Archive | December 16th, 2010

मानसिक तथा शारीरिक रूप से कमजोर तथा मूक बधिर बच्चों के व्यक्तित्व विकास को समर्पित

Posted on 16 December 2010 by admin

प्रेस विज्ञप्ति :    16.12.2010
अन्तर्राष्ट्रीय इनरस्केप-2010 में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश की छात्र टीमों का आगमन प्रारम्भ
`अन्तर्राष्ट्रीय इनरस्केप-2010´ का भव्य उद्घाटन सी.एम.एस. में 18 दिसम्बर को

innerscape-1सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शैक्षिक महोत्सव `अन्तर्राष्ट्रीय इनरस्केप-2010´ का भव्य उद्घाटन 18 दिसम्बर को सायं 4.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हो रहा है। इस अवसर पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति फडीZनो इनासियो रेबेलो मुख्य अतिथि होंगे तथापि देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु लखनऊ के मेयर डा. दिनेश शर्मा एवं हिन्दुस्तान टाइम्स की वरिष्ठ स्थानीय संपादक सुश्री सुनीता ऐरन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. महानगर के तत्वावधान में 18 से 20 दिसम्बर तक आयोजित यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव मानसिक तथा शारीरिक रूप से कमजोर तथा मूक बधिर बच्चों के व्यक्तित्व विकास को समर्पित है जिसके माध्यम से देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र अपनी योग्यता का प्रदर्शन व विकास करेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि `अन्तर्राष्ट्रीय इनरस्केप-2010´ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश की छात्र टीमों का लखनऊ आगमन प्रारम्भ हो गया है। इस अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन में श्रीलंका, आस्ट्रेलिया, ओमान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों के स्कूलों/संस्थाओं से लगभग 250 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसी सन्दर्भ में आज पुणे, महाराष्ट्र से पधारे सावली एसोसिएशन के छात्रों के लखनऊ में भव्य स्वागत हुआ तथापि होली क्रॉस कान्वेन्ट स्पेशल स्कूल, मुम्बई, मेन्टेड, कोलकाता, विकलांग केन्द्र (उमंग स्पेशल स्कूल), की छात्र टीमें भी आज लखनऊ पधार रही हैं। इसके अलावा देश-विदेश की कई अन्य प्रतिभागी टीमें भी आज देर रात व कल प्रात: लखनऊ पधारेंगी। श्री शर्मा ने बताया कि शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर बच्चों में भी प्रतिभा की कहीं कोई नहीं होती है और उनमें भी आगे बढ़ने का अदम्य साहस व उत्साह होता है। इसी उद्देश्य के लिए इनरस्केप के अन्तर्गत सीनियर व जूनियर वर्गों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी जिनमें मोिल्डंग, पेटिंग, डिवेट, कम्प्यूटर स्किल्स, पजल्स व सांस्कृतिक प्रतिभा प्रदर्शन प्रमुख हैं। सभी प्रतियोगिताएं सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न होंगी।

श्री शर्मा ने बताया कि मानसिक तथा शारीरिक रूप से कमजोर बच्चों का यह महोत्सव हमारी प्रचलित शिक्षा पद्धति को एक नया आयाम देने जा रहा है जिसके माध्यम से सामान्य बच्चों के साथ ही इन बच्चों के भी सर्वांगीण विकास का सन्देश दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इक्कीसवीं सदी में भी हमारे समाज में विकलांग या दृष्टिहीन या मन्दबुद्धि बालक/बालिकाओं की प्रतिभा को निखारना व मान्यता देना आसान नहीं है, इस सन्दर्भ में सी.एम.एस. महानगर का यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव मानसिक व शारीरिक रूप से कमजोर तथा मूक बधिर बच्चों के प्रतिभा प्रदर्शन का अभूतपूर्व अवसर साबित होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Students teams keep on arriving from India and abroad to partake in ‘International Innerscape-2010′, an event to develop the personality of differently abled and dumb and deaf children

