मांगो को लेकर यूनियन ने दूर संचार भवन माल रोड में धरना किया। जिसमें जिला काेााध्यक्ष काम- मीरा ाुक्ला के पति के असामयिक निधन पर ााेक प्रकट किया एंव दो मिनट का मौन कर दिवंगत आत्मा की ाांन्ति की प्रार्थना की गयी।सभा को संबोधित करते हुये जे- सी एम लीडर सुाील ाुक्ला ने कहा कि कुछ संघो ने दुप्रचार किया था कि प्रोन्नति नीति से किसी कर्मचारी के लाभ नही ही परन्तु जहां लागू हो गयी है वहां कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन में पांच हजार तक की बढोत्तरी हुयी हैं । प्राासन जान बूझ कर लागू करने मे विलम्ब कर रहा है। जो नाकाबिले बर्दात है। जिला सचिव डा डी एन त्रिपाठी ने कहा कि ाीघ्र प्रमाेान न किये गये तो 23 दिसम्बर 10 को भूख हड़ताल की जायेगी। सभा को सबांधित करने वालों में काम एच एल मौर्य छेदी लाल रवीन्द्र दीनानाथ राय जे-पी श्रीवास्तव के एस बाजपेयी एस- डी यादव छोटेलाल वर्मा रमाकान्त त्रिवेदी महिला मौर्य की नेता सुाीला गौतम गीता सिंह आदि उपस्थित रहे। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष के-एस चौहान ने की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com