Archive | December, 2017

काकोरी शहीद दिवस 19 को

Posted on 11 December 2017 by admin

लखनऊ -11 दिसम्बर 2017, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा अध्यक्षता में काकोरी शहीद दिवस की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी शहीद स्मृति युवा मेला के आयोजन तैयारियों सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने ने बताया कि 19 दिसम्बर 2017 को प्रातः 9-15 बजे से काकोरी शहीद स्मारक बाजनगर हरदोई रोड लखनऊ में श्रद्धांजलि समारोह, देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रर्दशनी एवं काकोरी शहीद स्मृति पर मेला का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने कहा कि 19 दिसम्बर 2017 को काकोरी शहीदो के बलिदान की 90वीं वर्षगांठ मनायी जायेगी। उन्होने कहा कि 19 दिसम्बर को स्वाधीनता संग्राम मे लखनऊ के निकट घटित इतिहास प्रसिद्ध काकोरी केस के अन्तर्गत हंसते-हंसते फाॅसी का फंदा चूमकर अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रान्ति वीर पं0 राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खां वारसी, राजेन्द्र नाथ लाहिडी एवं ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान के 90 वर्ष पूरे हो रहे है।
जिलाधिकारी आगामी 19 दिसम्बर 2017 को भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने शहीद स्मारक की साफ-सफाई व रंग रोगन, प्रकाश व्यवस्था, चूने का छिडकाव, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, लाईट व्यवस्था, स्वास्थ्य मेला परीक्षण, राजकीय अभिलेखागार द्वारा प्रदर्शनी, पयर्टन/विकास विभाग प्रदर्शनी, परिवहन व्यवस्था, शान्ति व्यवस्था सहित आदि सभी व्यवस्थाओ को सही ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने आयोजन स्थल पर पेयजल हेतु जल संस्थान द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पानी के भरे टैंकर की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा है कि कार्यक्रम आयोजन होने से पूर्व सभी तैयारी समय से पूर्ण की जाये किसी प्रकार की ढिलाई नही की जाये।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्थानीय विद्यालयों से सम्पर्क कर छात्र-छात्राओं के माध्यम से आयोजित कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये है। उन्होने कहाकि स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा सुविधा हेतु चिकित्सकों की टीम दवाईयों एवं चिकित्सीय उपकरणों सहित उपस्थित रहने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा है।
जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम की रूपरेखा अथवा एक चार्ट पूर्व में ही तैयार कर लिया जाये, जिससे विद्यालयों/सांस्कृतिक विभाग को पता लग सके कि उनकी बारी किस कार्यक्रम के बाद है, फलस्वरूप समय की बचत हो सके एवं निर्धारित समय में कार्यक्रम पूर्ण होने के साथ साथ कार्यक्रम तारतम्य बना रहे। उन्होने शहीद स्मारक की पुताई एवं स्मारक के अन्दर एवं बाहर व्यापक सफाई, चूने का छिडकाव, आयोजन स्थल की सफाई, एप्रोच रोड की सफाई, स्मारक पर बिजली की झालरों की सजावट एवं आयोजन स्थल पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है। उप जिलाधिकारी सदर सुश्री नेहा जैन को शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा।
समिति के सदस्य श्री उदय खत्री ने बताया कि 17 दिसम्बर 2017 को काकोरी शहीद स्मारक पर वीर रस कवि सम्मेलन एवं कौमी मुशायरा का भी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री श्रीप्रकाश गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments (0)

ग्राम पंचायतों की चारागाह भूमि को विकसित करने के निर्देश

Posted on 11 December 2017 by admin

लखनऊः 11 दिसम्बर, 2017
राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों की चारागाह की भूमि को गोचर के क्षेत्र के रुप में विकसित किए जाने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु प्रदेश के सात जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है। निर्देशों में कहा गया है कि मनरेगा योजना के निर्धारित प्राविधानों के अनुरुप होने की स्थिति तक ग्राम पंचायतों में स्थित चारागाहों में बाड़ लगवाकर गोचर भूमि विकसित अथवा पशु आश्रय बनवाये जा सकते हैं।
प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव की ओर से महोबा, बांदा, चित्रकूट, ललितपुर, जालौन, झांसी एवं हमीरपुर के जिलाधिकारियों को प्रेषित शासनादेश में कहा गया है कि ग्रमीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की मार्ग-निर्देशिका-2013 के अनुबंध-36 के अनुसार मनरेगा एवं डेयरी तथा पशुपालन विभाग के मध्य कनवर्जेन्स के अंतर्गत भूमि विकास, चारागाह एवं घेराबंदी को मनरेगा के तहत अनुमन्य कार्यों की श्रेणी में रखा गया है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के राजपत्र -2014 में मनरेगा अधिनियम-2005 की अनुसूची-1 में विहित वर्गों के लिए तथा बिंदू-5 में पशुधन संवर्धन के लिए अवसंरचना का निर्माण जैसे-पशु आश्रय चारा खिलाने का स्थान आदि को अनुमन्य कार्य श्रेणी में सम्मिलित किया गया है।
शासनादेश में यह भी कहा गया है कि चूंकि मनरेगा योजना अधिनियम आधारित है इसलिए कार्य की मांग के आधार पर निर्मित ग्राम/क्षेत्र/जिला पंचायत स्तर से अनुमोदित व ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत श्रम बजट के सापेक्ष उपलब्ध वित्तीय संसाधनों का उपयोग योजना के तहत निर्धारित मानकों के अनुरुप किए जाने का प्राविधान है। अतः मनरेगा योजना के निर्धारित प्राविधानों के अनुरुप होने की स्थिति तक ग्राम पंचायतों में स्थित चारागाहों में बाड़ लगवाकर गोचर भूमि विकसित अथवा पशु आश्रय बनाए जा सकते हैं।
प्रमुख सचिव ने चारागाह की भूमि को गोचर क्षेत्र में विकसित करने के लिए इन 07 जनपदों के जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है।

Comments (0)

पिछड़ा वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना में संशोधन

Posted on 11 December 2017 by admin

लखनऊ 11 दिसम्बर , 2017

प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा पिछड़े वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना के तहत वित्तीय वर्ष के अंतिम माह अर्थात मार्च महीने में होने वाली शादी के सम्बन्ध में उसी वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक आनलाइन प्राप्त शादी अनुदान के आवेदनों पर विचार कर पात्र पाये गये आवेदकों को आगामी वित्तीय वर्ष में 31 मई तक लाभान्वित किया जायेगा और स्वीकृत अनुदान की धनराशि आगामी वित्तीय वर्ष के बजट से ही आहरित की जायेगी।
इस संबंध में जारी शासनादेश में कहा गया है कि पूर्व में प्रचलित व्यवस्था में आंशिक संशोधन करते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि मार्च माह में विवाह करने वाली पुत्रियाँ योजना के लाभ से वंचित न रहने पायें। पूर्व व्यवस्था में मार्च में प्राप्त होने वाले आवेदन के प्रकरणों में आवेदक अनुदान लाभ से वंचित रह जाते थे।

Comments (0)

राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु 4749.251 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

Posted on 11 December 2017 by admin

लखनऊ 11 दिसम्बर, 2017

.राज्य सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एन.आर.डी.डब्ल्यू.पी.) के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्राप्त केन्द्रांश के सापेक्ष मैचिंग केन्द्रांश के शार्टफाल की प्रतिपूर्ति वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्राविधानित धनराशि में से 4749.251 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति कतिपय शर्तों के अधीन प्रदान की है।
राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को आवश्यक निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। इस धनराशि को अधिशासी निदेशक राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा कोषागार से आहरित कर भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रोग्राम फण्ड/सपोर्ट फण्ड में जमा की जायेगी एवं आवश्यकतानुसार कार्यदायी संस्थाओं को अवमुक्त की जायेगी।

Comments (0)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लखनऊ मंडल के एक हजार हस्तशिल्पियों को दिया जाएगा 10 लाख रुपये तक का लोन- रणवीर प्रसाद

Posted on 11 December 2017 by admin

लखनऊः 11 दिसम्बर, 2017
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन लखनऊ मंडल के एक हजार हस्तशिल्पियों को दिया जाएगा। इसके लिए 8 से 15 दिसम्बर तक हुसैनाबाद, कश्मीरी मोहल्ला, मुफ्तीगंज, चिनहट, ठाकुरगंज, डालीगंज, महोना, मडियाव में जनजागृति शिविरों का संचालन किया जा रहा है। आगामी 24 जनवरी को होने वाले मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम में एक हजार हस्तशिल्पियों को लाभांवित किया जाएगा।
यह जानकारी श्री रणवीर प्रसाद, आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग एवं प्रोत्साहन ने दी है। उन्होंने बताया कि हस्तशिल्पियों के प्रोत्साहन हेतु हस्तशिल्प सप्ताह के अन्तर्गत यहां कैसरबाग स्थित जिला उद्योग केन्द्र के एक्पो मार्ट में आयोजित हस्तशिल्प मेला लोगों को काफी पसंद आ रहा है। बोन कार्विंग और जर्मन सिल्वर ज्वैलरी ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रहीं हैं। इस अवसर पर असली हस्तशिल्प की कलाकृतियां कैसे पहचाने यह भी जानकारी हस्तशिल्पियों द्वारा दी गयी।
उपायुक्त श्री सर्वेश्वर शुक्ला ने बताया कि मेले में बोन कार्विंग के मशहूर कारीगर श्री सल्लाउद्दीन सिद्दीकी इयर रिंगस, पेन्डेन्ट, रिंग, माला, फूलदान, फूल और अन्य सजावटी सामान लाए हैं। उन्होंने बताया कि हाथी दांत और ऊंट की हड्डियों से की जाने वाली कलाकृतियांे की जगह अब भैंस की हड्डियों से ही इसे तैयार किया जा रहा है। प्लास्टिक युग में हर हस्तशिल्प की नकल उतार ली गई है। ऐसे में असली बोनकार्विंग का वर्क मुश्किल से पकड़ में आता है। फाइवर के समान की नक्काशी मशीन से बनी एक सी लगती है, उसमें हाथ के काम की अनगढ़ता का सौन्दर्य नहीं होता। ज्यादा दिन तक इस्तेमाल करने पर प्लास्टिक की कलाकृति पीली पड़ जाती है, लेकिन बोन में ऐसा कुछ भी स्थायी बदलाव नहीं होता है।
श्री शुक्ला ने बताया कि बोन के स्टॉल पर 10 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की ज्वैलरी और क्राफ्ट का सामान पसंद किया जा रहा है। उन्होंने जर्मन सिल्वर ज्वैलरी के बारे में बताया कि इसमें 60 प्रतिशत ताँबा, 20 प्रतिशत निकल और 20 प्रतिशत जस्ता होता है। इसे 19वीं शताब्दी में जर्मनी में विकसित किया गया। इसलिए इसे जर्मन सिल्वर कहा जाने लागा। मेले में जर्मन सिल्वर के इयर रिंगस, पेंडेन्टस, बिछिया, पायल 50 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक उपलब्ध है।
उपायुक्त ने बताया कि हस्त शिल्प सप्ताह के अवसर पर हस्तशिल्प प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें लखनऊ ही नहीं आस-पास के क्षेत्रों से भी हर उम्र के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में गत 9 दिसम्बर को चिकनकारी और चटापटी का आयोजन किया गया। आज 11 दिसम्बर को बोन कार्विंग और आर्टिफिशियल ज्वैलरी, 12 दिसम्बर को ब्लॉक प्रिंट, बाटिक और टाई एंड डाई, 13 दिसम्बर को टेराकोटा और मुकैश वर्क, 14 दिसम्बर को जरी जरदोजी की प्रतियोगिताएं होंगी। अंतिम दिन 15 दिसम्बर को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

Comments (0)

विश्वस्तरीय सड़कों के निर्माण से खुलेंगे यूपी की समृद्धि के कपाट- मनीष शुक्ला

Posted on 11 December 2017 by admin

लखनऊ 11 दिसम्बर 2017, उत्तर प्रदेश हर दिन विकास के नए आयाम गढ़ रहा हैं। किसी भी देश के विकास का पैमाना उसकी सड़कें होती हैं। विकास हाईवे और एक्सप्रेसवे से ही आता है। उक्त उदगार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने पार्टी मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए व्यक्त किये । वह बीते शनिवार को लखनऊ में आयोजित सड़क कांफ्रेंस पर चर्चा कर रहे थे।
केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को धन्यवाद देते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की हर जिला मुख्यालय की सड़क 7 मीटर की होगी। गांवों को भी शहरों की तरह सडके मिलेगी। आने वाले समय में यूपी का हर रोड विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप होगा । यूपी की सडकें विकास का नर्वस सिस्टम बनेंगी।
श्री शुक्ल ने कहा कि राज्यमार्गों को दो लेन बनाने के साथ ही उनकी पटरियां भी बनाई जाएगी। हो सकता कि इसमें समय लगे पर आने वाले समय में सड़कों पर गड्ढे नहीं मिलेंगे। नीदरलैंड्स से आने वाली मशीनें भारत में बनाई जायेंगी जिससे स्थानीय उद्योंगो को बढावा मिलेगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। अब नई तकनीक के आने से कम से कम 20 वर्ष चलने वाली सड़कों का निर्माण होगा । न केवल इस तकनीक से सडकों की गुणवत्ता बढ़ेगी बल्कि लागत भी कम होगी । आनेवाले दिनों में प्रदेश में रोड एम्बुलेंस के इस्तेमाल की योजना भी है।
उन्होने पूर्वाचल के प्रति सरकार की प्राथमिकता पर जोर देते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सरकार की प्रमुख योजनाओं में है। इसका विस्तार करते हुए इसे बनारस, इलाहाबाद और गोरखपुर को जोड़ते हुए पटना तक जोड़ने की योजना है। दोनों प्रदेशों में एनडीए की सरकार होने से विभागीय तालमेल बेहतर होगा।
श्री शुक्ल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री की अपील को पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी बताते हुए उद्यमियों, उत्तर प्रदेश की जनता और स्वयंसेवी संगठनों से अपील है कि वह गंगा किनारे स्वप्रेरणा से सौंदर्यीकरण करवाएं, वृक्षारोपण कराएं जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे

Comments (0)

समाजवादी पार्टी व्यापारियों की हित चिंतक है

Posted on 10 December 2017 by admin

dsc_1706समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जो भाजपा सरकार बनी है उसने अपने 9 महीने के कार्यकाल में जनहित का कोई काम नहीं किया है। उसने प्रदेश में विकास की गति रोकने के साथ किसानों और व्यापारियों का उत्पीड़न किया है। इस सरकार की कोई दिशा भी तय नहीं है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार वोट से बनी है उसी से हटेगी। समाजवादी पार्टी व्यापारियों की हित चिंतक है। उसकी ताकत और वोट मिलने पर भाजपा सŸाा से बेदखल होगी और समाजवादी पार्टी किसान और व्यापारी की खुशहाली लाने का काम करेगी।
श्री अखिलेश यादव आज पार्टी कार्यालय, लखनऊ में उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन के सम्मेलन में, जिसकी अध्यक्षता सांसद श्री नरेश अग्रवाल ने की, बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधन कर रहे थे। इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव ने भी सम्बोधित किया। dsc_1947
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम आप जो बदलाव चाहते हैं वह सन् 2019 में दिखाई पड़ जाएगा। गुजरात में अभी चुनाव में जनता ने भाजपा पर टैक्स लगाया है। उत्तर प्रदेश में भी व्यापारी क्षुब्ध है। वह भाजपा को सबक सिखाएगा। व्यापारी अब भाजपा की ओर नहीं समाजवादी पार्टी के साथ रहेगा।
श्री यादव ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। नोटबंदी से कालाधन वापस आने और भ्रष्टाचार मिटाने का वादा खोखला निकला। जीएसटी ने व्यापार जगत को संकट में डाल दिया है। व्यापारी परेशान हैं इंस्पेक्टरराज फिर कायम हो गया है। व्यापारी सबसे ज्यादा असुरक्षित है। मथुरा, सीतापुर, वाराणसी, और गाजियाबाद में व्यापारियों की लूट और हत्या की घटनाओं का आज तक खुलासा नहीं हुआ है।
पूर्व मुख्यमंत्री जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसान और व्यापारी की जोड़ी को बिगड़ने नहीं देगी। एक के साथ दूसरा भी खुशहाल होता है। खुशहाल व्यापारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। भाजपा ने इसे तोड़ने का काम किया हैं। समाजवादी पार्टी ने इसीलिए नगरीय निकाय चुनावों में कई व्यापारियों को टिकट दिया। व्यापारियों पर भाजपा के साथ होने का ठप्पा अब हटना चाहिए।
श्री अखिलेश यादव ने कहा समाजवादी सरकार में कई बड़े काम हुए थे। यूपी 100 डायल से पुलिस कहीं भी घटना स्थल पर 15-20 मिनट में पहुंचती। इससे व्यापारियों को सुरक्षा मिलती। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से जहां आवागमन में सुविधा हुई हैं, समय की बचत हुई है वहीं इससे किसान और व्यापारी भी लाभान्वित होंगे। इस एक्सप्रेस-वे को गाजीपुर-बलिया से भी जोड़ने का इरादा था किन्तु भाजपा ने तो अच्छे कामों पर रोक लगाने में ही अपनी ताकत लगाई है।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव जी ने कहा कि भाजपा राज में जितने जनविरोधी कानून बने हैं उनसे सर्वाधिक प्रभावित व्यापारी वर्ग हुआ है। असलमें भाजपा की नीयत यहां के व्यापारी को पनपने नहीं देने की हैं। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि किसान तो खेती से गुजारा कर लेगा परन्तु व्यापारी का व्यापार नहीं रहा तो कई पीढ़ियों तक वह नहीं पनप पाएगा। इसलिए व्यापारी समाज मन बना ले कि व्यापार पर डाका डालनेवाली भाजपा सरकार को 2019 में हटाना है। उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया करना हैं।
प्रोफेसर साहब ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से परेशान होकर 25 हजार छोटे-बड़े व्यापारी विदेश चले गए हैं। रियल इस्टेट कारोबार ठप्प है। भाजपा सरकार मेक इन इण्डिया का षोर मचाती है लेकिन दवा की सरकारी खरीद के लिए अमेरिकी संस्था का प्रमाणपत्र लगाने की शर्त लगाती हैं। जीएसटी ने व्यापारियों को परेशान करके रख दिया है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेश अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी समाज को खुलकर समाजवादी पार्टी का समर्थन करना चाहिए। भाजपा की व्यापारी विरोधी नीतियों का जवाब इसकी सरकार को सŸाा से बेदखल करके देना होगा।
इस अवसर पर व्यापारियों ने एकस्वर में संकल्प लिया कि वे भाजपा को सबक सिखाएंगे और समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे और श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में अगली सरकार बनाएंगे।
सम्मेलन में सर्वश्री संजय सेठ, राजेन्द्र चैधरी, नितिन अग्रवाल, एस.के. गर्ग, एसआरएस यादव, मनोज पाण्डेय, राकेश प्रताप सिंह, सुभाष पासी, बृजेश शुक्ल, आनन्द अग्रवाल, सतीश गोयल, जगदीश अग्रहरि, पुष्पेन्द्र अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Comments (0)