Posted on 16 December 2010 by admin

Magnificent opening of ‘International Innerscape-2010′ on 18 December in CMS

innerscape-1A three-day educative festival ‘International Innerscape-2010′ being convened by City Montessori School, Mahanagar is going to be opened on 18 December at 4.00 pm at the CMS Kanpur Road auditorium. Hon’ble Chief Justice of Allahabad High Court, Mr Justice Ferdino Inacio Rebello will be the Chief Guest on the occasion and the Mayor of Lucknow, Dr Dinesh Sharma and Senior Resident Editor of Hindustan Times, Ms Sunita Aron would grace the ceremony as Special Guest of Honour for boosting up the morale of participants came from India and abroad. This information was given by the Chief Public Relations Officer of CMS, Mr Hari Om Sharma. Mr Sharma informed that CMS Mahanagar has convened this international event from 18 to 20 December for the personality development of differently abled and dumb and deaf children by providing ample opportunity to such children from India and abroad to display their skill and develop personality.

Mr Sharma informed that the students teams have started reaching Lucknow from abroad and various states of India to participate in ‘International Innerscape-2010′. Approximately 250 participants from various schools / institutions belonging to Sri Lanka, Australia, Oman and India are testing their calibres in this international event. The teams that are reaching Lucknow today include Holy Cross Convent Special School, Mumbai; Mentaid, Kolkata; Viklang Kendra (Umang School), Allahabad and the team of Savali Association, Pune, Maharashtra was given a warm reception on reaching here. Several other teams from India and abroad will be reaching late night today and tomorrow morning. Mr Sharma said that these children have immense potential and skills and they want to move ahead courageously with full enthusiasm. With this view several junior and senior category competitions viz moulding, painting, debate, computer skills, puzzles and cultural items will be held during Innerscape. All the events will be held at CMS Kanpur Road auditorium.

Mr Sharma said that this event for mentally and physically challenged children will definitely give a new dimension to our popular teaching methodology, through which a message will be propagated to promote the personality of these children also besides normal children. Even in 21st century it is a marathon task to chisel and recognize the talents of disabled, visually challenged or the children suffering from down syndrome, yet CMS Mahanagar took up this challenge which will prove to be a tremendous opportunity for mentally and physically challenged and dumb and deaf children during this international event.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सैफई (इटावा) महोत्सव का ‘ाुभारम्भ

Posted on 16 December 2010 by admin

2 स्व0 रणवीर सिंहं की स्मृति में आयोजित सैफई (इटावा) महोत्सव का ‘ाुभारम्भ आज समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व रक्षामन्त्री श्री मुलायम सिंह यादव की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि प्रो0 राम गोपाल यादव द्वारा स्व0 रणवीर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।  इस अवसर पर नेता विरोधी दल     श्री शिवपाल सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, महोत्सव समिति के अध्यक्ष/सांसद श्री धर्मेन्द्र यादव सहित वरिश्ठ समाजवादी पार्टी नेता सर्वश्री अशोक बाजपेयी, राम आसरे कुशवाहा, अंिम्बका चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, एस0आर0एस0यादव, राम आसरे विश्वकर्मा, के अतिरिक्त पूर्व मुख्य सचिव ए0पी0 सिंह उपस्थित थे।

बड़ी संख्या में विधायकों, सांसदों, स्कूली छात्र-छात्राओं और हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में विशाल पण्डाल में समारोह की रंगारंग ‘ाुरूआत सन्त विवेकानन्द पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा बैडंबाजों की धुन पर स्वागत गीत और चौधरी चरण सिंह डिग्री कालेज की छात्राओं की सरस्वती वन्दना से हुआ।

dsc_4651सैफई महोत्सव का प्रारम्भ सन् 1995 में स्व0 रणवीर सिंह ने किया था। 2002 में उनकी मृत्यु के बाद से उनकी स्मृति में प्रतिवशZ इसका आयोजन हो रहा हैं। यह एक पखवारा तक चलता है। इस वशZ 16 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर 29 दिसम्बर,2010 तक यह महोत्सव चलेगा।

अपने उद्घाटन भाशण में प्रो0 राम गोपाल यादव, राश्ट्रीय महासचिव/सांसद ने कहा कि ग्रामीण परिवेश की संस्कृति को विलुप्त होने से बचाने और पिश्चमी सभयता के दुश्प्रभावों से बचने के लिए इस तरह के आयोजन सार्थक सिद्ध होगें।

प्रो0 यादव ने भ्रश्टाचार की चर्चा में कहा कि सांसद में इस मुद्दे को सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी के नेता श्री मुलायम सिंह यादव ने उठाया था।  ऐसा प्रचार किया जा रहा है कि इस मसले पर संसद की कार्यवाही स्थगित होने से डेढ़ सौ करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। यह उचित नहीं है क्योंकि केन्द्र राज्य की सरकार ने लाखों करोड़ों का घोटाला किया है। केन्द्र सरकार में एक लाख 76 हजार का 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला और  एक लाख करोड़ का कामनवेल्थ गेम्स घोटाला हुआ है। इसी तरह आदशZ सोसायटी घोटाला भी एक लाख करोड़ का हुआ है।

dsc_4731उन्होने कहा कि राज्य सरकार का भ्रश्टाचार कल्पनातीत है। यह सरकार दिल्ली सेभी ज्यादा भ्रश्ट है। भ्रश्टाचार के रोज नए-नए तरीके खोजकर सरकार भ्रश्टाचार की गति तेज करने में लगी है। यह जन विरोधी है। इतना नहीं, राज्य सरकार ने लोकतान्त्रिक संस्थाओं को कमजोर किया है। पंचायत चुनावों में बेइंहतहा धांधली की गई। राज्य की जनता आक्रोशित है और बदलाव को आतुर है।

प्रो0 यादव ने कहा कि अब तो हद है कि बसपा के मन्त्री सार्वजनिक तौर पर काम के बदले पैसा मांगते हैं। दिल्ली और राज्य सरकारें दिशाहीन है। ये राश्ट्र की गरिमा नश्ट कर रही हैं। उन्होने कहा संस्कृति और अिस्मता बरकरार रहेगी तो भ्रश्टाचार पर नकेल कसी रहेगी। ग्रामीण अंचलों के ऐसे आयोजन से मनोबल दृढ़ होता है। व्यक्ति गलत रास्ते पर चलने से बचता है।

उद्घाटन के बाद महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें एसएस मेमोरियल स्कूल सैफई और मदन मोहन मालवीय विद्यालय के बच्चों ने बन्दे मातरम् गीत प्रस्तुत किया। सेंट थामस स्कूल इटावा और मैनपुरी के छात्र छात्राओं ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। अन्त में बृज के कलाकारों ने होली गीत मयूर नृत्य के साथ प्रस्तुत किया।

समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमन्त्री श्री मुलायम सिंह यादव ने सभी आगन्तुको से कुशलक्षेम पूछी और उन्हें भोजन के लिए आमन्त्रित किया। पूरा वातावरण महोत्सव के उत्साह और रंग से सराबोर था। महोत्सव स्थल पर स्टाल भी लगे है। स्कूली बच्चों से लेकर ग्रामीण किसानों तक की भीड़ इस महोत्सव में उमड़ पड़ी है। लोग बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभा रहे हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश से लगभग 700 कार्यकर्ताओं की सूची प्रदेश कांग्रेस द्वारा तैयार की जा रही है

Posted on 16 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के सहवरित (कोआप्टेट) सदस्यों की कोई सूची अभी जारी नहीं की गई है। इसके बारे में निर्णय कांग्रेस पार्टी के दिल्ली में हो रहे महाधिवेशन के बाद लिया जायेगा।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि महाधिवेशन के लिए विशेष आमन्त्रित किए जाने वाले कार्यकर्ताओें की एक सूची को लेकर यह धारणा बन रही थी कि यह सहवरित सदस्यों की सूची है जो मूलत: गलत है। कंाग्रेस महाधिवेशन के लिए प्रदेश से लगभग 700 कार्यकर्ताओं की सूची प्रदेश कांग्रेस द्वारा तैयार की जा रही है। जिन्हें इस महाधिवेशन में विशेष आमन्त्रित के तौर पर प्रवेश दिया जायेगा।

