Archive | December, 2017

डा0 दिनेश शर्मा ने सौभाग्य योजना के तहत प्यारेपुर गांव में फ्री विद्युत कनेक्शन का किया शुभारम्भ

Posted on 17 December 2017 by admin

लखनऊ: दिनांक 17 दिसम्बर, 2017

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा ने आज यहां प्यारेपुर गांव में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-सौभाग्य के तहत 20 लोगो को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन का प्रमाणपत्र प्रदान किया। प्रमाण पत्र पाने वालों मे सर्वश्री श्रीकान्त विश्वकर्मा, कल्लू, चमन, शफीक एवं प्रकाश आदि शामिल थे।dupty-cm-shri-dinesh-sharma-1
इस मौके पर डा0 शर्मा ने कहा कि सौभाग्य योजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसमे देश के ग्रमीण क्षेत्रो मे सभी अवशेष अविद्युतीकृत घरों मे विद्युत संयोजन दिये का प्राविधान है। इसमें गरीबों के लिए पूर्णतया निःशुल्क विद्युत संयोजन की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा अन्य लोगों के लिए 50 रुपये की 10 मासिक किश्त पर विद्युत कनेक्शन दिये जाने का प्राविधान किया गया है। इस योजना का लाभ देने के लिए गाँव-गाँव शिविर भी लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 18 अक्तूबर, 2018 तक देश के हर घर को कनेक्शन दिये जाने की योजना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांवो के विकास के लिए सतत् प्रयासरत है। हर गांव में बिजली, नाली, खण्डजा, सडक एवं शौचालय बनाने की योजना है।
कार्यक्रम मे मुख्य अभियंता श्री अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता श्री रवि कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता श्री अनिल कुमार, उप खण्ड अधिकारी श्री विकास दीप, अवर अभियंता श्री नरेन्द्र मौर्य व गांव के प्रधान श्री संजय कुमार उपस्थित थे ।

Comments (0)

भाजपा सरकार में जनता के धन की बरबादी नही होने पाऐगी - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 17 December 2017 by admin

वाराणसी/लखनऊ 17 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी ने आज कहा कि भाजपा सरकार में जनता के धन की वरवादी नहीं होने पायेगी। भाजपा अध्ययक्ष ने आशापुर रेलवे क्रासिंग के पास झुनझुनवाला फैक्ट्री के सामने वाराणसी-गाजीपुर के जर्जर हो चुके भाग के लिए सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
डाॅ0 पाण्डेय ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की साथ ही साथ पुर्वांचल में केन्द्रीय योजनाओं की क्रमबद्ध जानकारी देते हुए रिंग रोड फेस 2, फुलवरिया फोरलेन, सीएसआर से बन रही सड़के, विद्युत आपूर्ति के लिए किये जा रहे प्रयास, नया जिसमें वरूणा नदी पर दनियाल पुर में नये पुल एवं अन्य कार्यो की जानकारी दी।साथ ही एनएचएआइ के अधिकारियों को हिदायत देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि गुणवत्ता से किसी कीमत पर समझौता नहीं होना चाहिए।मेरा स्वभाव सरकार के धन के दुरूपयोग को रोकने के लिए जग जाहिर हो चुका है और आप लोगों को यह बताने में कोई हर्ज नहीं हैं कि अभी हाल ही में सीएसआर की बनी सड़कों को मानक के विपरीत निर्माण करने के कारण जेसीबी लगाकर उखाड़ने का काम हमारे कार्यकर्ताओं ने कर दिखाया था इसलिए आप सबके सामने जनता के बीच में यह बताने में में मुझे कोई संकोच नहीं हैं। डॉ0 पाण्डेय जी ने मरम्मत की यह योजना गुणवत्ता की दृष्टि से अगले बीस पच्चीस वर्ष तक कोई हिला नहीं सकता ऐसा विश्वास एनएचआई के अधिकारियों द्वारा हमें दिया गया है।
डाॅ0 पाण्डेय कहा कि टूटी सड़क के मरम्मत के लिए 2 करोड़ रुपए अवमुक्त हो चुके हैं।किमी 8.150 8.600 तक कुल 450 मीटर में सीमेन्ट कांक्रीट से सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन कार्य के साथ ही दोनो तरफ जल निकासी के लिए नाली का भी निर्माण तीन महीने के निर्धारित समय के भीतर कराया जाना है। उन्होंने कहा कि इस र्निमाण कार्य के पूरे होने के पश्चात् लम्बे अरसे से चली आ रही समस्या से यहां के लोंगो को निजात मिलेगी। उन्हांेन कहा कि केन्द्र की मोदी जी तथा प्रदेश की योगी जी की सरकारों का उद्देश्य आम जन के लिए सुविधा उपलब्ध कराना।

