Categorized | लखनऊ.

अनाधिकृत, फर्जी धान खरीद करने पर राइस मिलर्स सहित 8 के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज-श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा

Posted on 20 December 2017 by admin

लखनऊः 20 दिसम्बर, 2017
खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 में सीधे किसानों से धान क्रय योजना के अन्तर्गत 3,375 धान क्रय केन्द्रों की स्थापना करके अब तक 21.48 लाख मी0टन धान क्रय किया गया, जो गतवर्ष की तुलना में लगभग 04 गुना है। गत वर्ष इस अवधि में 5.43 लाख मी0टन की खरीद की गयी थी। धान क्रय योजना से अब तक 2,52,700 किसान लाभान्वित हुए तथा कृषकों को रू0 3,335.09 करोड़ का भुगतान किया गया। भुगतान की राशि आर.टी.जी.एस. के माध्यम से सीधे उनके खातों में ट्रान्सफर की गई।
प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा ने यह जानकारी आज यहां दी। उन्होंने बताया कि केन्द्रीयपूल में अब तक 6.41 लाख मी0टन कस्टम चावल का सम्प्रदान हो चुका है। धान खरीद से संबंधित कृषकों की शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु खाद्यायुक्त कार्यालय स्थित काॅल सेन्टर नं0- 18001800150 में धान खरीद से संबंधित 3,178 पूछताछ की गयीं, 1,329 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 963 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि 02 से 15 दिसम्बर, 2017 के मध्य जिला प्रशासन के सहयोग से विशेष अभियान चलाकर धान क्रय कराया गया। धान की खरीद में तेजी लाने के लिए जनपदों में किसान जागरूकता एवं किसान गोष्ठी का आयोजन, किसान पाठशाला, किसान चैपाल का आयोजन कराया गया। इस विशेष अभियान की अवधि में 93,217 कृषकों से 7.68 लाख मी0टन धान क्रय किया गया, जो कि कुल लक्ष्य का 15.36 प्रतिशत है।
प्रमुख सचिव ने बताया कि धान क्रय योजना में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है। इसके तहत 02 सम्भागीय खाद्य नियंत्रकों श्री श्रीकान्त मिश्र, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, लखनऊ, श्री सीवेन्द्र कुमार सिंह, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, बरेली, श्री अशोक कुमार पाल, सं0खा0वि0अ0, बरेली, श्री संजीव कुमार, क्षेत्र प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, कानपुर मण्डल, श्री सन्तोष कुमार यादव, जि0खा0वि0अ0, कानपुर नगर, श्री शिशिर कुमार, जि0खा0वि0अ0, कानपुर देहात, श्री सन्तोष कुमार द्विवेदी, जि0खा0वि0अ0, हरदोई एवं श्री समरेन्द्र प्रताप सिंह, जि0खा0वि0अ0, कन्नौज सहित कुल 64 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 18 कर्मचारियों व अधिकारियों को निलम्बित किया गया, जिसमें श्री अरूण कुमार, जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, बलरामपुर, श्री विजय शंकर कुशवाहा, जिला प्रबन्धक, पी0सी0एफ0, बलिया, श्री राम सिंह, जिला प्रबन्धक, बांदा, श्रीमती विजेयता सिंह, जि0खा0वि0अ0, सम्भल, श्री आलोक रंजन प्रियदर्शी, केन्द्र प्रभारी, हरदोई तृतीय, श्री अभिनव श्रीवास्तव, केन्द्र प्रभारी बिल्हौर, कानपुर नगर, श्री सुनील बाजपेयी, केन्द्र प्रभारी, शाहजहांपुर, श्री शशि बिन्दु कुमार, केन्द्र प्रभारी, आजमगढ़ सम्मिलित हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि 22 कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की गयी, जिसमें श्री रूपेश कुमार ंिसंह, जि0खा0वि0अ0, शाहजहांपुर, श्रीमती पल्लवी, केन्द्र प्रभारी, हरदोई, श्री इन्द्रजीत सिंह, केन्द्र प्रभारी, हरदोई, श्रीमती गुरमीत कौर बग्गा, केन्द्र प्रभारी, हरदोई, श्री अंकित मिश्र, केन्द्र प्रभारी, लखीमपुर खीरी, श्री मंजीत सिंह, केन्द्र प्रभारी, शाहजहांपुर, श्री मुकेश वर्मा, केन्द्र प्रभारी, पीलीभीत, श्री कुलदीप सिंह, केन्द्र प्रभारी, बरेली, श्री प्रशान्त सक्सेना, केन्द्र प्रभारी, डिबडिबा, रामपुर व श्रीमती मीना कन्नौजिया, केन्द्र प्रभारी, इटावा सम्मिलित हैं। किसानों से धान क्रय में लापरवाही बरतने वाले 574 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया व 402 कर्मचारियों को चेतावनी निर्गत की गयी।
श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा ने बताया कि 02 राइस मिलर के विरूद्ध जनपद शाहजहांपुर में अनाधिकृत धान व चावल का स्टाक रखने, 01 राइस मिलर के विरूद्ध पीलीभीत में बिचैलियों के माध्यम से धान क्रय करने, 01 ठेकेदार के विरूद्ध जनपद पीलीभीत में धान क्रय में अनियमितता बरतने व 04 केन्द्र प्रभारी जिसमें जनपद कानपुर नगर में फर्जी धान खरीद करने, पीलीभीत में धान क्रय में अनियमितता बरतने व हरदोई मंे धान क्रय में लापरवाही व अनियमितता, इस प्रकार कुल 08 के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति अति संवेदनशील है। उनसे सम्बंधित किसी भी योजना में लापरवाही या अनियमितता बरतने पर राज्य सरकार कठोर कार्रवाई करने में कतई नहीं हिचकेगी।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in