श्री श्रीवास्तव ने आगे कहा कि एक समाचार-पत्र में आज पी0सी0सी0 डेलीगेट्स की श्रेणी एवं लिंग को लेकर समाचार प्रकाशित किया गया है। वास्तव में यह कम्प्यूटर की गलती के कारण हुआ है। इस बारे में प्रदेश रिटनिZंग अधिकारी के कार्यालय को सूचित कर दिया गया है, इसे शीघ्र ही ठीक कर लिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

501 दीप जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted on 16 December 2010 by admin

स्वधीनता संग्राम सेनानी, यशस्वी साहित्यकार एवं लब्ध प्रतिश्ठ पत्रकार पद्मश्री वचनेश त्रिपाठी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आज नगर के साहित्यकार, समाजसेवी एवं प्रबुद्ध जनों ने आज शहीद स्मारक मार्ग स्थित पं0 वचनेश त्रिपाठी स्मृति वाटिका में 501 दीप जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धार्पण समारोह में वक्ताओं ने श्री त्रिपाठी स्वाधीनता संग्राम में भूमिका, साहित्य सृजन एवं हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी दीघZकालीन योगदान की चर्चा की। पद्मश्री वचनेश स्मृति संस्थान के सचिव एस0के0 गोपाल ने कहा कि पण्डित जी की स्मृति में एक वृद्धाश्रम, अनाथालय एवं आगामी माघ कृश्ण त्रयोदशी (30 जनवरी 2011) को पं0 वचनेश जी की 97 वीं जयन्ती पर साहित्य, समाजसेवी, िशक्षा, राजनीति, चिकित्सा जगत की विभूतियों का सम्मान का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी `दीपंकर´, उपाध्यक्ष रामनारायण पर्यटक, पवनपुत्र बादल, पूर्व महापौर डा0 एस0सी0राय, पूर्व महापौर डा0 दाऊजी गुप्त, विधायक सुरश श्रीवास्वत सतीश चन्द्र राय, देवेश द्विवेदी, रंगनाथ मिश्र `सत्य´, बाबा रविकान्त खरे, डा0 शैलेन्द्र शुक्ल, पार्थो सेन, अंशुल त्रिपाठी, सुधा गोयल, कौस्तुभ कुमार, अखिलेश त्रिवेदी, विजय प्रसाद त्रिपाठी, आशीश कुमार, राजकुमार, हरनाम सिंह, सर्वेश गुप्ता, कृश्णकान्त, राजनीश दीक्षित, श्रीप्रकाश मिश्रा, एम0के0 धर, नगर निगम के अधिकारीगण सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 राज्य कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा अब तक निर्धारित

Posted on 16 December 2010 by admin

लक्ष्य के सापेक्ष 35 प्रताित धान य किया गया

उत्तर प्रदो के निर्वाचन, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट-माप मंत्री श्री रामहेत भारती ने बताया है कि उ0प्र0 कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा वित्तीय र्वा 2008-09 में 6-66 करोड़ रुपये का व्यापार किया गया था जबकि इस र्वा 2010-11 में 10-58 करोड़ रुपये का व्यापार किया गया। विगत दो र्वााें के दौरान उ0प्र0 कर्मचारी कल्याण निगम के मुनाफे में आाातीत सुधार परिलक्षित हुआ है।

श्री भारती ने आज बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मासिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 राज्य कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा 15-12-2010 तक 50 हजार टन लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 37 प्रताित धान य किया गया है जो अन्य य एजेंसियों की तुलना में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि निर्धारित धान य के लक्ष्य को समय से प्राप्त कर लिया जायेगा। श्री भारती ने कहा कि उपभोक्ता फोरम के निर्मित 32 भवनों में 09 भवनों का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। निर्माण कार्य को तत्काल गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए पूर्ण कराया जाय।

