उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक को राजभवन में पुलिस अधीक्षक, चित्रकूट, श्री प्रताप गोपेन्द्र यादव ने अपनी पुस्तक ‘फत्तनपुर’ (मेरा गाँव मेरे लोग) की प्रति भेंट की।
श्री प्रताप गोपेन्द्र यादव आजमगढ़ के रहने वाले हैं और इन्होंने अपनी पुस्तक में अपने गांव के स्मरणों को बहुत ही जीवन्त ढंग से प्रस्तुत किया है। श्री यादव ने अपनी इस पुस्तक में फत्तनपुर के भौगोलिक स्वरूप, इतिहास, लोककला, साम्प्रदायिक सौहार्द, शिक्षा, साक्षरता और राजनीति पर भी प्रकाश डाला है। जीव विज्ञान से स्नातक और प्राचीन इतिहास से परास्नातक करने के बाद 2012 में भारतीय पुलिस सेवा में आये। श्री प्रताप गोपेन्द्र यादव ने राज्यपाल के परिसहाय पद पर भी कार्य किया है।
राज्यपाल ने श्री प्रताप गोपेन्द्र यादव की पुस्तक ‘फत्तनपुर’ (मेरा गाँव मेरे लोग) की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं