लखनऊ -11 दिसम्बर 2017, जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा अध्यक्षता में काकोरी शहीद दिवस की 90वीं वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी शहीद स्मृति युवा मेला के आयोजन तैयारियों सम्बन्धी बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने ने बताया कि 19 दिसम्बर 2017 को प्रातः 9-15 बजे से काकोरी शहीद स्मारक बाजनगर हरदोई रोड लखनऊ में श्रद्धांजलि समारोह, देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रर्दशनी एवं काकोरी शहीद स्मृति पर मेला का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने कहा कि 19 दिसम्बर 2017 को काकोरी शहीदो के बलिदान की 90वीं वर्षगांठ मनायी जायेगी। उन्होने कहा कि 19 दिसम्बर को स्वाधीनता संग्राम मे लखनऊ के निकट घटित इतिहास प्रसिद्ध काकोरी केस के अन्तर्गत हंसते-हंसते फाॅसी का फंदा चूमकर अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रान्ति वीर पं0 राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खां वारसी, राजेन्द्र नाथ लाहिडी एवं ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान के 90 वर्ष पूरे हो रहे है।
जिलाधिकारी आगामी 19 दिसम्बर 2017 को भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने शहीद स्मारक की साफ-सफाई व रंग रोगन, प्रकाश व्यवस्था, चूने का छिडकाव, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, लाईट व्यवस्था, स्वास्थ्य मेला परीक्षण, राजकीय अभिलेखागार द्वारा प्रदर्शनी, पयर्टन/विकास विभाग प्रदर्शनी, परिवहन व्यवस्था, शान्ति व्यवस्था सहित आदि सभी व्यवस्थाओ को सही ढंग से सुनिश्चित कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने आयोजन स्थल पर पेयजल हेतु जल संस्थान द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पानी के भरे टैंकर की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा है कि कार्यक्रम आयोजन होने से पूर्व सभी तैयारी समय से पूर्ण की जाये किसी प्रकार की ढिलाई नही की जाये।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्थानीय विद्यालयों से सम्पर्क कर छात्र-छात्राओं के माध्यम से आयोजित कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये है। उन्होने कहाकि स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये किये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा सुविधा हेतु चिकित्सकों की टीम दवाईयों एवं चिकित्सीय उपकरणों सहित उपस्थित रहने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा है।
जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यक्रम की रूपरेखा अथवा एक चार्ट पूर्व में ही तैयार कर लिया जाये, जिससे विद्यालयों/सांस्कृतिक विभाग को पता लग सके कि उनकी बारी किस कार्यक्रम के बाद है, फलस्वरूप समय की बचत हो सके एवं निर्धारित समय में कार्यक्रम पूर्ण होने के साथ साथ कार्यक्रम तारतम्य बना रहे। उन्होने शहीद स्मारक की पुताई एवं स्मारक के अन्दर एवं बाहर व्यापक सफाई, चूने का छिडकाव, आयोजन स्थल की सफाई, एप्रोच रोड की सफाई, स्मारक पर बिजली की झालरों की सजावट एवं आयोजन स्थल पर समुचित प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है। उप जिलाधिकारी सदर सुश्री नेहा जैन को शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा।
समिति के सदस्य श्री उदय खत्री ने बताया कि 17 दिसम्बर 2017 को काकोरी शहीद स्मारक पर वीर रस कवि सम्मेलन एवं कौमी मुशायरा का भी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री श्रीप्रकाश गुप्ता सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।