उन्होंनेे कहा कि विधिक बांट-माप विभाग द्वारा माह नवम्बर में एल-पी-जी- सिलेण्डर में घटतौली के लिए चलाये गये अभियान में 1372 निरीक्षण करके 154 मामले पकड़े गये। इसी प्रकार बुलियन व्यापारियों के तौल उपकरणों की जांच में 2041 निरीक्षण करके 376 मामले पकड़े गये। उन्होंने बताया कि 845 धान य केन्द्रों का निरीक्षण करके अनमितता के 41 मामले पकड़े गये।

समीक्षा बैठक में वाेाि सचिव श्री डी0के0गुप्ता व श्री चन्द्रप्रकाा ने बांट-माप मंत्रीं को आवस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये निर्देााें का अनुपालन समय से सुनिचित कराया जायेगा। बैठक में अधाािसी निदोक श्री रामदीन के अतिरिक्त सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मांगो को लेकर दूर संचार कर्मचारियों ने धरना

Posted on 16 December 2010 by admin

मांगो को लेकर यूनियन ने दूर संचार भवन माल रोड में धरना किया। जिसमें जिला काेााध्यक्ष काम- मीरा ाुक्ला के पति के असामयिक निधन पर ााेक प्रकट किया एंव दो मिनट का मौन कर दिवंगत आत्मा की ाांन्ति की प्रार्थना की गयी।सभा को संबोधित करते हुये जे- सी एम लीडर सुाील ाुक्ला ने कहा कि कुछ संघो ने दुप्रचार किया था कि प्रोन्नति नीति से किसी कर्मचारी के लाभ नही ही परन्तु जहां लागू हो गयी है वहां कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन में पांच हजार तक की बढोत्तरी हुयी हैं । प्राासन जान बूझ कर लागू करने मे विलम्ब कर रहा है। जो नाकाबिले बर्दात है। जिला सचिव डा डी एन त्रिपाठी ने कहा कि ाीघ्र प्रमाेान न किये गये तो 23 दिसम्बर 10 को भूख हड़ताल की जायेगी। सभा को सबांधित करने वालों में काम एच एल मौर्य छेदी लाल रवीन्द्र दीनानाथ राय जे-पी श्रीवास्तव के एस बाजपेयी एस- डी यादव छोटेलाल वर्मा रमाकान्त त्रिवेदी महिला मौर्य की नेता सुाीला गौतम गीता सिंह आदि उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष के-एस चौहान ने की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पाण्डे गुट ने भूमाफियों के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया

Posted on 16 December 2010 by admin

उ-प्र- माध्यमिक ाक्षक संघ के प्रदो कार्यवाहक अध्यक्ष श्री हरिचन्द्र दीक्षित ने बताया है कि कानपुर नगर के जे- के ए-म के इण्टर कालेज डी-ए-वी- इंंटर कालेज महात्मा गांधी गोपी नाथ हा- से स्कूल महात्मांगाधी इण्टर कालेज जी-पी- जी हा- से स्कूल सहित एक दर्जन विद्यालय माध्यमिक विद्यालयों के भूमि व भवन पर कब्जा करके या तों पब्लिक स्कूल खोल रहे है अथवा गेस्ट हाउ बनवा रहे है। और उद्योग का स्वरूप् प्रदान कर रहे है। इनका कार्य गुजारियों के कारण विद्यालयों के अस्तित्व पर संकट आ गया है। इन्ही पर रोकथाम हेतु संगठन ने 5 सितम्बर 2009 को ाक्षक दिवस के अवसर पर धरना प्रर्दान आयोजित किया था। जिला विद्यालय निरीक्षक की प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण संगठन आज पुन: धरना दे रहा है। और जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज रहा है। धरने में जे-के- एम के इण्टर कालेज कमला नगर डी-ए-वी इंटर कालेज महात्मा गांधी गोपनी नाथ हा- से स्कूल महात्मा गांधी इंटर कालेज जे-पी-जी हा- से स्कूल के बहुतायत ाक्षक उपस्थित थे ं संगठन द्वारा प्राासन से मांगकी गयी हैं कि विद्यालयों की सम्पत्तियां तथा भूमि भवन को सुरक्षित रखने की प्रभावी कार्यवाही की जाये। अनिल मिश्रा रमापति सिंह जे- एम- सिंह सीआर गोंड नरेन्द्र सिंह सुरेन्द्र पाण्डेय मीरा पाण्डेय, राधेयाम , ांााक बाजपेयी राको सिंह आदि ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