Comments (0)

विपक्षी दलों ने अपनी कार्यशैली न बदली तो जनता उनके मंसूबों पर पूरी तरह झाडू फेर देगी। - डाॅ0 मनोज मिश्र

Posted on 17 December 2017 by admin

लखनऊ 17 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकायों में बदइंतजामी के लिए अखिलेश सरकार और उनके भरोसेमंद नगर विकास मंत्री आजम खां को जिम्मेदार ठहराया। प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने कहा कि जनता ने राजनीतिक कूड़ा साफ कर दिया है। अब भी विपक्षियों ने अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव नहीं किया तो जनता उनके मंसूबों पर पूरी तरह से झांडू फेर देगी।
प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने पत्रकारों द्वारा सपा मुखिया के बयान पर किए प्रश्न का जबाब देते हुए कहा कि विगत पांच सालों में सपा सरकार ने भाजपा के मेयरों को परेशान करने एवं पद से हटाने का षडयंत्र ही रचा। तत्कालीन नगर विकास मंत्री आजम खान ने नगरीय निकायों को धन उगाही का अड्डा बना दिया था और विकास कार्यो के नाम जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा था। जिस भ्रष्टाचार की गंगोत्री से आजम खां सहित पूरी सपा सीची जा रही थी। विगम 15 वर्षो में नगरीय निकाय के मूलभूत ढांचे की परिकल्पना तक नहीं की गई। भाजपा की सरकार बनने के साथ ही नगरों की स्वच्छ हरित पेयजल आपूर्ति, विद्युतापूर्ति, फुटपाथ, ट्राफिक सहित समस्त विश्वस्तरीय सुविधाओं का ब्लू प्रिंट तैयार हो चुका है जो आगामी दिनों में धरातल पर दिखेगा।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सपा सुप्रीमों जनता का मर्म समझ नहीं पा रहे है। सपा की गुण्डई, अराजकता, तुष्टिकरण, नौकरियों में धांधली, विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार और सत्ता के दबाव में असहाय कानून व्यवस्था के विरोध में भाजपा को प्रचण्ड जनादेश मिला। सपा-बसपा तब भी अपनी नीतियों में बदलाव नहीं कर सकी और जनता ने चंद महीनों बाद ही निकाय चुनाव में फिर एकबार राजनीतिक कचरे को साफ कर दिया। गुण्डा, माफिया, अराजकता, तुष्टिरण की खातिर सामाजिक अन्याय यही राजनीतिक कूड़ा है और इसी पर झाडू फेरने का निश्चिय जनता ने कर लिया है।

Comments (0)

भाजपा राज में लड़कियों और महिलाओं का सड़कों पर चलना दूभर -राजेन्द्र चौधरी

Posted on 17 December 2017 by admin

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था को सुधारना भाजपा सरकार के वश में नहीं रह गया है। अपराधियों को जेल या प्रदेश से बाहर भेज देने के बड़े -बड़े दावों के बावजूद हालात यह है कि दिन दहाड़े अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं और वारदातें करके बिना रोक टोक निकल जाते हैं। अभी कल ही वीआईपी क्षेत्र हजरतगंज में पूर्व भाजपा विधायक के बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गई और हमलावर फरार हो गए। चोरी, अपहरण और लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी चिंताजनक है।
दरअसल 9 महीने के भाजपा शासन में प्रशासनिक तंत्र भी स्वतंत्र रूप से काम करने में असहाय साबित हो रहा हैं। आए दिन भाजपा के विधायक और सांसद अपनी मनमर्जी की कार्यवाही के लिए जिले के अधिकारियों पर दबाव डालते नज़र आते हैं। उनकी दबंगई को प्रोत्साहन मिलने से राज्य में शांन्ति व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। मुख्यमंत्री जी और डीजीपी के निर्देश और आदेश हवाई साबित हो रहे हैं।
भाजपा राज में लड़कियों और महिलाओं का सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। अधिकारी अपमानित और पीटे जा रहे हैं। व्यापारी लूटे जा रहे या उनसे रंगदारी वसूली जा रही है। थानों पर भाजपा नेता अपनी चलाते है। अधिकारी हतोत्साहित हैं और घुटन महसूस करते है। गरीब और कमजोर को कोई पूूछनेवाला नहीं है। भाजपा सरकार के पास एक ही काम है समाजवादी सरकार के कामों की जांच कराते रहना या बदले की भावना से विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित करना।
अपराध नियंत्रण के लिए श्री अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में यूपी 100 डायल की शानदार व्यवस्था की थी। पुलिस गश्त के लिए गाड़ियों और बाइकों की व्यवस्था की गई थी। महिलाओं को छेड़खानी से बचाने के लिए 1090 वूमने पावर लाइन बनी थी। भाजपा सरकार ने इन सभी को निष्क्रिय बना दिया। भाजपा सिर्फ अपनी विघटनकारी नीतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। जनता की भलाई का एक भी काम वह अब तक नहीं कर पाई है। हाॅ, जनहित में समाजवादी सरकार ने जो योजनाएं लागू की थीं उन्हें बंद करने में उसने तनिक भी देर नहीं की है। भाजपा को विकास से चिढ़ है और प्रदेश को आगे ले जाने का उसका कोई विजन नहीं है।

