, अशोक तिवारी, सह मुख्यालय प्रभारी चैधरी लक्ष्मण सिंह, अतुल अवस्थी आदि रहे।

Comments (0)

अनाधिकृत, फर्जी धान खरीद करने पर राइस मिलर्स सहित 8 के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज-श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा

Posted on 20 December 2017 by admin

लखनऊः 20 दिसम्बर, 2017
खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 में सीधे किसानों से धान क्रय योजना के अन्तर्गत 3,375 धान क्रय केन्द्रों की स्थापना करके अब तक 21.48 लाख मी0टन धान क्रय किया गया, जो गतवर्ष की तुलना में लगभग 04 गुना है। गत वर्ष इस अवधि में 5.43 लाख मी0टन की खरीद की गयी थी। धान क्रय योजना से अब तक 2,52,700 किसान लाभान्वित हुए तथा कृषकों को रू0 3,335.09 करोड़ का भुगतान किया गया। भुगतान की राशि आर.टी.जी.एस. के माध्यम से सीधे उनके खातों में ट्रान्सफर की गई।
प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीयपूल में अब तक 6.41 लाख मी0टन कस्टम चावल का सम्प्रदान हो चुका है। धान खरीद से संबंधित कृषकों की शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु खाद्यायुक्त कार्यालय स्थित काॅल सेन्टर नं0- 18001800150 में धान खरीद से संबंधित 3,178 पूछताछ की गयीं, 1,329 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 963 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि 02 से 15 दिसम्बर, 2017 के मध्य जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष अभियान चलाकर धान क्रय कराया गया। धान की खरीद में तेजी लाने के लिए जनपदों में किसान जागरूकता एवं किसान गोष्ठी का आयोजन, किसान पाठशाला, किसान चैपाल का आयोजन कराया गया। इस विशेष अभियान की अवधि में 93,217 कृषकों से 7.68 लाख मी0टन धान क्रय किया गया, जो कि कुल लक्ष्य का 15.36 प्रतिशत है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि धान क्रय योजना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है। इसके तहत 02 सम्भागीय खाद्य नियंत्रकों श्री श्रीकान्त मिश्र, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, लखनऊ, श्री सीवेन्द्र कुमार सिंह, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, बरेली, श्री अशोक कुमार पाल, सं0खा0वि0अ0, बरेली, श्री संजीव कुमार, क्षेत्र प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, कानपुर मण्डल, श्री सन्तोष कुमार यादव, जि0खा0वि0अ0, कानपुर नगर, श्री शिशिर कुमार, जि0खा0वि0अ0, कानपुर देहात, श्री सन्तोष कुमार द्विवेदी, जि0खा0वि0अ0, हरदोई एवं श्री समरेन्द्र प्रताप सिंह, जि0खा0वि0अ0, कन्नौज सहित कुल 64 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 18 कर्मचारियों व अधिकारियों को निलम्बित किया गया, जिसमें श्री अरूण कुमार, जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, बलरामपुर, श्री विजय शंकर कुशवाहा, जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, बलिया, श्री राम सिंह, जिला प्रबन्धक, बांदा, श्रीमती विजेयता सिंह, जि0खा0वि0अ0, सम्भल, श्री आलोक रंजन प्रियदर्शी, केन्द्र प्रभारी, हरदोई तृतीय, श्री अभिनव श्रीवास्तव, केन्द्र प्रभारी बिल्हौर, कानपुर नगर, श्री सुनील बाजपेयी, केन्द्र प्रभारी, शाहजहांपुर, श्री शशि बिन्दु कुमार, केन्द्र प्रभारी, आजमगढ़ सम्मिलित हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि 22 कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की गयी, जिसमें श्री रूपेश कुमार ंिसंह, जि0खा0वि0अ0, शाहजहांपुर, श्रीमती पल्लवी, केन्द्र प्रभारी, हरदोई, श्री इन्द्रजीत सिंह, केन्द्र प्रभारी, हरदोई, श्रीमती गुरमीत कौर बग्गा, केन्द्र प्रभारी, हरदोई, श्री अंकित मिश्र, केन्द्र प्रभारी, लखीमपुर खीरी, श्री मंजीत सिंह, केन्द्र प्रभारी, शाहजहांपुर, श्री मुकेश वर्मा, केन्द्र प्रभारी, पीलीभीत, श्री कुलदीप सिंह, केन्द्र प्रभारी, बरेली, श्री प्रशान्त सक्सेना, केन्द्र प्रभारी, डिबडिबा, रामपुर व श्रीमती मीना कन्नौजिया, केन्द्र प्रभारी, इटावा सम्मिलित हैं। किसानों से धान क्रय में लापरवाही बरतने वाले 574 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया व 402 कर्मचारियों को चेतावनी निर्गत की गयी।
श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा ने बताया कि 02 राइस मिलर के विरूद्ध जनपद शाहजहांपुर में अनाधिकृत धान व चावल का स्टाक रखने, 01 राइस मिलर के विरूद्ध पीलीभीत में बिचैलियों के माध्यम से धान क्रय करने, 01 ठेकेदार के विरूद्ध जनपद पीलीभीत में धान क्रय में अनियमितता बरतने व 04 केन्द्र प्रभारी जिसमें जनपद कानपुर नगर में फर्जी धान खरीद करने, पीलीभीत में धान क्रय में अनियमितता बरतने व हरदोई मंे धान क्रय में लापरवाही व अनियमितता, इस प्रकार कुल 08 के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति अति संवेदनशील है। उनसे सम्बंधित किसी भी योजना में लापरवाही या अनियमितता बरतने पर राज्य सरकार कठोर कार्रवाई करने में कतई नहीं हिचकेगी।