मुलायम सिंह ने किया अखिलेश यादव की चुनावी मशक्कत का नतीजा घोषित- डाॅ0 मनोज मिश्र

Posted on 10 December 2017 by admin

लखनऊ 10 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने सपा संरक्षक के बयान को रेखांकित करते हुए अखिलेश की गुजरात पयर्टन यात्रा को बेमतलब की मशक्त करार दिया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने कहा कि अब जबकि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने खुद ही स्वीकार कर लिया है कि सपा गुजरात में पांचों सीटें हारेगी अब ऐसे में सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की गुजरात कवायद पर चुनाव नतीजे से पहले ही परिणाम घोषित हो गया है। उत्तर प्रदेश में दो युवराज दोस्ती के तराने लेकर सड़कों पर निकले थे, गुजरात में तीन निकले है।
प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी की दोस्ती के तराने उत्तर प्रदेश की फिजा में खूब गूंजे थे। चुनाव परिणाम घोषित होते ही दोनों युवराजों की दोस्ती को ऐसा पलीता लगा कि गुजरात में गए अखिलेश को राहुल गांधी ने प्रचार में साथ रखने के काबिल भी नहीं समझा। राहुल को गुजरात में नए यार क्या मिले कि पुरानी यारी ही भूल गए। आनन-फानन में पांच प्रत्याशी घोषित करके गुजरात पर्यटन का आनन्द उठाकर अखिलेश यादव घर लौट आए है।
डाॅ मिश्र ने कहा कि अखिलेश यादव ने गुजरात में पांच प्रत्याशी घोषित करते हुए कहा कि वह गुजरात में सपा को छोटे पौधे के रूप में रोपित करके जा रहे है जो आगे बडा वृक्ष बनेगा। उनके पिता जी ने चुनावी नतीजे आने से पहले ही अखिलेश जी के रोपित पौधे को सूखा और निर्जीव बता कर उखाड़ दिया और एक पिता ने अपने नाकाबिल पुत्र को यह समझा दिया कि उत्तर प्रदेश में सपा की फसल बंजर कर गुजरात में पौधे लगाने के लिए जाना निरा मूढता है। गुजरात में पांच प्रत्याशी उतारने में इतने मशगूल न हो कि उत्तर प्रदेश में बचे 5 सांसद भी 2019 में साफ हो जाए और पौधा तथा पेड़ समूल उखड़ जाए।

Comments (0)

विधानमण्डल दल की बैठक 13 दिसम्बर

Posted on 10 December 2017 by admin

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के विधानमण्डल दल की बैठक 13 दिसम्बर 2017 को अपरान्ह् 03ः00 बजे समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग, लखनऊ पर आहूत की गई है। इसमें विधानसभा तथा विधान परिषद के सभी माननीय सदस्य भाग लेंगे।
विधानमण्डल दल की बैठक की अध्यक्षता समाजवादी विधानमण्डल दल के नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव करेंगे।
बैठक में विधानसभा में दल के नेता श्री रामगोविन्द चौधरी तथा विधान परिषद में दल के नेता श्री अहमद हसन भी इसमें शामिल होंगे।
इस बैठक में 14 दिसम्बर 2017 से प्रारम्भ होने वाले विधानमण्डल दल की बैठक के लिए दल की रणनीति पर विचार होगा। समाजवादी पार्टी इस संक्षिप्त सत्र में अपना जोरदार विरोध सŸाादल भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ दर्ज कराएगा।

Comments (0)

पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, इटावा निष्कासित

Posted on 10 December 2017 by admin

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की अनुमति से पार्टी विरोधी कार्यों में लिप्त होने तथा अनुशासनहीन आचरण के लिए फिरोजाबाद के पूर्व विधायक श्री अजीम भाई और पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, इटावा श्री राजीव यादव को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की स्वीकृति से जनपद कन्नौज जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री मजहारूलहक उर्फ मुन्ना दरोगा और जनपद लखीमपुर जिला कार्यकारिणी की अध्यक्ष श्री अनुराग पटेल सहित उनके विधानसभा क्षेत्रों की कार्यकारिणी, जिला प्रकोष्ठों की कार्यकारिणी उनके अध्यक्षों सहित तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here
-->









 Type in