Comments (0)

मनोज खरे को मिलेगा राज्य स्तरीय सम्मान

Posted on 16 December 2017 by admin

img-20171215-wa0007लखनऊ बुन्देलखण्ड विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्निहोत्री के निवास पर परिषद की बैठक में बांदा जनपद के निवासी मध्य प्रदेश जनसम्पर्क संचालनालय के वरिष्ठ संयुक्त संचालक मध्यप्रदेश राज्य शासन की आमुख मासिक पत्रिका “ मध्यप्रदेश संदेश “ के संपादक श्री मनोज खरे को देश में अपनी तरह के एक मात्र संस्थान “ माधव राव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय , भोपाल ने पत्रकारिता और साहित्य में सुदीर्घ योगदान और उत्कृष्ट संपादन के लिए वर्ष 2017 के स्व. श्रीसंतोष कुमार शुक्ल राज्य स्तरीय सम्मान देने का निर्णय लिये जाने के समाचार पर हर्ष व्यक्त किया गया ।
श्री खरे को यह सम्मान संस्थान द्वारा जनवरी 2018 में आयोजित एक गरिमामय समारोह में दिया जायेगा ।
उल्लेखनीय है कि श्री मनोज खरे को गत वर्ष ही पहले गणेशशंकर विधा्यर्थी जनसम्पर्क से सम्मानित किया गया था ।बुन्देलखण्ड के प्रतिभाशाली व्यक्तित्व श्री मनोज खरे को शुभकामना दी गई ।बैठक में महामंत्री कुंवर अजय सिंह, आर सी. खंगार,कैलाश जैन आदि ने भी शुभकामनाये दी ।

Comments (0)

मोदी और योगी सरकार जनता के लिए कल्याण के कार्य कर रही है - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 16 December 2017 by admin

चन्दौली/लखनऊ 16 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने चन्दौली जनपद में रेल उपरिगामी सेतु का शिलान्यास किया। डा0 पाण्डेय ने कहा कि मोदी जी तथा प्रदेश की योगी सरकार के नेतृत्व में केन्द्र व राज्य सरकार जनता के कल्याण के कार्यो में जुटी हुई है। सरकार किसान, नौजवान, महिला तथा उद्यमियों के सशक्तीकरण के कार्यक्रम को तेजी से क्रियान्वित कर रही है। पूर्व मध्य रेलवे चंदौली मझवार मार्ग के रेलवे समपार सख्या 76 पर दो लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिसे स्थानीय लोगों को आवागमन की कठिनाईयां दूर होगी।img-20171216-wa0033
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि माननीय मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से विकास कर रहा है जिस दिन मैं सांसद बना उसी दिन पत्रकारों ने पूछा रेलवे ब्रिज कब बनेगा उसी समय मैंने कहा इसको एक साल मे चला देंगे लेकिन पूर्ववर्ती सरकार के असहयोग से कुछ लेट हुआ लेकिन जब भाजपा की सरकार बनी है वायदा पूरा करके आज शुभारंभ कर रहे है।
डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा जब मैंने चंदौली आया तो जनता ने कहा आप विकास पुरूष है लेकिन आज सुकून मिल रहा है जिस दिन यह ब्रिज तैयार हो जाएगा उस दिन और सुकून मिलेगा और जब भाजपा की सरकार बनती देश और प्रदेश मे विकास तेजी से होता है और जनपद मे जल्द ही कई परियोजना का शुरूआत किया जाएगा और जनपद मे कई ब्रिज स्ववीकृत हुआ है। उन्होंने कहा कि गंजखवाजा मे भी ब्रिज का निर्माण होगा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने हमारे ऊपर विश्वास किया है इस नाते हम जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। जब से योगी की सरकार बनी है हर क्षेत्र में प्रदेश का विकास हो रहा है। विकास का जो स्वरूप चंदौली जिला में होगा उसे पूरा किया जाएगा।

Comments (0)

निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सफल संचालन हेतु बैठक 18 को