Comments (0)

राज्यपाल में हुआ एडीसी मैनुअल का विमोचन

Posted on 20 December 2017 by admin

एडीसी की कार्यपद्धति से राजभवन की प्रतिमा बनती है - राज्यपाल
—–
लखनऊ 20 दिसम्बर, 2017aks_7329
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज राजभवन में आयोजित एक ‘इन हाउस’ कार्यक्रम में परिसहाय (एडीसी) के कर्तव्यों एवं दायित्वों पर आधारित मैनुअल ‘कंपेडियम आॅफ इंस्ट्रक्शन फाॅर ए0डी0 कैम्प टू गवर्नर, उत्तर प्रदेश’ का विमोचन किया। यह मैनुअल पूर्व एडीसी श्री गौरव सिंह एवं मेजर शरत नाबिंयार द्वारा संकलित किया गया है जिसमें वर्तमान एडीसी स्क्वा0लीडर प्रवीण भौरिया एवं डाॅ0 अभिषेक महाजन ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राजभवन उत्तर प्रदेश में ‘कंपेडियम आॅफ इंस्ट्रक्शन फाॅर ए0डी0 कैम्प टू गवर्नर, उत्तर प्रदेश’ के प्रकाशन से पूर्व एडीसी के कर्तव्य एवं दायित्व से संबंधित कोई सुव्यवस्थित संकलन लिखित रूप में उपलब्ध नहीं था। मैनुअल का प्राक्कथन राज्यपाल द्वारा लिखा गया है।aks_7192
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव सुश्री जूथिका पाटणकर, सचिव श्री चन्द्र प्रकाश, विधि परामर्शी श्री एस0एस0 उपाध्याय, विशेष सचिव श्रीमती नेहा पाण्डेय सहित राजभवन के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे। इस अवसर पर राज्यपाल के साथ पूर्व में एडीसी की भूमिका में कार्य करने वाले श्री गौरव सिंह, मेजर शरत नाबिंयार, श्री स्वपनिल ममगई पुलिस अधीक्षक मथुरा, श्री गोपेन्द्र प्रताप पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, श्री आकाश तोमर पुलिस अधीक्षक (नगर) गाजियाबाद, श्री विनीत जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक इलाहाबाद को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
राज्यपाल ने विमोचन के पश्चात् अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि राजभवन में एडीसी की प्रमुख भूमिका होती है जो राजभवन की गरिमा को बढ़ाने का काम करते हैं। एडीसी की अलग पहचान और रूआब होता है। प्रदेश में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व अन्य महानुभावों के आगमन पर जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करने के साथ-साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में एडीसी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। राज्यपाल की शपथ ग्रहण समारोह, विदाई समारोह, मुख्यमंत्री व मंत्रिमण्डल के शपथ ग्रहण समारोह सहित अन्य समारोहों में एडीसी का प्रमुख दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि एडीसी की कार्यपद्धति से राजभवन की प्रतिमा बनती है।
श्री नाईक ने कहा कि एडीसी मैनुअल एक तरह से डाक्यूमेंटेशन है, भविष्य में राजभवन आने वाले अधिकारियों को इसके माध्यम से यहाँ की कार्यपद्धति को समझने में आसानी होगी। एडीसी के दायित्वों के बारे में अधिकृत जानकारी का कोई संकलन अथवा पुस्तक न होना आश्चर्य की बात है। उन्होंने राजभवन के समस्त लोगों से सुझाव मांगते हुए कहा है कि उनके उपयुक्त सुझावों को समाविष्ट करके यह संकलन राष्ट्रपति व अन्य राजभवनों को भी भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि मैनुअल निश्चित रूप से समय-समय पर एडीसी के कार्यों के निर्वहन में उपयोगी सिद्ध होगा।