व्यापारी वर्ग की गम्भीर समस्याओं को लेकर प्रर्दान

Posted on 16 December 2010 by admin

बहुजन समाजपार्टी की मुखिया मायावती के नेतृत्व वाली प्रदो सरकार की व्यापार व व्यापारी विरोधी नीतियों के कारण प्रदो भर में व्यापारी बरी तरह त्रस्त है। प्रदो में व्यापारियों के साथ लूट हत्या अपहरण की घटनाओं में भारी वृद्वि हो रही है। स्वंय डी-जी-पी कार्यालय के अनुसार 1 जनवरी2010 से नवम्बर तक अपराधों में रिकार्ड 25 प्रताित की वृद्वि हुयी है। इसमें 3123 हत्या 1025 बलात्कार 50 अपहरण 1672 लूट व डकैती की गम्भीर घटनांये दर्ज हुयी है। वास्तविक घटनायें और अधिक है। प्रदो सरकार बडे पूजींपतियों को लाभ पहुंचाने हेतु छोटे व मझौले दुकानदारों का ााेाण कर रही है। सरकारी माीनरी में भ्रटाचार चरम पर है। प्रदो के विकास प्राधिकरण विनाा प्राधिकरण बन गये है। विभिन्न सरकारी नोटिस भेजकर व्यापारियों से मोटी रकम वसूली जा रही है। जमीनों पर निर्धारित स्टाम्प ाुल्क जमा करने के बावजूद नोटिसे भेजकर भारी रिवत मांगी जा रही है। सरकारी आवासीय योजनाओं के आने के पूर्व निर्धारित क्षेत्र मेंं सरकारी अधिकारियों द्वारा सस्ती जमीनें खरीदकर ंचे दामों पर जमीने बेचकर भारी भ्रटाचार किया जारहा है जो गम्भीर जांच का वािय है। प्रदो में हर चौराहा पुलिस प्राासन का लूट का केन्द्र बन गया है। वाणिज्यकर विभाग में बड़ी संख्या में बनाये गये सचलदल व्यापारियों का भारी आर्थिक ााेाण कर रहे है। फार्म 38 जारी करने पर निर्धारित 50 रू के स्टाम्प पर 100 रू वसूले जा रहे है। माीन निर्माण पर अन्य राज्यों के 4 प्रताित वाणिज्यकर के स्थान पर प्रदो में 13-5 प्रताित कर लगा दिया गया है। जिससे यह उद्योग पूरी तरह प्रभावित है और भी अनेकों वस्तुओं की अपेक्षा कई गुना अधिक वाणिज्यकर लगा हुआ है। परिणामस्वरूप में सरकार को राजस्व की भारी हानि होरही है। पजींकृत व्यापारी से छोटी सी मानवीय भूल पर 40 प्रताित तक कर जमा करा लेने की धौंस देकर मोटी रिवत वसूली जा रही है। महामहिम उपरोक्त परिस्थितियों को दृटिगत रखकर इस ज्ञापन के माध्यम से भाजपा व्यापार प्रकोठ आपसे मांग करता है। कि अविलम्ब इस जनविरोधी मायावती सरकार को बरखास्त कर केन्द्र से प्रदो में राटपति ाासन लागू करने की सिफाराि करें ताकि जनता वाेािकर व्यापारियों को इस अत्याचारी व भ्रट ाासन से मुक्ति मिल सके। पप्पी पाण्डेय सीबू गुप्ता रमाांकर अग्रहरि मुको सत्य प्रकाा जायसवाल राजो जायसवाल आदि ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

