उ-प्र- माध्यमिक ाक्षक संघ के प्रदो कार्यवाहक अध्यक्ष श्री हरिचन्द्र दीक्षित ने बताया है कि कानपुर नगर के जे- के ए-म के इण्टर कालेज डी-ए-वी- इंंटर कालेज महात्मा गांधी गोपी नाथ हा- से स्कूल महात्मांगाधी इण्टर कालेज जी-पी- जी हा- से स्कूल सहित एक दर्जन विद्यालय माध्यमिक विद्यालयों के भूमि व भवन पर कब्जा करके या तों पब्लिक स्कूल खोल रहे है अथवा गेस्ट हाउ बनवा रहे है। और उद्योग का स्वरूप् प्रदान कर रहे है। इनका कार्य गुजारियों के कारण विद्यालयों के अस्तित्व पर संकट आ गया है। इन्ही पर रोकथाम हेतु संगठन ने 5 सितम्बर 2009 को ाक्षक दिवस के अवसर पर धरना प्रर्दान आयोजित किया था। जिला विद्यालय निरीक्षक की प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण संगठन आज पुन: धरना दे रहा है। और जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज रहा है। धरने में जे-के- एम के इण्टर कालेज कमला नगर डी-ए-वी इंटर कालेज महात्मा गांधी गोपनी नाथ हा- से स्कूल महात्मा गांधी इंटर कालेज जे-पी-जी हा- से स्कूल के बहुतायत ाक्षक उपस्थित थे ं संगठन द्वारा प्राासन से मांगकी गयी हैं कि विद्यालयों की सम्पत्तियां तथा भूमि भवन को सुरक्षित रखने की प्रभावी कार्यवाही की जाये। अनिल मिश्रा रमापति सिंह जे- एम- सिंह सीआर गोंड नरेन्द्र सिंह सुरेन्द्र पाण्डेय मीरा पाण्डेय, राधेयाम , ांााक बाजपेयी राको सिंह आदि ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com