राज्यपाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि आम तौर से परिसहाय राज्यपाल के पीछे खड़े होते है और कभी-कभी उनका छायाचित्र भी समाचार पत्रों में आ जाता है। आमतौर से वे बोलते नहीं हैं। आज राजभवन में परिसहायों को अपने विचार व्यक्त करते हुए भी सुना। उन्होंने कहा कि राजभवन में लिखने की प्रगति देखने को मिलती है। यहाँ आकर उन्होंने भी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ लिखी है जो अब तक पांच भाषाओं में प्रकाशित हो चुकी है। विधि परामर्शी द्वारा भी दो पुस्तकें लिखी गई तथा प्रतिवर्ष धन्वन्तरि जयंती पर ‘शतायु की ओर’ पत्रकों का प्रकाशन होता है। उन्होंने कहा कि राजभवन में कवि, नाटककार व अन्य कलाओं में पारंगत लोग भी हैं।
प्रमुख सचिव श्री राज्यपाल सुश्री जूथिका पाटणकर ने एडीसी मैनुअल के संकलन की बधाई देते हुए कहा कि एडीसी मैनुअल जिंदा किताब है जिसमें आगे भी नये अध्याय जुड़ते रहेंगे। दिशा-निर्देश के लिए यह एक अच्छा संग्रह साबित होगा। अच्छे प्रकल्पों में राजभवन ने सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। राजभवन में न्याय, चिकित्सा, सुरक्षा, निर्माण एवं विद्युत, उद्यान, पत्रकारिता से जुड़े सभी तरह के विभाग हैं, जिससे राजभवन की जिन्दगी के हर पहलु का प्रतिनिधित्व होता है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल की कार्यशैली से राजभवन में काम करने वालों को प्रेरणा मिलती है।
मैनुअल की रूपरेखा तैयार करने वाले पूर्व एडीसी मेजर शरत नांबियार ने कहा कि मैनुअल का लोकार्पण उनके लिए विशेष महत्व रखता है। इसकी प्रेरणा उन्हें पूर्व प्रमुख सचिव श्री राज्यपाल श्री राजीव कपूर से मिली थी। उन्होंने कहा कि इस मैनुअल में आने वाले वर्षों में आवश्यकतानुसार संशोधन होते रहेंगे।
मैनुअल के संकलनकर्ता पूर्व एडीसी श्री गौरव सिंह ने कहा कि प्रक्रिया को सुधारने और लिपिबद्ध करने की प्रेरणा राज्यपाल द्वारा मिली है। यह संग्रह उसी मार्गदर्शन का एक भाग है। उन्होंने कहा कि मैनुअल द्वारा राजभवन की परम्पराओं को नई ऊंचाईयों तक ले जाने में सहायता मिलेगी।
एडीसी, स्क्वाड्रन लीडर प्रवीण भौरिया ने कहा कि वे वायु सेना में पेशे से इंजीनियर हैं। उन्होंने अनेक भूमिकाओं में फील्ड में काम किया है परन्तु शासकीय कार्य का अनुभव नहीं था। राजभवन आने के बाद पूर्व परिसहायों से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि यह मैनुअल परम्परागत तरीके से दायित्वों के निर्वहन में मार्गदर्शक का काम करेगा।
एडीसी, डाॅ0 अभिषेक महाजन ने कहा कि यह संकलन भविष्य में आने वाले अधिकारियों के लिए उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि मैनुअल के माध्यम से एडीसी के दायित्वों की सारी जानकारी एक जगह पर मिल जायेगी।
इस अवसर पर सचिव श्री राज्यपाल ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन विशेष सचिव श्रीमती नेहा पाण्डेय द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर विधि परामर्शी श्री कामेश शुक्ल द्वारा किया गया। राजभवन में तैनात उपनिरीक्षक श्री कुलदीप सिंह ने एडीसी मैनुअल पर लिखित कविता का पाठ भी किया।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here
-->









 Type in