स्वधीनता संग्राम सेनानी, यशस्वी साहित्यकार एवं लब्ध प्रतिश्ठ पत्रकार पद्मश्री वचनेश त्रिपाठी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आज नगर के साहित्यकार, समाजसेवी एवं प्रबुद्ध जनों ने आज शहीद स्मारक मार्ग स्थित पं0 वचनेश त्रिपाठी स्मृति वाटिका में 501 दीप जलाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धार्पण समारोह में वक्ताओं ने श्री त्रिपाठी स्वाधीनता संग्राम में भूमिका, साहित्य सृजन एवं हिन्दी पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी दीघZकालीन योगदान की चर्चा की। पद्मश्री वचनेश स्मृति संस्थान के सचिव एस0के0 गोपाल ने कहा कि पण्डित जी की स्मृति में एक वृद्धाश्रम, अनाथालय एवं आगामी माघ कृश्ण त्रयोदशी (30 जनवरी 2011) को पं0 वचनेश जी की 97 वीं जयन्ती पर साहित्य, समाजसेवी, िशक्षा, राजनीति, चिकित्सा जगत की विभूतियों का सम्मान का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी `दीपंकर´, उपाध्यक्ष रामनारायण पर्यटक, पवनपुत्र बादल, पूर्व महापौर डा0 एस0सी0राय, पूर्व महापौर डा0 दाऊजी गुप्त, विधायक सुरश श्रीवास्वत सतीश चन्द्र राय, देवेश द्विवेदी, रंगनाथ मिश्र `सत्य´, बाबा रविकान्त खरे, डा0 शैलेन्द्र शुक्ल, पार्थो सेन, अंशुल त्रिपाठी, सुधा गोयल, कौस्तुभ कुमार, अखिलेश त्रिवेदी, विजय प्रसाद त्रिपाठी, आशीश कुमार, राजकुमार, हरनाम सिंह, सर्वेश गुप्ता, कृश्णकान्त, राजनीश दीक्षित, श्रीप्रकाश मिश्रा, एम0के0 धर, नगर निगम के अधिकारीगण सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com