विजय दिवस ऐतिहासिक दिवस है

Posted on 16 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एअर माशZल अशोक गोयल (से.नि.) ने कहा आज एक ऐसा दिन जब दुनिया के नक्शे में भारत ने एक सशक्त देश की पृश्ठभूमि को स्थापित किया। अधिकांश लोग शायद ही जानते हों, कि क्या है आज मनाया जाने वाला विजय दिवस और इतने गर्व से क्यों मनाया जाता हैर्षोर्षो यह वह ऐतिहासिक दिवस है जिसने तानाशाही को पठखनी देने के लिये मानवता की शक्ति को उजागर कर मानवीय अधिकारों के लिये कमर कसी।
वास्तव में विजय दिवस को रूपरेखा तो तभी तैयार हो गई थी जब अगस्त 1971 में श्रीमती इिन्दरा गॉधी ने रूस से रक्षा सम्बन्धी सन्धि कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया परिणाम स्वरूप अमेरिका अपनी सातवीं फ्लीट को बंगाल की खाड़ी में लाने के उपरान्त भी उनका इस्तेमाल न कर पाया। माननीय श्रीमती इिन्दरा गॉधी का एक ऐसा बुद्धिमत्ता वालासाहसिक कदम था जिससे दुनिया स्तब्ध रह गई।

पकिस्तान में यहियाखान सैनिक शासक के तानाशाही काल में जनता ने त्राहि त्राहि कर ली। मानवता के विरोध में मुजीबुर्रहमान की अगुवाई वाली पार्टी ने बहुमत प्राप्त कर तानाशाही की जड़ों का हिला डाला। लेकिन मुजीबुर्रहमान के राश्ट्रपति पद पर आसीन होने और आने वाले समय में तानाशाही के मिटने की आशंका ने यहियाखान जैसे तानाशाह को कंपकपा दिया। यह उसके बर्दाशत के बाहर था। पर जनता की जागरूकता ने हार नहीं मानी, परिणाम पाकिस्तान के विभाजन से बंग्लादेश के रूप में दुनिया के नक्शे में एक देश जुड़ा। जिसे यहियाखान बर्दाशत न कर सका और उसने मानवता की सारी हदें पार कर बंग्लादेश पर क्रूर सैनिक कार्यवाही करके न केवल मुजीबुर्रहमान को मौत के घाट उतारा वरन् निरीह जनता के साथ ऐसे अमानुशिक कृत्य किये जिसे सोचकर भी हृदय चीतकार कर उठे। यह तथ्य दुनिया के सामने आया और बांग्लादेश की जनता ने साहस का परिचय देते हुये टक्कर देने के लिये मुक्तिवाहिनी सेना की स्थापना की पर वह इतनी सशक्त नही न्थी।

तभी भारत की तत्काल प्रधानमन्त्री दुगाZरूपी श्रीमती इिन्दरा गांधी के नेतृत्व के लौहनारी स्वरूप ने मानवता के पक्ष मेें जो सहयोग व साहसपूर्ण कार्य किया उसने दुनिया की आंखे फटी की फटी रह गई। विश्व के अतिहास में पाकिस्तान के तानाशाही शासन के अतिरिक्त किसी भी देश ने धूल ही नहीं बल्कि गन्दी कीचड़ चाटी और सन जमीन पर रखकर जीवनदान की भीख मांगते हुये 93000 सेनिको ने समर्पण कर दिया। यह महान व्यक्ति की धनी तत्कालीन प्रधानमन्त्री श्रीमती इिन्दरा गांधी के ममत्व और मानवता की ही मिसाल थी कि ऐसे क्रूर उदण्डियों को भी भारत में पीओडब्ल्यू के रूप मेंे लगभग एक वशZ तक रखकर उनसे न केवल मानवता का व्यवहार किया वरन् उन्हें जीवन की सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराकर भारत की संस्कृति व सहनशीलता का भी आभास कराया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in