Posted on 16 December 2017 by admin

लखनऊ-16 दिसम्बर 2017, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलराज शर्मा ने बताया कि अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2018 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सफल संचालन के सन्दर्भ में 18 दिसम्बर 2017 को अपरान्ह 12-30 बजे कलेक्टेªेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि बैठक में सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री से प्रतिभाग करने हेतु सूचना प्रेषित की जा चुकी है।

Comments (0)

पेंशन दिवस का आयोजन 17 दिसम्बर को

Posted on 16 December 2017 by admin

लखनऊ-16 दिसम्बर 2017, मुख्य कोषाधिकारी आदर्श कोषागार कलेक्टेªेट श्री संजय सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रति वर्ष 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस मनाये जाने का निर्णय लिया गया है।
मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं के जनपद स्तर पर निराकरण एवं सुनवाई हेतु जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा की अध्यक्षता में 17 दिसम्बर 2017 (रविवार) को अपरान्ह 12-00 बजे वित्तीय प्रबन्ध प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान 24/3-4 इन्दिरानगर लखनऊ के आडीटोरियम के सभाकक्ष में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया है। उन्होने पेंशनर दिवस के आयोजन में प्रतिभाग करने हेतु सभी पेंशनर एसोसिएशन एवं कार्यालयाध्यक्षों से अपील की है कि 17 दिसम्बर 2017 को निर्धारित समय पर उपस्थित होकर यथा सम्भव अपनी अपनी समस्याओं का समाधान कराना सुनिश्चित करें।

Comments (0)

शस्त्र लाइसेन्स पर एनडीएएल/यूआईएन नम्बर अंकित करायें

Posted on 16 December 2017 by admin

लखनऊ-16 दिसम्बर 2017, जिलाधिकारी श्री कौशलराज शर्मा ने जनपद लखनऊ से 01 अप्रैल 2016 के पूर्व निर्गत समस्त शस्त्र लाईसेन्सेसधारियों से कहा है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार की एनडींएल वेबसाइट पुनः शुरू हो गयी है।
जिलाधिकारी ने लाइसेन्सधारियों से कहा कि अपने शस्त्र लाइसेन्स परएनडीएएल/यूआईएन नम्बर पूर्व में अंकित नहीं कराया है वह अपना मूल लाईसेन्स पर यूआईएन नम्बर अंकित कराने हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला मजिस्टेªेट लखनऊ के कार्यालय कक्ष संख्या-38 ( शस्त्र अनुभाग) में मूल लाईसेन्स की छायाप्रति आधार कार्ड की छायाप्रति एवं मोबाईल नम्बर सहित उपस्थित होकर अपने शस्त्र लाईसेन्स पर यूआईएन नम्बर अंकित कराना सुनिश्चित करें अन्यथा 01 अप्रैल 2018 से शस्त्र लाइसेन्स स्वतः अवैध हो जायेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं लाईसेन्सी की होगी।

Comments (0)

मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सम्पन्न

Posted on 16 December 2017 by admin

लखनऊ-16 दिसम्बर 2017, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि युवा कल्याण विभाग जनपद लखनऊ द्वारा विभागीय कार्यक्रमों/योजनाओं के संचालन योजनान्तर्गत एक दिवसीय मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन युवा कल्याण निदेशालय पुरानी जेल रोड लखनऊ में विभिन्न विधाओं में किया गया।
उन्होने बताया कि लोकगीत (फोक सांग) में जनपद सीतापुर की टीम, एंकांकी (वन-एक्ट प्ले) मे लखनऊ, क्लासिक वोकल (हिन्दुस्तानी) में अक्षत अवस्थी लखीमपुर-खीरी,तबला वादन में प्रणव सुलक्ष्य लखीमपुर-खीरी, मृदंगम में आदित्य मिश्रा लखनऊ, मणिपुरी नृत्य में तान्या कश्यप लखनऊ, भरतनाट्यम नृत्य में प्रेक्षा गुप्ता लखनऊ, कथक नृत्य में अंकिता सिंह लखनऊ तथा एक्सटेम्पोर (एलोक्यूशन) में टी महाश्वेता रायना लखनऊ का चयन किया गया।
उन्ळोने बताया कि मण्डल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन श्री राजीव द्विवेदी सहायक निदेशक-सह-समादेष्टा, युवा कल्याण प्रादेश्कि विकास दल मुख्यालय द्वारा राज्य स्तर हेतु चयनित उक्त टीमों/कलाकारो को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन युवा कल्याण निदेशालय में 27 से 30 दिसम्बर 2017 तक प्रस्तावित है। जिसमे उक्त विजयी टीमे /कलाकार प्रतिभाग किया जायेगा।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here
-->









 Type in